Home » Uncategorized » 1 Minute Me Mobile Apps Lock Kaise Khole ?

1 Minute Me Mobile Apps Lock Kaise Khole ?

Apps lock -आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप किसी के भी स्मार्टफोन में व्हाट्सएप, फेसबुक और गैलरी के पैटर्न लॉक को सिर्फ 1 मिनट में खोल सकते हैं। आजकल लोग फोन की सिक्योरिटी को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करते, इसलिए अपने फोन में लॉक लगाकर रखते हैं। लेकिन जो ट्रिक हम आपको बताने जा रहे हैं उसआप किसी के भी फोन की चैट, फोटो आसानी से देख सकते हैं। अगर आप अपने फ़ोन का पैटर्न लॉक भूल गए हैं, तो यह ट्रिक आपके भी काम आ सकती है।

Apps lock

CM Security-Apps lock

सिक्योरिटी के लिए कई लोग CM …Security apps lock का यूज करते हैं तो कई लोग ऐप लॉक का इस्तेमाल करते हैं। यह ट्रिक हम आपको ऐप लॉक पर आजमा कर बताएंगे। यह ट्रिक सभी ऐप लॉक वाले ऐप पर काम करती है।

चलिए जान लेते है फ़ोन में लगे अप्प की squrity को कैसे खोले इसके बारे में-

1.-सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं

2- और Applicationया app section में जाये अब आपके सामने ऐप की पूरी लिस्ट खुल जाएगी। मोबाइल स्क्रीन पर खुली ऐपलिकेशन की लिस्ट में जाएं

3.-अब जो भी स्क्विर्टी यूजर अप्प को use कर रहा है और ऐप लॉक वाले ऐप को खोजें। जैसे- ऐप लॉक या CM Security जो भी ऐप हो उस पर क्लिक करें।

4.- अब आपको FORCE STOP का option मिल रहा होगा। ऐपलिकेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडों खुलेगी जिसमें आप ऐप का वर्जन, अनइंस्टॉल जैसे कई ऑप्शन दिखेंगे। उसी में आपको ‘FORCE STOP’ भी दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। अब ‘FORCE STOP’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा। आने वाले मैसेज में ‘OK’ पर क्लिक करें। Tap कर दे बस अब आपका काम हो गया है।

Like this…

अब आप किसी ऐप में जा सकते हैं। चाहे व्हाट्सऐप हो या मैसेंजर हो या फेसबुक हो या फोन की फोटो/वीडियो गैलरी हो। हालांकि इसके लिए फोन और सेटिंग्स में लॉक नहीं होना चाहिए।

इसी प्रकार से कोई भी squrity apps lock ho उसको खोल सकते है।

Share on: