आज हम बात करने वाले है Aarogya Setu app के बारे में आरोग्य सेतु ऐप किस तरह से काम करता है। और यह किस तरह से आपकी मदद करने वाला है। ये ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है
आरोग्य सेतु ऐप क्या है। What is Aarogya Setu Application
डाउनलोड आरोग्य सेतु ऐप
आरोग्य सेतु को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अब तक इसे पांच करोड़ से ज्यादा लोग अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं।
आरोग्य सेतु अकाउंट कैसे बनाए। create a Account in Aarogya setu app
Step.1 अपनी भाषा चुनें Choose Your Language
आरोग्य सेतु एप 11 भाषाओं में बनाए गए हैं यहां पर आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
Step.2 आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी
जब आप इसे आगे बढ़ाते हैं तो आपको यहां पर एक और इंफॉर्मेशन मिलती है। ब्लूटूथ और लोकेशन जेनरेटेड सोशल ग्राफ की मदद से आरोग्य सेतु कोरोनावायरस लोगों के साथ आरके संपर्क करता है। एप्लीकेशन से आप कहीं भी किसी भी जगह जा रहे हो या आपके संपर्क में कोई भी व्यक्ति आने पर फोन आपको अलर्ट कर देगा।
Step.3 App Permission
आपको अपने फोन में अपना ब्लूटूथ और अपनी लोकेशन जीपीएस हमेशा के लिए ऑन करना होगा इसके बाद यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है चलिए हम अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है।
Step.4 Enter Mobile Number
यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है तो चलिए हम अपना मोबाइल नंबर एंटर कर देते हैं। इसके बाद यहां से आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
आप इसे टाइप करेंगे तो आपके फोन पर ही OTP भेजा जाएगा और यहां पर देखी हूं पर एक मैसेज भी आएगा और यह एप्लीकेशन आपके फोन में पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाएगी जैसे ही मैंने आपके लिए जो अपना वह सेट किया था यहां पर एक ग्रीन कलर का है जहां पर आप देखेंगे लिखा हुआ है आप सुरक्षित हैं हम आप की अनुशंसा करते हैं सामाजिक दूरी बनाए सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट ले सकते हैं आप हमेशा आपको अपडेट करते रहना है।
आरोग्य सेतु ऐप से कारोना की जानकारी कैसे मिलेगी। How to Track Corona Virus
क्या इस एप्लीकेशन की मदद से आप के संपर्क में आए किसी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति की सूचना आपको मिलती है तो जी हां बिल्कुल मिलती है आपने aarogya setu application अपने फोन में इंस्टॉल की है और इसकी Blutooth location और डेटा की सेटिंग को आपने ऑलवेज ऑन के ऊपर सेट कर दिया है।
अब मान लेते हैं कि आप किसी कारण बस अपने घर से बाहर निकलते हैं अपनी किसी फ्रेंड के पास जाने के लिए तो यह आपकी सारी लोकेशन को स्टोर करके अपनी डेटाबेस में रखता है आप जिस भी पार्टिकुलर रूट से जाते हैं इसकी सारी ट्रैवल हिस्ट्री इसके डेटाबेस में स्टार्ट हो जाती है अब मान लेते हैं कि इस बीच में आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिले थे जिनके मोबाइल की स्थिति ग्रीन जोन की और आपके मोबाइल की भी स्थिति ग्रीन जोन में ही थी बट फ्यूचर में 1 सप्ताह 2 सप्ताह के बाद मालूम होता है कि उनमें संक्रमण का विकास हुआ है।
किसी कारण बस तो इस केस में आपके मोबाइल के ऊपर एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी इस डेट में इस लोकेशन पर आप जिस व्यक्ति से मिले थे उनमें संक्रमण पाया गया है और संभव है कि आप में भी संक्रमण के कुछ लक्षण अवेलेबल होंगे आप भी संक्रमित हो सकते हैं और आपको self-test या सिर्फ क्वॉरेंटाइन के लिए बोला जा सकता है।
Aarogya Setu एप्लीकेशन में आपकी स्थिति अब या ऑरेंज कलर या फिर रेड कलर में होनी चालू हो जाएगी और इस बीच यदि आप किसी से भी यदि मिलने की कोशिश करते हैं और यदि कोई सामने वाला व्यक्ति आपके रेंज में आता है तो उसके मोबाइल के ऊपर भी नोटिफिकेशन जा सकती है कि सामने वाला व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।
इसका मतलब यह फ्रेंड किया आरोग्य सेतु एप हमें लोकेशन के आधार पर हमें कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति से बचाता है एप्लीकेशन ऐसा काम करती है या नहीं यदि हम खुद कोविड-19 से संक्रमित हो जाए तो यह क्षेत्र लोकेशन ब्लूटूथ और हम से भी आपको या दूसरों को बचाता है।
एप्लीकेशन Data के आधार पर संक्रमित व्यक्ति के मोबाइल को सर्च करता है अर्थात कोई मोबाइल यदि संक्रमित शुभ होगा तो उस मोबाइल में मौजूद डाटा से संबंधित व्यक्ति को ही संक्रमित माना जाएगा अब यदि वह संक्रमित व्यक्ति प्रजेंट दे में आपके मोबाइल के ब्लूटूथ के रेंज में यदि आता है।
तो आप को अलर्ट किया जाएगा या फ्यूचर में इस एप्लीकेशन को यूज करने वाला कोई भी व्यक्ति यदि संक्रमित हो जाता है और आप यदि उनके नियर बाय में आए होंगे तो भी आपको नोटिफिकेशन भेजी जाएगी और आपको बताया जाएगा कि आपको क्या करना है क्या नहीं करना है क्या आपको किस तरह से self Qurinten करना है या आपको जांच की आवश्यकता है।
कहीं आपके आस पास कोई कॉरॉना पॉजिटिव तो नहीं है। How to get information about Corona positive in my near
आप बहुत काम आने वाला है आपके इलाके में या जिस जगह पर आप ने सफर किया वहां पर कोई कोविड-19 संभल गया वहां पर कोई covid-19 का संक्रमित व्यक्ति था positive व्यक्ति साथ संपर्क में हो सकता है कि आपको भी आगे खतरा हो तो यह आपको फोन नहीं बताने में मदद करेगा कि आप जिस एरिया से गुजरे हैं क्या वहां पर संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं नहीं जानकारियां और जानकारियां हैं।
आप आपको इस ग्रीन कार्ड भी जो है वो issue करेगा जिसके आधार पर ट्रेन हवाई सेवाओं में उनका इस्तेमाल कर पाएंगे मॉल, शादी में आगे एंट्री होगी उसको लेकर जो भी सरकार आने का टाइम तय करेगी तो यह उस आधार पर आप को अनुमति मिले अभी या ना मिले इसको लेकर बहुत अहम जानकारी शेयर करने की जरूरत नहीं है।
Leave a Reply