Home » डिजिटल इंडियाफाइनेंस » 1$ में कितना रुपए होता है 1 डॉलर की रुपए में क्या कीमत होती है?

1$ में कितना रुपए होता है 1 डॉलर की रुपए में क्या कीमत होती है?

हेलो दोस्तों 1 dollar की कीमत क्या है क्या आपको पता है, अगर आपको नही पता तो आज हम आपको इस जानकारी में डॉलर और Rupay के बारे में बताएंगे एक डॉलर की india में क्या कीमत है और डॉलर (Dollar) रुपया (Rupay) में Convert कैसे करते है इसके बारे में भी जानेंगे।

जिस प्रकार रुपये की कीमत होती है उसी प्रकार 1 Dollar में कितना रुपया होता है, ये कोई Fix नही है Market में किसकी कीमत कम ज्यादा होती रहती है। But आपको Tention लेने की जरूरत नही है। हम आपको इस जानकारी में 1 Dollor की कीमत India में क्या है, इसका Fix कीमत पता कैसे कर सकते है। इसके बारे जानेंगे।

डॉलर क्या है What is Dollor?

अमेरिकन डॉलर (American Dollor) संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय मुद्रा है, 1 डॉलर में 100 Cent होते है 50 Cent के सिक्के को आधा डॉलर कहा जाता है। 25 Cent के सिक्के को क्वार्टर कहते है और 10 Cent के सिक्के को डाइम कहते है और 5 cent के सिक्के को निकल कहते है। और 1 Cent को पैनी के नाम से जाना जाता है।

  1. 100 Cent= 1 Dollar
  2. 50 Cent= 1/2 dollar
  3. 25 cent= 1/4 (क्वार्टर)
  4. 5 Cent= निकल
  5. Cent= पैनी

डॉलर को $ चिन्हित किया गया है

रुपया क्या है What Is Rupay?

भारत की राष्ट्रीय मुद्रा जिसे रुपया कहते है रुपया सब्द संस्कृत के रूपयकम से बना है जिसे हिंदी और उर्दू के सब्दो में रुपया कहते है और रुपया का अर्थ होता है चांदी का सिक्का ये पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, मॉरीशस और सेशल्स में उपयोग होने वाली मुद्रा है। लेकिन भारत और पाकिस्तान में 1 रुपए में 100 पैसे होते है लेकिन श्री लंका में 100 Cent कहते है जबकि 1 रुपये को नेपाल में 100 पैसे या 4 सुको भी कहा जाता है रुपया सब्द को रुपा सब्द में भी जोड़ा जा सकता है जिसका अर्थ है चांदी और संस्कृति में इसे रूपकम कहते है जिसका अर्थ होता है चांदी का सिक्का। भारत मे रुपय का विभाजन इस प्रकार है।

  1. 1 रुपया
  2. 50 पैसा
  3. 25 पैसा
  4. 10 पैसा
  5. 5 पैसा

भारत मे रुपया को ₹ से चिन्हित किया गया है और रुपये का कोड INR है जिसमे भारतीय रिजर्व बैंक के द्वरा नियमित किया गया है। हालांकि अब रुपये से कम के सिक्के जिसे 50 पैसे, 25 पैसे, 10 पैसे इत्यादि अब मार्किट में बंद कर दिए गए है।

Dollar को Rupay में Convert कैसे करें ?

अगर आप ये जानना चाहते है कि 1 डॉलर का India में कितना रुपया होगा तो Simply उसे Convert कर सकते है। एक बात ध्यान देनी होगी Dollor और रुपये कम ज्यादा होती रहती है। अगर आपने डॉलर को रुपये में Convert करना चाहते है तो आप ऐसा Online कर सकते है। इसके लिए Internet पर बहुत सी Website है। आगे हम इसके बारे में जानेंगे।

1 Dollar मे कितना रुपया होता है Check कैसे करें ?

Step.1: 1$ की कीमत India में कितनी है जानने के लिए सबसे पहले आपको Google Search पर जाना है Google Search में आपको 1 Dollar in rupay Type करके Search कर लेना है।

Step.2: जैसे ही आप 1 Dollar In Rupay Type करके Google में Search करते है। आपको Google के Search result में सबसे ऊपर पहले ही आपको 1 Dollar INR रुपया में Convert होकर आ जायेगा। आज की रेट में।

Currency Converter करने की website?

Internet पर करेंसी Convert करने की बहुत सी Website है। जिसके द्वरा आप किसी भी Country की  Currency को बहुत आसानी से Convert करके उसका रेट अपने Country में जान सकते है। यहां पर नीचे 2 Website का लिंक है आप किसी पर भी जाकर Currency को Convert कर सकते है।

https://www.xe.com
www.x-rates.com

किसी भी country की Currency को convert करने के लिए ऊपर दिए गए 2 Website पर visit कर सकते है।

Share on:

2 thoughts on “1$ में कितना रुपए होता है 1 डॉलर की रुपए में क्या कीमत होती है?”

Leave a Reply to milf boy Cancel reply