Home » डिजिटल इंडिया » Aadhaar URN क्या है आधार यूआरएन नंबर कैसे पता करें?

Aadhaar URN क्या है आधार यूआरएन नंबर कैसे पता करें?

Aadhaar Urn Number क्या है-Aadhaar card URN Update Request Number (URN) कैसे पता करें ,आपको पता है। जब हमारे Aadhaar में कोई mistake हुई होती है। जैसे-नाम, पता, जन्म तिथि,जेंडर ईमेल आईडी, एड्रेस में गलत हो जाने पर हम उसका फिर से संशोधन करवाते है या करते है। उसके बााद हमे आधार यूआरएन मिलता है, जिससे हमे अपने आधार में किये गए सुधार को चेक कर सकते है।

Aadhaar-URN-kya-hai

Aadhaar URN Number क्या है कैसे पता करें

बहुत से लोगों के आधार में कुछ न कुछ त्रुटियां है जिसे ठीक या सुधार/ सही करने के लिए उन्हें आधार कार्ड में अपडेट करवाना होता है। तो जब हम अपने आधार में अपडेट करवाते हैं तो हमें उसकी रिसीविंग मिलती है जिसमें Aadhaar URN होता है और इसी यू आर ए नंबर के द्वारा हम अपने आधार में हुए अपडेट की जानकारी की स्टेटस को ऑनलाइन देख सकते हैं।

Aadhaar URN क्या है

Update Request Number (Aadhaar URN) एक 14 डिजिट का नंबर होता है, जो आपको आधार अपडेट स्टेटस चेक करने के लिये दिया जाता है। जिसको हम इस्तेमाल करके अपने आधार में हुए/या लिए गए सुधार या अपडेट को ऑनलाइन चेक कर सकते है। यू आर एन के बारे में अधिक जानकारी के हमारी इस जानकारी को पूरा पढ़ें।

URN Meaning In English Update Request Number है।

URN Number कैसे पता करें

Aadhaar URN नंबर जब हमारे आधार कार्ड में कोई मिस्टेक या करेक्शन के लिए अपडेट किया जाता है तब आपको Aadhaar URN Number मिलता है यह आधार यू आर अ नंबर आपके Aadhaar Register Mobile number पर एसएमएस द्वारा भी प्राप्त होता है और आपकी ईमेल आईडी में भी ईमेल के द्वारा आ जाता है या जब आप अपडेट करवाते हैं तब यह आपको एक Aadhaar Update रिसीविंग के रूप में प्राप्त होता है।

URN Full Form– Update Request Number hai.

आधार self service portel में अपना आधार अपडेट को चेक करने के लिए आपके आधार का एनरोलड नंबर और Aadhaar URN Number का होना जरुरी है।

जब हमारे आधार कार्ड की पेंटिंग में कोई मिस्टेक हो जाता है जैसे नाम, उम्र, पता, जन्मतिथि इत्यादि में

जब हम आधार कार्ड में कोई गलती हो तो उसे ऑनलाइन e-adhar service में जाकर सही करवाते है तो जब अपडेट फीड करते है तो आपकी आधार सेफ्टी के लिए आपके मोबाइल नंबर पर URN नंबर massage द्वरा create होकर प्राप्त होता है। जो आपके आधार सेफ्टी के लिए होता है।

Aadhaar URN Number कैसे मिलता है ?

अपने आधार का urn नंबर जानने के लिए आपके पास अपना जरूर document होना चाहिए। URN Number तभी प्राप्त होता है। जब आप अपने आधार में कोई Update करते है जैसे-

  • Name
  • Age
  • Gender
  • Address

Step.1 सबसे पहले aadhar online service portal link जाना है।

आधार Update

Step.2 .जाने के बाद आपको 2 बॉक्स मिलेगा पहले वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर डाले और दूसरे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करे। अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP कोड का एक sms जाएगा

OTP की वैलिडिटी केवल 15 मिनट के लिए है

Step.3 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपने आधार में जो भी गलती है उसे ठीक करने का ऑप्शन मिलेगा।

Step.4 सब सही करने के बाद अपना आधार अपडेट कर दे। अपडेट करने पर आपके नंबर पर आपके आधार का URN(Update request number) मिलेगा।

URN नंबर से आप अपने आधार की अपडेट को चेक एंड ट्रेक कर सकते है।

  • For you- CT scan क्या है सीटी स्कैन कैसे किया जाता है ?

अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

आधार कार्ड किए गए अपडेट के स्टेटस को जानना चाहते हैं तो हमारे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में पूरी जानकारी पढ़कर स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आधार स्टेटस को चेक कर पाएंगे।

Get Your Aadhaar Status

ई-आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

यदि आप अपना आधार कार्ड घर बैठे डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-आधार कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है उसकी जानकारी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप देख सकते हैं और उस में दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar card Download

आधार संबंधित कोई भी समस्या हो तो COMMENT कर के हमसे पूछ सकते है।

आशा करते हैं कि आपको हमारी है जानकारी Aadhaar URN Number के बारे में समझ में आ गई हो यदि आपको भी जानकारी संबंधित किसी भी तरह की समस्या या सवाल पूछने हेतु नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं इसी तरह की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विकसित करते रहे।

Share on:

Leave a Comment