Home » सोशल मीडिया » UPManch App क्या है इसके Features का उपयोग कैसे करें

UPManch App क्या है इसके Features का उपयोग कैसे करें

Upmanch app क्या है अपमंच दुनिया की फ्री सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन है। फेसबुक का नाम आप लोगों ने तो सुना ही होगा फेसबुक की तरह ही एप्लीकेशन है जो इंडिया मैं पहला ग्लोबली ऐप बनाया गया है। जिसमें आप आईडी बना करके फेसबुक की तरह अपने दोस्तों और फैमिली के साथ अपनी जानकारी को साझा कर सकते है।

upmanch-app-kya-hai

पिछले कुछ सालों से भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है अब ऐसी स्थिति में इंटरनेट यूजर के लिए लोगों से ऑनलाइन बातचीत करने तथा उनसे जुड़े रहने की बेहतरीन माध्यम में से एक है

Upmanch Social massaging Application जिसके द्वारा आप लोगों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट रह सकते हैं उनके साथ जानकारी को साझा कर सकते हैं। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए भारत के द्वारा भी एक ऑनलाइन मैसेजिंग ग्लोबल सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन जिसका नाम है उपमंच लॉन्च कर दिया क्या है।

Upmanch App क्या है। (What is Upmanch)

अपमान भारत की लोकप्रिय सोशल मैसेंजर नेटवर्किंग वेबसाइट है। जो अपने रजिस्टर्ड यूजर को एलाऊ करता है प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए इसमें आप फोटोस वीडियो अपलोड करके और अपने दोस्तों और फैमिली  के साथ शेयर कर सकते हैं।

केवल दोस्त और फैमिली के साथ ही नहीं इसमें आप जो भी जानकारी शेयर करेंगे उसे अब पब्लिकली शेयर कर सकते हैं उसको पूरी दुनिया देख सकती है यह साइट बिल्कुल ही फ्री होता है। यह इंडिया के द्वारा बनाया गया गोलू गली एप्लीकेशन है जिसे पूरी दुनिया इस्तेमाल कर सकती है।

Upmanch app को कब और किसने बनाया

upmanch app के खोजकर्ता है जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी। एक नवजवान Indian it professional S. Kumar के सपनों का प्लेटफार्म जो इंडियन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बनाया गया है। इन्होंने इस एप्लीकेशन को सितंबर 2019 में स्टार्ट किया था और लगभग 8 महीनों के हार्ड वर्क के बाद इंडिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनकर तैयार हुआ।

Upmanch कहा बनाया गया।

यह पंचकूला हरियाणा इंडिया में स्टार्ट हुआ था जिसके द्वारा आप ने दोस्तों फैमिली मेंबर्स के साथ कनेक्ट होकर उनके साथ सेट आइडिया शेयर फोटो शेयर वीडियो ऑडियो फाइल ईटीसी शेयर कर सकते हैं। उसके साथ साथ ऑफिस में है बिजनेस के लिए पेज बना सकते हैं और ग्रुप भी बना कर अपने लोगों के साथ स्ट्रांग्ली कम्युनिटी बना सकते 

Upmanch app कैसे चलाएं

अपमान चलाने के लिए आवश्यक चीजें

  1. दोस्तों अपमान चलाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर डिवाइस होना चाहिए और उम्मीद है कि आपके पास दोनों में से एक डिवाइस जरूर होगा।
  2. इसके साथ-साथ आपके पास इंटरनेट कनेक्शन जरूर होगा
  3. और उपमंच को चलाने के लिए आपको में एक अकाउंट होना आवश्यक है।

यदि आपको हमारे बताएंगे जानकारी में से सभी चीजें हैं तो आप अपने स्मार्टफोन या का लैपटॉप कंप्यूटर में upmanch Account को बना कर इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आप गूगल प्ले स्टोर से एप मंच को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें साइन अप करके अकाउंट बना सकते हैं।

उपमंच से अकाउंट कैसे बनाएं Create upmanch Account

Upmanch Account आपके उत्तर कैसे बना सकते हैं या फिर आप ब्राउज़र में आप मंच की Official website पर साइन अप करके बनाएं या फिर आपके पास स्मार्टफोन हो जिसमें आप अपना एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें आप साइन अप करें।

