WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » ब्लॉगर » Website Loading Speed Test Check करने के 3 टूल्स

Website Loading Speed Test Check करने के 3 टूल्स

Blog Or Website Loading Speed Check– Welcome To Hindi Help 4u क्या आपको पता है आपके Website की Speed (Loading time) कितना है। यदि नही पता है तो आज के इस जानकारी में हम आपको  की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की Speed Performance को Check कर सकते है। Web page Loading Speed Time Search Engine and User Experience के लिए बहुत Important है। अगर आपके Site की लोड टाइम अच्छा है तो गूगल आपकी पोस्ट को जल्दी Index करता है। और आपका ब्लॉग अच्छा rank करता है।

आपका भी कोई ब्लॉग और वेबसाइट है तो आपको अपने ब्लॉग की Speed को Improve करना कितना जरूरी है आपको पता ही होगा। Website की Speed कम होने से Site Rank नही करता है। जिसके कारण Blog में सफलता नही मिल पाती।

कुछ भी हो but आपके blog की Speed अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अगर आपके ब्लॉग की Speed अच्छी नही होगी तो Search Engine (Google, Bing and Yahoo) और आपके Website पर आने वाले Visitor भी आपकी Website पर Visit नही करेंगे, Visitor भी उसी Website को Open करना पसंद करता है जो Click करने पर Without Loading Open हो जाये। नही तो वो किसी दूसरी Site पर Visit कर लेता है। और आपकी Website की Rank धीरे धीरे कम होने लगती है।

Hindi help 4u की Next जानकारी में हम आपको बताएंगे कि वेबसाइट की Speed कम क्यों होती है और Website Blog Page Loading Speed को कैसे बढ़ाएं। फिलहाल इस जानकारी में आप वेबसाइट स्पीड Test के बारे में जानेंगे।

Websites Blog Loading speed Test करने की 3 Tools

नीचे में आपको 3 ऐसे Web Page Testing Tools के बारे में बताऊंगा जो आपकी Website Page, Post की Speed Test ही नही बल्कि आपकी Site की Performance के साथ साथ उसे Fix and Improve करने का Suggetion भी देता है। जिसको Follow करके आप अपने Blog Website की Loading Speed के साथ साथ page की Size (Css, Image, Html, Java and Script की Size) भी बताएंगी, इससे आप ये जान सकेंगे कि आपकी Site को Bad Effect क्या कर रहा है। और इसे Fix कैसे करे।

में आपको इन 3 Tool में से कोई एक tool Suggest नही करूँगा क्योकि ये तीनो tool Best है और मैंने इन्हीं Tools की मदत से ही अपनी साइट का Speed Improve किया है। पहले मेरे Blog की Loading Time बहुत ज्यादा थी और में इसपर बिल्कुल भी ध्यान नही देता था और मेरे Blog की पोस्ट Unquie होने के बाद भी Search में Top Rank में नही आ पाती थी बहुत Search करने के बाद मुझे पता चला कि मेरी Site की Speed Loading Time बहुत ज्यादा है।

इसके बाद मुझे Website loading Speed Test के बारे में पता चला और में नीचे दिए गए, (Google PageSpeed Insight, GT Matrix and Pingdom ) Tools की मदत लेकर अपनी Website की Loading Time को काफी हद तक कम किये Next पोस्ट में में आपको वो सारी जानकारी बताऊंगा की कैसे मेरे site की speed काम हुई।

अगर आप एक WordPress User है तो उसमें आप कुछ Populer Plugin की मदत से अपने Website की Loading Time काफी हद तक काम करने में कामयाब हो सकते है। चलिए अब web page testing Tools के बारे में जान लेते है।

1. Google PageSpeed Insights Tool-

Google PageSpeed Insight- Website की Performance Check करने के लिए गूगल के द्वरा Tool Developed है जिसके द्वरा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की परफॉर्मेंस को Test कर सकते है। Google speed Optimize Performance ke sath sath Website Mobile Friendly है या नही ये भी आपको Check करके बताता है।

Google pagespeed Fetures-

  • Mobile and Desktop Analyze
  • Index speed time
  • Lab data test
  • Opportunities
  • Diagnostic

Check Your Site On Google

2. GT Matrix- Website loading Speed Test

GT Matrix Website loading Speed Test करने की Best Tool है, जो आपकी हर तरह से आपके Website की Performance को और Unwanted File Scripts, Css Remove करने का पूरा Suggestions देता है। मेरे हिसाब से ये Website Page Speed Test करने की Best tool है।

GT Matrix एक ऐसी Site है, जिससे आप अपने Website की Performance को किसी Other Website Ki Performance से Compair कर सकते है। जैसे आपने अपने Blog का Url Enter करके Speed and Optimize Performance को Check किया है तो ऊपर Compair करने का Option मिल जाता है। जिसपर Click करके आप जिस Website से Speed and Optimize Performance compair करना चाहते है कर सकते है।

GT Matrix Features-

  • Page Speed Score
  • Yslow Score
  • Fully Loading Time
  • Total Page size
  • Request
  • Optimize recommend
  • Compair With Another Website
Check Your Website

3. Pingdom- Website loading Speed Test

Pingdom Speed Test Tool भी Best Tool में से एक है। ये भी आपकी Website को पूरी तरह से Loading Time के साथ साथ Performance Improve करने का Suggestions देता है।

Pingdom Fetures

  • Performance Grade
  • Loading Time
  • Page Size
  • Request
  • Improve page performance
  • Content Size By content type
  • Content Size By Domain
Check Your Site On Pingdom

Conclusion– मेंरे हिसाब से Website को पूरी तरह से Optimize करने के लिए ये 3 Tools काफी है तो ये जानकारी आपको Blog Website loading Speed And Performance Check करने की ये जानकारी कैसी लगी यदि post से Related आपका कोई  Doubts है तो हमे Comments करके जरूर बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

2 thoughts on “Website Loading Speed Test Check करने के 3 टूल्स”

Leave a Comment