WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » डिजिटल इंडिया » EPIC Number क्या है वोटर आईडी एपिक नंबर कैसे पता करें

EPIC Number क्या है वोटर आईडी एपिक नंबर कैसे पता करें

About EPIC Number in Hindi- क्या आपको पता है एपिक नंबर क्या होता है। अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना है या अपना Voter Id Download करना है। तब आपको एपिक नंबर की आश्यकता होती है।

हैप्पी किसे वोटर आईडी नंबर भी कहते हैं। और इसे मतदाता फोटो पहचान पत्र भी कह सकते हैं।

EPIC Number क्या है कैसे पता करें

जिस प्रकार किसी भी कार्ड के लिए एक नंबर होता है जैसे आधार कार्ड के लिए Aadhar Number बताएं पैन कार्ड के लिए Pan Number होता है। उसी प्रकार मतदाता कार्ड यानी कि Voter Id के लिए Epic Number होता है। यदि आपका वोटर आईडी अभी तक नहीं मिला है और लिस्ट में आपका नाम है तो आज के इस जानकारी में हम आपको बताएंगे एपिक नंबर क्या होता है अब एपिक नंबर को ऑनलाइन निकालने के लिए क्या करें।

एपिक का पूरा नाम क्या है (What is Full Form of Epic)

Epic जिसे हम वोटर आईडी नंबर भी कह सकते हैं जिसका पूरा नाम Electoral photo identity card होता है। जिसका मतलब मतदाता फोटो पहचान पत्र है। जिसे हम Short में Epic कहते हैं।

एपिक नंबर क्या है (What is EPIC Number)

EPIC Number आपका Voter Id Card Number होता है जो भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया एक पहचान दस्तावेज है। जो मुख्य रूप से देश के नगर पालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में वोट डालने के दौरान भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

#1- वोटर कार्ड एपिक नंबर कैसे पता करें (How to find My voter id epic number)

1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करना है ब्राउज़र आप Chrome Or Firefox Browser ओपन कर सकते हैं। ब्राउज़र के सर्च बारे में आपको nvsp.in लिखकर सर्च करना है।

2.nvsp.in (National Voter Service Portal) यानी की राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल वेबसाइट खोल कर आपके सामने आ जाती है।

3.इस पोर्टल से आपको अपना एपिक नंबर पता करना है तो आपको Search Electoral Section दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।

Epic-number-Search-electrol-roll-in-hindi

4.अब next आपको न्यू पोर्टल ओपन होगा जिसमें विवरण द्वारा खोज/Search by Details के Section में आपको अपना कुछ डिटेल भरना होगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

  1. नाम
  2. पिता का नाम
  3. उम्र
  4. लिंग
  5. राज्य
  6. जिला
  7. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
  8. कैप्चा कोड

एक.ऊपर बताए गए सभी डिटेल को सही से भरने के बाद नीचे दाहिने साइड में खोजें बटन पर क्लिक करना है।

अब आप अपने वोटर कार्ड डिटेल और पिक नंबर पर देख सकते हैं।

#2 -एपीक नंबर कैसे जाने दूसरा तरीका।

Epic Number पता करने के लिए यह दूसरा तरीका है।

1.सबसे पहले आपको ndsp.in वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Download Electoral pdf पर जाना है।

Download-voter-id-in-hindi

2.अब आपको न्यू पेज में state कौन सा है यहां पर आपको अपना जिला सिलेक्ट कर लेना है और Go पर क्लिक कर देना

find-my-voter-epic-number-in-hindi

3. अब आप नए पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको Election portal का कुछ डिटेल्स भरना है। जैसे Assembly Select करना है उसका booth कोड नंबर के साथ बूथिंग विद्यालय का नाम सिलेक्ट कर लेना है।

4.उसके बाद केपैचा कोड इंटर करना है। Captecha code डालने के बाद View button पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने आपके वोटर कार्ड का Epic Number और पूरा वोटर आईडी निकल कर आ जाता है।

मुझे उम्मीद है कि मेरी यह लेख Epic Number क्या है कैसे पता करे आपको पसंद आ गई हो। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करना, जिससे आपके समय के बचत के साथ साथ आपको सही जानकारी भी मिल जाए और आपको कहीं और ढूंढने कि जरूरत ना पड़े।

इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ साझा करने के लिए आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको लगता है कि इस जानकारी में हमें कुछ सुधार करना चाहिए तो हमे नीचे Comment करके जरूर बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

1 thought on “EPIC Number क्या है वोटर आईडी एपिक नंबर कैसे पता करें”

Leave a Comment