Home » टेक्नोलॉजीसोशल मीडिया » ईमेल कैसे सेंड किया जाता है किसी को ईमेल भेजना सीखे How to send email?

ईमेल कैसे सेंड किया जाता है किसी को ईमेल भेजना सीखे How to send email?

किसी को ईमेल कैसे भेजते है- आज की इस जानकारी में हम सीखेंगे ईमेल कैसे भेजते है। दोस्तों ईमेल भेजना बहुत आसान है। लेकिन जिसे इसके बारे में नहीं पता आज की जानकारी में आप स्टेप बाय स्टेप बताएंगे ईमेल कैसे भेजते हैं।

ईमेल-कैसे-भेजते-हैं

आप अपने मोबाइल के जीमेल द्वारा किसी को भी ईमेल बहुत आसानी से भेज सकते हैं।

यदि आपने अभी-अभी अभी तक जीमेल आईडी नहीं बनाया है तो हमने अपनी पिछले जानकारी में जीमेल आईडी कैसे बनाएं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है यदि आपको कोई नया जीमेल आईडी बनाना है या फिर आप उसको अपने मोबाइल में सेट तो मैं यहां पर उस जानकारी का लिंक दे दे रहा हूं लिंक को ओपन करके आप जीमेल आईडी अपने मोबाइल में 2 मिनट में बना सकते हैं।

दोस्तों जीमेल आईडी बनाने के बाद उसे अपने मोबाइल में सेट कर लेते हैं तो आप का जीमेल आईडी खुली कंप्लीट मोबाइल में सेट अप हो जाता है। और आप उसके द्वारा किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं और ईमेल को प्राप्त कर सकते हैं।

ईमेल भेजने के लिए क्या क्या होना चाहिए।

यदि आप किसी को भी जीमेल भेजते हैं तो आपको उसका जीमेल आईडी पता होना चाहिए।

बस आपको उसकी जीमेल आईडी पता होनी चाहिए उसके बाद उसके ईमेल आईडी पर आप मैसेज बहुत आसानी से भेज सकते हैं बस केवल उसका ईमेल आईडी डाल कर।

ईमेल आईडी से ईमेल भेजने के क्या फायदे हैं।

ईमेल आईडी द्वारा ईमेल भेजने से बहुत फायदे हैं जैसे यदि आप किसी को ईमेल भेजते हैं तो आपका ईमेल डाटा जीमेल आईडी के स्टोरेज में से होता है।

जिसमें डिलीट होने की कोई भी संभावना नहीं होती है आप उसे कभी भी कहीं भी ओपन करके देख सकते हैं।

जीमेल ईमेल आईडी द्वारा ईमेल भेजना ऑफिस एक बार होता है इसके द्वारा मैसेज भेजने पर मैसेज रिसीवर अपना ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर देख सकता है।

ईमेल आईडी द्वारा क्या-क्या भेज सकते हैं।

आप ईमेल आईडी द्वारा

  • फोटोज
  • वीडियोस
  • डाक्यूमेंट्स
  • टेक्स्ट फाइल
  • लिंक

कोई भी फाइल को ईमेल दो ना अटैच करके किसी के पास ईमेल भेज सकते हैं।

अपना ईमेल आईडी कैसे पता करें

अपनी ईमेल आईडी को पर करना बहुत आसान है। 1 मिनट में आप जान सकते है। आपकी मेल आईडी क्या है। चाहे आप मोबाइल का उपयोग कर रहे हो या कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हो।

मोबाइल में आपनी ईमेल आईडी को देखने के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर और सेटिंग में दिए गए अकाउंट ऑप्शन में जानकर ईमेल आईडी को देख सकते है।

आपके फोन में आपकी मेल आईडी लॉगिन है तो आप अपने ईमेल ऐप को ओपन करें और ऊपर दाहिने तरफ अपनी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके अपनी मेल आईडी को देख सकते है।

मोबाइल द्वारा ईमेल कैसे भेजते है।

ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई ईमेल होना चाहिए। यदि ईमेल नहीं है तो पहले बना ले।

Step.1

ईमेल बनाने के बाद आपको उस ईमेल को ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Login करके ओपन कर लेना है। चाहे कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल हो। जैसे कि में आज आपको मोबाइल के जीमेल के द्वारा ईमेल भेजते कैसे है बता रहा हूं।

Step.2

ओपन होने के बाद अब आपको Compose का Button जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकत है। आपको Compose पर Click करना है।

Step.3

जैसे ही आप कंपोज पर क्लिक करते हैं। आप आ जाते हैं ईमेल सेंडिंग वाले फॉर्मेट पर जिसमें आपको इमेज सेंड करने का सब डाटा इंटर करना होता है। जैसा कि आप मुझे दिए गए हैं इमेज में देख सकते हैं। To, Subject, Compose mail तीन ऑप्शन आपको लिखना है।

Email-bhejne-ka-tarika
  • From– फ्रॉम में आपका अपना ईमेल आईडी होता है। इसका मतलब जिसके डेरा मेल आप भेज रहे है।
  • To– टो मतलब जिसे आप भेजना चाहते है इसमें आप उसका मेल आईडी डाल दे। जिसे ईमेल भेज रहे है।
  • Subject– Subject यानी कि Heading इसमें आप ईमेल किस विषय में भेज रहे है सब्जेक्ट में लिख देना है।
  • Compose Mail– Cmpose Mail इसमें टेक्स्ट में आपको ईमेल लिखना होता है। जो कुछ भी लिखकर भेजना है। सब लिखकर सकते है।

Step.4

आपके मेल में कोई फोटो वीडियो एंड कोई फाइल अटैच करके भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आप अटैच वाला आइकन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपने मोबाइल फाइल में कोई भी फाइल को अटैच करके मार कर सकते हैं और से सेंड कर सकते है।

Mobile dwara email send karne ka Tarika

इसिप्रकर आप किसी को भी ईमेल भेज सकते है। यदि आपको इस जानकारी से रिलेटेड कुछ पूछना है तो पूछ सकते है।

ईमेल सेंड हो गया है कैसे जानें

जो ईमेल आपने जिसे भी भेजा है। उसके पास पहुंच चुका है या नहीं इसके बारे में भी आप जान सकत है। ईमेल सेंड हो गया है इसको जानने के लिए आपको मोबाइल ईमेल एप्लीकेशन में जाना है और ऊपर बाय तरह दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको एक Sent का ऑप्शन दिखाई देगा बस आपको उसपर जाना है।

Sent ऑप्शन में आपको Sent ईमेल का कन्फर्मेशन मिल जाता है। यदि ईमेल सेंड हो चुका है तो सेंड बॉक्स में जरूर दिखती देखा।

Share on:

Leave a Comment