WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » डिजिटल इंडियाबैंकिंग » Jio Payments Bank Open कैसे करें

Jio Payments Bank Open कैसे करें

About Jio Payments Bank हेलो फ्रेंड आज की जानकारी में मैं आपको बताऊंगा जिओ पेमेंट बैंक को ओपन कैसे करें। हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट पर। तो जैसा कि हम सभी को पता है पहले जिओ बैंक सेविंग अकाउंट ऑनलाइन आधार ओटीपी के माध्यम से Instant Account ओपन हो जाता था।

यदि आप जियो का Payment Bank Saving Account Open करना चाहते हैं तो अब जो है नया तरीका से जिओ पेमेंट बैंक का नया अकाउंट ओपन होता है और क्या है नया तरीका कैसे होगा हम आपको इस जानकारी में पूरा स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

Jio Payments Bank Saving Account Open कैसे करें

तो दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है पहले Online Jio Payments Saving Account Open हो जाता था जहां पर आधार ओटीपी के माध्यम से आप आसानी से अपने फोन में ही Account Open कर सकते थे। लेकिन दोस्तों अब जो है ऑनलाइन ओटीपी के माध्यम से Jio Payments Bank का सेविंग अकाउंट ओपन नहीं होगा अब आपको जिओ पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए जिओ पेमेंट बैंक के Outlet पर जाना होगा जिसका नाम Jio Payments Bank Smart Outlet रखा गया है।

जिओ पेमेंट बैंक का Smart Outlet बड़ी तेजी से पूरे भारत में बनाया जा रहा है या जल्द ही सभी City में Available हो जाएगा जहां से आप जियो का सेविंग बैंक अकाउंट जाकर आसानी से खुलवा सकते हैं।

जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट (Documents For Jio Payments Bank Account)

Jio Payments Bank खुलवाने के लिए आपको अपना कुछ डॉक्यूमेंट ले जाने की जरूरत होती है हम आपको बता दें कि यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है फिर भी आप जियो का पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसके लिए अब कोई Physical Documents ले जाने की जरूरत नहीं होगा बस आपको अपने आधार कार्ड नंबर याद रखना या फिर आपको अपने Aadhar Card Number को कहीं पर नोट करके ले जाना है।

हम आपको बता दें कि यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है फिर भी आप जियो का पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं । आपका Biometric Verification किया जाएगा जो कि Aadhar Card की Official Website UIDAI के माध्यम से किया जाता है। आधार की UIDAI के माध्यम से आपकी आधार से पूरा डिटेल KYC आपका आ जाता है जिस डिटेल की आधार पर आपका जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट का खुल जाता हैं।

क्या जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट केवल जिओ नंबर पर ही ओपन होगा

नहीं आप किसी भी नेटवर्क कंपनी से है जैसे एयरटेल बीएसएनल किसी भी अदर कंपनी से है तब भी आप Jio Payments Bank Saving Account Open करवा सकते हैं। आपके पास किसी भी कंपनी का सिम नंबर है उससे कोई मतलब नहीं है।

क्या जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस से ओपन होगा

जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट जो आप Jio Smart Outlet पर खुलवाएंगे उसे आप जीरो बैंक अकाउंट से करवा सकते हैं।

क्या जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट के लिए Jio Money Wallet होना जरूरी है?

नहीं ऐसा जरूरी नहीं है आपको Jio Payment Bank Account ओपन करने के लिए जियो मनी वॉलेट होना जरूरी नहीं है। पहले जब मोबाइल द्वारा जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन होता था उसमें जरूरी था मोबाइल वॉलेट का होना लेकिन जब आप Jio Smart Outlet पर जाकर अपने Jio Payments Bank में अकाउंट को Open करवाते हैं तो वहां पर Jio Money Wallet का होना जरूरी नहीं है।

क्या जिओ पेमेंट बैंक Smart Outlet पर चार्ज या फीस लगता है ?

नहीं आपको कोई भी चार्ज या फीस जिओ बैंक स्मार्ट प्वाइंट आउटलेट पर देना नहीं होगा। आप बिना को किसी पैसे दिए जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट को जिओ बैंकिंग आउटलेट पर ओपन करवा सकते हैं।

दोस्तों हम आपको फाइनली बता दें Jio Payments Bank का सेविंग अकाउंट अब आप जो बैंक के आउटलेट पर ही जाकर खुलवा सकते हैं जिसे जियो स्मार्टफोन आउटलेट नाम रखा गया है। जिओ पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन होता है जिसके साथ आप Jio Upi id लिंक करके यूज कर सकते हैं।

Jio Payment Bank Full Kyc कैसे होगा

यदि आपने पहले मोबाइल Jio Payments Bank Account ओपन किया था तो आपको उसकी Full Kyc करने की जरूरत होगी उसके लिए भी आपको Jio Smart Outlet point पर जाना होगा। जिओ बैंक स्मार्टप्वाइंट अपडेट पर जाकर आपको Physically अपने जिओ पेमेंट बैंक को Full Kyc में Convert कर लेना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment