Home » ब्लॉगरवर्डप्रेसवेब सीईओ » Festival Wish Scripts Website कैसे बनाएं (Cpanel Tutorial)?

Festival Wish Scripts Website कैसे बनाएं (Cpanel Tutorial)?

About Festival Wish scripts website- हेलो दोस्तों क्या आपको Festival Wish Script के बारे में जानते हैं, अगर आप एक ब्लॉगर है तो जरूर जानते होंगे आपको पता ही होगा, इंडिया में बहुत से फेस्टिवल आते रहते हैं, जैसे Deepawali, Holi, Rakshabandhan, इंडिपेंडेंस डे, Mother Day, Eid आदि। , और इसे ऑनलाइन विश करने के लिए हम अपने नाम से बना कर एक दूसरे के साथ Share करके Wish करते है।

Festival wish Scripts Website Kaise Banaye

आज कल जब भी कोई त्योहार आता है, तो आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर के द्वारा Festival Wish आ ही जाता है, जिसमे आप अपने नाम का विश कार्ड बनाकर अपने फैमिली, फ्रेंड्स, के साथ शेयर करके Wish करते हैं, आज हम आपके येसे Festival Wish Scripts Website के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, जैसे- फेस्टिवल विश स्क्रिप्ट्स कैसे बनाएं, Festival Wish Script खरीदें कैसे करें, फेस्टिवल विश स्क्रिप्ट्स Capne में Upload करें और Setup कैसे करें।

Festival Wish Scripts Website कैसे बनाए?

Benifits Of Festival Wish Site-

Traffic

Festival Wish website से आपके वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाना होता है, याद आप एक ब्लॉगर है तो आपके वेबसाइट की Traffic, Rank Wish Website वायरल होने से रात तक वेबसाइट/ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाता है, Wish page में आपके Blog का Link होता है, जिसमे Visitors आपके वेबसाइट पर आशानी से आ सकते हैं।

Earn Mony

आप इसे अच्छा पैसा काम कर सकते हैं, अगर आप AdSense का यूज करते हैं तो अपने Ad Code Script में लगा कर अच्छी इनकम कर सकते हैं।

Festival Wish Scripts Website बनाने के लिए क्या जरूरी है?

फेस्टिवल स्क्रिप्ट बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है, जिसके द्वार आप अपने वेबसाइट Domain और Subdomain के साथ लगा सकते हैं, Viral Wish Website बनाने के लिए 3 चीजों का होना जरूरी है।

  1. Domain Ya Subdomain (यदि आपके पास पहले से कोई Website या Blog है तो उसमे Upload करके बना सकते है)
  2. Hosting
  3. Scripts

अगर आपके पास ये 3 चीज है तो आप विश वेबसाइट बना सकते हैं, उसके लिए आपको जानकारी पुरी पड़नी होगी।

अगर कोई भी Festival wish Script चाहिए तो कमेंट में उसका नाम दे सकते हैं।

For Any Help Contact Me On Facebook Facebook

Festival wish Scripts Website setup/install कैसे करें?

फेस्टिवल विश स्क्रिप्ट अपने वेबसाइट के लिए Custom Page link Create करके बहुत आसान तरीके से अपने Website+Custom Permalink के साथ बना सकते हैं, उदाहरण- आप ऊपर Demo देख सकते हैं।

Step.1

सबसे पहले आपको अपने Cpanel Account में लॉग इन करना है। जिस्मे आपको Script Setup करना है, Cpanel Account Login इन करके के बाद File Manager में जाना है।

Step.2

Cpanel File Manager ओपन होने के बाद Public_html (Root) में अपनी Script को अपलोड करना है। अपलोड करने के लिए आपके पास पहले से Script होना चाहिए।

  • अपलोड करने के लिए ऊपर अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • नेक्स्ट अपने खरीदे किए हुए जिप स्क्रिप्ट्स को सेलेक्ट करें लेना है जिसके बाद स्क्रिप्ट्स अपलोड होना स्टार्ट हो जाता है,
Scripts Cpanel Me Install kaise Kare
Step.3

अपलोड पूरा होने के बाद Reload करना है। आप देख पा रहे होंगे Public_html फोल्डर के अंदर स्क्रिप्ट .Zip में अपलोड हो गया है। अब आपको .Zip को Extract करना है। Extract करने के लिए Zip Script पर राइट क्लिक करें उसके बाद Extract ऑप्शन पर क्लिक करें।

Scripts-Cpanel-Me-Install/setup-kare
Step.4

जैसे ही Extract Option पर क्लिक करते है, Public_html में Extract फाइल पर क्लिक करके File Extract कर लेना है।

