Home » टेक्नोलॉजी » Call Barring क्या है Call Barring Use कब और कैसे करें?

Call Barring क्या है Call Barring Use कब और कैसे करें?

Hello Friend Hindi Tech Blog Hindi Help4U में आपका स्वागत है। Call Barring क्या है और इसका Use कब और कैसे किया जाता है दोस्तों अगर आपके पास है एक Smartphone तो आपने कभी न कभी call Barrings का Feture देखा होगा। और आपको Call Barring के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। तो आज हम आपको इस जानकारी में बताने वाले है। दोस्तों आपने अपने Mobile call Setting में Call Barring का Feture तो देखा होगा। But क्या आप जानते है Call Barring के बारे में। अगर आपको इसके बारे में नही पता तो कोई बात नही हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे।

Call barring kya hai 1
Call barring kya hai

दोस्तों Mobile तो सभी लोगों के पास होगा ही But कुछ लोग mobile में दिए गए सभी Feture को try करना चाहते है जिसे वो Mobile की सभी Feture को Practiclly Use करते है और कुछ लोग Mobile को Simply Use करते है जिन्हें बस Mobile की Basic Feture ही Use करते है। तो अगर आप जानना चाहते है Call Barring क्या है इसे Activate and Deactivate कैसे किया जाता है तो आपको कही जाने की जरूरत नही बस हमारी इस पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है और उसको Follow करना है।

Read MoreMerge PF Account in Hindi: दो या दो से अधिक पीएफ खाता मर्ज कैसे करें?

Call Barring क्या है?

Call Barring ये एक Mobile Feture है। जो आपके मोबाइल Call Setting में दिया होता है। Call Barring का मतलब होता है Call को बंद करना जिसे Use करके Call को बंद कर सकते है चाहे Incoming call बंद करना हो या Outgoing कॉल बंद कर सकते है।

कई बार ऐसा होता है कि हमारे Mobile पर अनजान कॉल आते रहते है अगर आप ऐसे ही अनजान कॉलों से परेशान रहते है तो आपको इस Feture का लाभ जरूर लेना चाहिए। यदि आप ऐसा चाहते है कि हमारे Mobile से कोई Call न कर पाए तो Call Barring आपके लिए Helpfull Mobile Feture है।

Call Baring कब और क्यों किया जाता है ?

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता ही कि आप ऐसा चाहते है कि कोई आपके Phone पर Call न कर पाए But आप सभी को Call कर सके तो आप Call Barring की सहायता से ऐसा कर सकते है और यदि आप ऐसा सोच रहे कि आपके पास सभी incoming Call आये पर Outhoing Call आप किसी को अपने फ़ोन से call कर पाए तो इसके लिए Call Barring Feture ही आपके काम आएगा।

Android Phone में Call Barring Use कैसे करें ?

Call barring use करने के लिए आपको अपने Mobile की Setting से कॉल बारिंग को Active करना होगा। चलिये जान लेते है Call Barring Active And Deactivate कैसे करते है।

Step.1 Call Barring Feture use करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल कॉल Setting में जाना होगा। मोबाइल On करे और Call app Open करें।

Step.2 Call App Open होने के बाद अब आपको Call Setting में जाना है। इसके लिए Call Setting Option पर Click करें।

Step.3 Call Setting जैसे ही Open करते है आपको जुसमे Call की सभी Setting मिल जाती है जिसमे Call Barring का Option भी है किसी किसी Mobile में Calls barring Feture Advanced Option में दिया होता है।

Step.4 Call Barring Option मिल जाने के बाद Just उसपर Click करें। जैसे ही क्लिक करते है उसके बाद आपको Sim Card Select करना होगा जिस Sim यानी कि Mobile Number पर आप Call Barring को Activate करना चाहते है उस Sim को Select कर ले।

Step.5 अब Next आपको Call Barring की सभी Option Show होने लगेगा। जैसे कि आप Image में देख सकते है।

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया Call Barring से Incoming and Outgoing Call को बंद किया जाता है।

अपने मोबाइल में जाने वाले सभो Call (Outgoing Callls) को बंद करने के लिए 1st Option को Enable करना होता है।

  1. अगर आप चाहते है कि आपके Mobile पर  Country से बाहर जाने वाले International Calls बंद हो जाये तो आप 2nd option को Enable कर सकते है।
  2. International Outgoing Calls Except home PLMN जिसका मतलब इस option को Enable करने पर आपके Mobile से जाने वाले (PLMN) International Home Public Land Mobile Number आना बंद हो जाता है।
  3. अगर आप चाहते है आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले सभी Incoming Call बंद हो जाये कोई भी कॉल हमारे number पर न आये तो आपको 4th Option को Enable करना होगा।
  4. अगर आप Roming में है और और आपके Number पर Incoming calls का Charge लगता है तो आप ऐसे में 5th Option को Enable कर लेना है, जिसके बाद आपका Sim Roming होने पर कोई भी कॉल नही आएंगे।

Read More:-

Conclusion:- दोस्तों Call Barring Feture लगभग सभी Smartphone में मिल जाता है और आपको कॉल बारिंग क्या है और इसका इस्तेमाल क्या है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है तो आपको कैसी लगी हमारी ये हिंदी जानकारी अगर आपको Tech realated कोई समस्या है तो Comment करके हमे जरूर बताये।

Share on:

3 thoughts on “Call Barring क्या है Call Barring Use कब और कैसे करें?”

Leave a Reply to Deepak singh Cancel reply