WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » बैंकिंग » Axis Mobile Banking App से पैसा Transfer कैसे करें

Axis Mobile Banking App से पैसा Transfer कैसे करें

Axis Mobile Banking App Se पैसा Transfer- स्वागत है आपका हमारे Hindihelp4u Blog पर आज की जानकारी में हम आपको बताएंगे Axis Bank Mobile Banking से पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है।

यदि आप एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप घर बैठे ही मोबाइल के द्वारा ही पैसा किसी अन्य अकाउंट में भेज सकते हैं। आज इसी जानकारी को हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं।

Axis Mobile Banking को शुरू करने के लिए अपने Users के लिए Mobile Application Launch किया है। एक्सिस मोबाइल ऐप इसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके अपने Axis Bank Account Active करके आसानी से अपने एक्सिस Bank Account को मैनेज कर सकते हैं। और उसके द्वारा आप सभी अन्य फीचर का इस्तेमाल और Benifits भी घर बैठे पा सकते हैं।

तो चलिए जान लेते हैं एक्सिस मोबाइल ऐप मतलब मोबाइल बैंकिंग के द्वारा पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है।

  • Endoscopy Technic क्या है, Endoscopy Test कैसे और क्यों किया जाता है ?

Axis Mobile Banking app पैसा Transfer कैसे किया जाता है।

एक्सेस मोबाइल ऐप द्वारा पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एक्सिस बैंक को मोबाइल बैंकिंग इन द मोबाइल ऐप में एक्टिव करना है। एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग मोबाइल एप में एक्टिव करने के लिए हमने आपको पिछले जानकारी नहीं पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है।

यदि आपने अभी तक अपने एक्सिस बैंक को मोबाइल ऐप में एक्टिवेट नहीं किया है तो आप हमारी पिछली जानकारी को पढ़कर अपनी बैंक को मोबाइल में एक्टिव कर लेना है।

अपने एक्सिस बैंक को मोबाइल एप में एक्टिव करने के बाद आपको पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाता है एक्सिस मोबाइल एप जो ना पैसा ट्रांसफर करने के दो ऑप्शन है।

  1. UPI id द्वारा
  2. Payee द्वारा

1.Axis Mobile Banking में UPI id Register करके पैसा transfer करें।

एक्सिस बैंक से पैसा ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका है। अपेक्स बैंक मोबाइल एप यूपीआई आईडी रजिस्टर करके आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने आपको अलग से पोस्ट जानकारी शहर की है।

यूपीआई आईडी कैसे बनाएं एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग में इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिए गए लिंक में मिल जाएगी उस जानकारी को पढ़कर आप एक्सिस बैंक यूपीआई आईडी बनाकर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Create Axis bank UPI Id

2.Payee Name Add करके Axis mobile App से पैसा ट्रांसफर करे

एक्सिस मोबाइल बैंकिंग द्वारा दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर करने के लिए आपको बेनिफिशियरी पर एडिट करना होता है।

Benificial नेम एडिट करने के बाद आप किसी भी उस बैंक में पैसे को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे तो चलिए जान लेते हैं डिटेल को एडिट कैसे करते हैं एक्सिस मोबाइल ऐप में

Login App-सबसे पहले एक्सिस मोबाइल ऐप को ओपन करें और अपना एमपी डालकर लोग इनका लेना है।

Go To Fund Transfer-एक्सिस मोबाइल एप ओपन करने के बाद नष्ट आपको फंड ट्रांसफर का ऑप्शन दिखाई देगा आपको फंड ट्रांसफर ऑप्शन पर क्लिक कर देना

Click Add Payee-फंड ट्रांसफर ऑप्शन पर जाने के बाद आपको पे मतलब बेनिफिशियल नेम एडिट करने का ऑप्शन आएगा जहां पर आपको जिस बैंक में पैसा डालना है उसका डिटेल यहां पर एडिट करना है।

axis-bank-payee

एडिट पी में आपको तीन ऑप्शन मिलता है जिसको आप नीचे देख सकते हैं

  1. Axis bank payee
  2. Other bank payee
  3. Mobile payee (p2p)

1.Axis Bank Payee

यदि आप जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं। वह बैंक के अकाउंट में एक्सिस बैंक अकाउंट है तो उसके लिए आपको केवल दो ही डिटेल दो करना होता है। इसके लिए अंकुश का अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर Enter करके paisa सेंड कर सकते हैं।

  • Account Number
  • Mobile Number

2.Other bank Payee

यदि आप एक्सिस बैंक से पैसा किसी अदर बैंक में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी डिटेल बैंक अकाउंट की जरूरी चाहिए।

  • Account number
  • Ifsc code
  • Nicke name
  • Payee name
  • Mobile number
  • E-mail id

ऊपर बताए के सभी जानकारी को इंटर करने के बाद आप भी नेम रेड करके पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Axis Bank Mobile Banking Money Transfer करें

Axis Mobile Banking में Beneficial Account add करने के बाद आप मनी ट्रांसफर बहुत आसानी से कर सकते हैं।

Step.1

Open App सबसे पहले आप अपने Axis Mobile Banking ऐप को ओपन करें और Mpin डालकर लॉगिन करें

Step.2

Fund Transfer-Axis bank Mpin डालने के बाद आपको फंड ट्रांसफर का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें

Step.3

Select Payee name-यदि आपने ऊपर दिए गए स्टेप से बाय नहीं ऐड कर लिया है तो आप उस पाई नेम को सिलेक्ट कर लें जिस में बैलेंस ट्रांसफर करना है या यदि आप नया अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने वाले हैं तो उसके लिए भी Financial New Payee Nmae add कर ले

Step.4

Enter Details– एएनएम सिलेक्ट करने के बाद अब आपको कुछ डिटेल इंटर करनी है। जैसे

  • Ammount
  • Remarks
  • Payment option

Step.5

ऊपर बताए गए ऑप्शन से पूरा डिटेल फील करने के बाद आपको पेमेंट पर क्लिक कर देना है और कंफर्म पेमेंट कर देना है।

Step.6

Enter Mpin– लास्ट में आपको एमपी इंटर करना है एमपी इंटर करने के बाद आपका फंड ट्रांसफर हो जाता है।

अन्तिम शब्द-

आज की इस जानकारी के माध्यम से हमने आपको Axis Mobile Banking द्वारा Fund Transfer करने के बारे में बताया आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी समझ में आई हो यदि आपको इस जानकारी से रिलेटेड हमसे कुछ पूछना है। तो नीचे कमेंट करके उनसे पूछ सकते हैं और इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें ताकि और लोग इसके बारे में जाने !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

1 thought on “Axis Mobile Banking App से पैसा Transfer कैसे करें”

Leave a Comment