Wishes Scripts Website Kaise Banaye
Step.5

अब आप देख सकते हैं Public_html में Script का File Name unzip होकर आ जाता है, Folder open करके Scripts के अंदर की सभी फाइल File Html, Php, Image Css देख सकते हैं।

आपने Successfully Scripts को Website के Cpanel में Upload कर लिया है।

चेक करने में अपने अपने वेबसाइट को ओपन करें और URL के लास्ट में Script का नाम डालें। जिसके बाद Script Live देख सकते हैं।

चेक करने में अपने अपने वेबसाइट को ओपन करें और यूआरएल के लास्ट में स्क्रिप्ट का नाम डालें। जिसके बाद स्क्रिप्ट लाइव देख सकते हैं। जैसे यादी आपने होली की स्क्रिप्ट अपलोड किया है। उसका नाम हैप्पी होली या जो भी हो यूज करें https://guardiantips.com/wish/happy-holi/

Festival Scripts website Customize कैसे करें?

जी हां अगर आप हमारी वेबसाइट में गए गए स्क्रिप्ट को खरीदें अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं तो आप किसी भी फेस्टिवल विश का अपडेट बहुत आशानी से पा सकते हैं, और यादी आप अपनी तरह से कस्टमाइज करना चाहते हैं तो थोड़ी सी कोडिंग में चेंजिंग करके आशानी से चेंज अपडेट कर सकते हैं।

Festival Wish Customize Kaise Kare

स्क्रिप्स का नाम, SEO, इमेज, कस्टमाइज करने के लिए Index.php में जाकार अपनी हिसाब से चेंजिंग कर सकते हैं। इसमें आपको https://hindihelp4u.com/ की जगह पर अपनी वेबसाइट का लिंक रिप्लेस कर देना है, और अपने फेसबुक ट्विटर के मेटा टैग भी ऐड कर सकते हैं। कोई भी तकनीकी मुद्दे के लिए कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Festival Wish Scripts Website में Adsense Ad लगाए?

अगर आपने हमारी वेबसाइट के द्वारा स्क्रिप्ट बाय किया है तो हमने स्क्रिप्स में एडसेंस के ऐड कोड लगाने के लिए स्पेस एंड डायरेक्शन दिया हुआ है, अगर आप लगाने चाहते हैं तो 1 विश स्क्रिप्स में अधिकतम 3 ऐड यूज कर सकते हैं।

  • ऐड कोड लगाने के लिए Cpanel में लॉगइन कर ले, Public_html में अपलोड किए गए विश स्क्रिप्स फाइल को ओपन करें, जिस्मे स्क्रिप्स की सभी फाइल है।
  • स्क्रिप्ट फाइल में index.php नाम की php फाइल है, उसपर क्लिक करके एडिट ऑप्शन पर जाएं, जिस इंडेक्स फाइल में एडिट करने का पूरा कोड सामने आ जाता है।
  • अब इंडेक्स फ़ाइल में आपको “यहां अपना ऐड कोड पेस्ट करें” जहां भी है, उसके जगह पर अपने ऐडसेंस का ऐड कोड लगा दे।

ऐड कोड लगाने के बाद फाइल सेव कर दे, सक्सेसफुल सेव होने के बाद आपके वायरल स्क्रिप्ट में एडसेंस का ऐड लगा गया है, कुछ समय बाद ये आपके विश पेज पर शो होने लगेगा। और इससे आप पैसा काम कर सकते हैं।

Conclusion

इसी प्रकार आप अपने वेबसाइट में Festival Wish Script website को लगा सकते हैं एडसेंस एड लगा सकते हैं पैसा कम सकते हैं। यादी आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है, तो अच्छे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Share on:

28 thoughts on “Festival Wish Scripts Website कैसे बनाएं (Cpanel Tutorial)?”

  1. Muje 15 august k liya script buy karne hai mere pass Adsense account hai kiya m subdomain se kar sakta hu. Please contact me. I have no deep knowledge please help me

    Reply
  2. Sir mere pas media net ka approved account pda hua h mere dusre blog k liy. pr av m uski ads ko apni esi wishing website p kse lgauga. Media net m to shyd website approve krani pdti h ads show krne k liy or vo in websites ko to approve krege e ni. To bs yhi puchna tha ki in websites pr ads lgau kse?

    Reply
    • Media. Net ad 1 Account se Approval hone par aap Apne Us Account se bane Sabhi website par use kar sakte hai But aapko Approval Lena hoga, tabhi aap ads laga sakte hai

      Reply

Leave a Comment