अपमान से अकाउंट बनाने के लिए आप हमारी Next जानकारी को पढ़ सकते हैं।

उपमंच के फीचर्स (Upmanch app Features)

Upmanch से में बहुत से अच्छे-अच्छे फीचर दिए गए हैं जिसके द्वारा आप उस में बहुत सी गतिविधियों को कर सकते हैं आप मन से कुछ जरूरी फीचर जिनक बारे में आपको नीचे जरूर बताने वाले हैं कृपया पूरी जानकारी को पड़े।

Find friend-Upmanch app में आप अपने फ्रेंड को सर्च करके उसके साथ जुड़कर मैसेज के द्वारा बात कर सकते हैं और उसके द्वार वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

Group– upmanch में आप ग्रुप बना सकते हैं। अपने आप ग्रुप बना कर रख नंबर के साथ जोड़कर इंटरेस्ट कर सकते हैं और ग्रुप बनाएंगे उसके विषय में बातचीत कर सकते हैं ग्रुप बना कर सकते हैं।

Pages- पेज की एड करने के लिए जिसमें आप पर एक पेज को अपने हिसाब से अपने बिजनेस के दौर पर बनाकर उसे लोगों के साथ शेयर करके उस पर लाइक बढ़ाकर जिससे सभी लोग के लाइक करके कनेक्ट होते हैं और उसमें आप जो भी अपने पेज में शेयर करेंगे वह आपके दोस्तों के साथ साझा हो जाएगा।

Timeline-उपमंच में टाइमलाइन एक ऐसा पिक्चर है जिसमें आप अपने सभी एक्टिविटी सिंपल भाषा में बोले तो आपने जो भी पोस्ट या जानकारी को अप मंच में शेयर किया है आप टाइमलइन में जाकर वह सभी आप टाइम लाइन में देख सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि टाइमलाइन पर सिर्फ आपके ही पोस्ट शो होते हैं लेकिन आपके टाइमलाइन पर आपके फ्रेंड भी जानकारी को शेयर कर सकते हैं।

Notification– नोटिफिकेशन नाम तो आपने सुना ही होगा व्हाट्सएप यूजर या कोई भी सोशल मैसेजिंग यूजर को नोटिफिकेशन के बारे में जरूर पता होगा यह उपमंच में एक फीचर मिलता है जिसमें आपके पोस्ट को लाइक किया भी कोई भी शेयरिंग कुछ भी आपके अकाउंट पर होता है तो जो जानकारी मतलब प्राप्त होती है पोपो के द्वारा उन्हें नोटिफिकेशन कहते हैं।

Newsfeed-उपमंच के होम पेज पर यहां आप जिन फ्रेंड तथा अन्य मंच मैसेज द्वारा ग्रुप से कनेक्टेड हैं उनके द्वारा की गई पोस्ट आपको न्यूजफीड में देखने को मिलती है लेकिन दोस्तों यहां पर ज्यादातर आपको अपडेटेड पोस्ट ही देखने को मिलती हैं जो हाल में मंच पर पोस्ट की गई हैं।

Tag-Tag का इस्तेमाल Upmanch App में अपने दोस्तो शामिल करने के लिए करते हैं मान लीजिए आप वही फोटो पोस्ट कर रहे हैं और अपने फ्रेंड को भी उस फोटो का एक हिसाब मानते हैं तो आप उसे टाइप कर सकते हैं और साथ ही कमेंट में भी आप उन्हें टाइप कर सकते हैं।

Like-Upmanch App का इस्तेमाल करते समय आपको किसी यूज़र की कोई फोटो वीडियो है ग्रुप में की गई कोई पोस्ट पसंद आती है तो आप उसे उसके लिए लाइक बटन दबा सकते हैं।

Upmanch Massager क्या है।

यदि आप एक Upmanch यूजर है तो आप जरूर अपने उपमंच मैसेंजर के बारे में नेट पर देखा होगा या शायद मैसेंजर से ही आप चैटिंग भी करते हैं। यह अपमान से एप्स का ही मैसेंजर एप है इसके द्वारा आप मैसेज से चैटिंग कर सकते हैं। एक खास कर चैटिंग के लिए बनाया गया है जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग वीडियो कॉलिंग वॉइस मैसेजेस वीडियो फोटोस को शेयर कर सकते हैं।

Share on:

Leave a Comment