Home » Uncategorized » GST Registration के लिए Apply कैसे करें ?

GST Registration के लिए Apply कैसे करें ?

GST Registration यानी की गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Goods and Service Tax) आज हम इस जानकारी में जानेंगे जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें। जी हां आप घर बैठे ऑनलाइन जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।इसके बारे में पूरी डिटेल ऑफिस आर्टिकल में जानेंगे।

सीधी भाषा में कहें तो जीएसटी मतलब एक टैक्स जो गुड्स पर मतलब सामानों पर लगता है। इस लेख में हम आपको GST Registration के बारे में बताएंगे।

GST Registration कैसे करें (How To apply for GST )

यदि आप जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं  यदि आपका जवाब हां है। तो हमारी इस जानकारी को आप को पूरा ध्यान से पढ़ना होना जिसके बाद आप ऑनलाइन पर बैठे ही जीएसटी के लिए Registration कर सकते हैं।

GST Registration के लिए जरूरी documents (Important Document for GST Apply)

जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमारे पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है। जिसके बारे में हम आपको यहां नीचे बता दे रहे हैं। पहले आप इस डॉक्यूमेंट को कलेक्ट कर लें उसके बाद ही जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

  • पैन कार्ड
  • बिजनेस ओनर आईडी
  • एड्रेस प्रोफ
  • डिजिटल सिग्नेचर
  • फ़ोटो
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक एकाउंट
  • बिजनेस इनकारपोरेशन सर्टिफिकेट

जीएसटी बिल में लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में तो हमने जान लिया अब हम जानेंगे जीएसटी के फायदे हैं। जिस तरीके से हमें क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

GST के फायदे (Benifits Of Goods and Service Tax)

Goods and service tax  के तहत रजिस्टर्ड बिजनेस वालों को बहुत फायदा प्रदान किया जाएगा जीएसटी के लागू होने से सबसे बड़ा फायदा आम जनता को होगा जिसमें विभिन्न राय दें इस प्रकार हैं जो हिंदी से के बारे में बता दे रहे है।

  1. पूरे देश में किसी भी सामान को खरीदने पर केवल एक ही टैक्स लगेगा सब जगह एक समान होगा जिससे कई प्रकार के लग्न में टैक्सी हमें फायदा होगा।
  2.  Gst लागू होने से कई बार टैक्स देने से छुटकारा मिल जाएगा इससे कर की वसूली करते समय कर विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की संभावना भी कम रहती है।
  3. एक ही लोग यह संस्था पर कई बार टैक्स लगाने की जरूरत नहीं है। केवल जीएसटी टैक्स से ही सभी टैक्स की वसूल की जाएगी।
  4. सामान खरीदने के समय लोगों को उस पर 30 से 35 परसेंट तक के रूप में चुकाना पड़ता है। वह भी कम हो जाता है जैसे 20 से 25% तक जीएसटी लागू होने पर कम होने की संभावना है।
  5. इसके अलावा भारत की डेवलपमेंट दर में एक से डेढ़ परसेंट की बढ़ोतरी होगी।

Gst के लिए Registration कैसे करते है।

goods and service tax यानी कि GST के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको हमारे नीचे दिए गए जानकारी कौन स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है

Step.1– सबसे पहले www.gst.gov.in gst की official website को खोले और New Registration पर आपको Click करना है।

Step.2 – वेबसाइट ओपन होने पर New Page Open होगा जिसमें आपको अपनी details भरनी है

Step.3– जीएसटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म Reg-1 भरने है। इसमें अपना फोन नंबर मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि सब कुछ डालना है।

  • नाम (Name)
  • राज्य (State)
  • जिला (District)
  • लीगेल बिजनेस का नाम(Legal Business Name)
  • पैन कार्ड नंबर (Pan card)
  • ईमेल आईडी (Email id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

ऊपर दी गई सभी जानकारी को भरने के बाद आपको Proceed पर क्लिक कर देना है। ध्यान दें ऊपर दी गई मोबाइल नंबर जो भी आप इंटर करेंगे उस पर वेरिफिकेशन के लिए OTP की भेजा जाएगा।

Step.4– पर दिए गए थ्री स्टेप कंप्लीट करने के बाद आपके किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को आपको  इंटर करना है  उसके बाद वेरीफाई कर देना है

Step.5  ईटीपी वेरीफाई हो जानेेे के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर(APN) आ जाता हैै जिसको आप कहीं नोट करके जरूर रख लें।

Step.6  अब नेक्स्ट आपको फॉर्म बी जिसमें आपको अपनेेे सभी documents upload करने है।

  • Photographs: Owners, Partners, Managing Trustees, Committee etc. and the photograph of the Authorised signatory. The Constitution of the
  • Taxpayer: Partnership Deed, registration certificate or other evidence of the Constitution. Principal of the business / Proof of additional place: For own
  • Premises: Owner of the premises In favor of Haq, copy of a newest property tax receipt or city account or electricity bill, in the form of a document. On rent or
  • Leased premises : With the rent / lease agreement, the landlord’s documents like the latest property tax receipt or city account copy or copy of the bill of electricity. Proof related to bank account: Scanned copy of bank passbook or first page of bank statement Authorization
  • Forms: Each authorized signatory For this, upload a copy of the proposal of the Committee or the Board of Directors in the copy of authority or in the prescribed format.

Step.7– An acknowledgement should be issued to the applicant in FORM GST REG-02 electronically.

Step.8 इसके बाद GST REG- FORM- 03 provide होगा. 07 days के अंदर GST REG-04 ME fill करके submit करना है।

Step.9- यदि आप form GST REG-01 या Form GST REG-04 में सभी अपेक्षाकृत जानकारी दी गयी है जिसके अंदर form GST REG-06 में पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी की जाएगी ।

Step.10– यदि सबमिट की गई जानकारी वैलिड नहीं है तो आपका रजिस्ट्रेशन (Gst REG 05) Reject कर दिया जाएगा। Gst Registration का TDS काटने या TCS जमा करने की आवश्यकता है gST Registration के लिए GST REG-07 में एक आवेदन Required करेगा। If he is no longer liable to deduct or collect tax at source then the officer may cancel and communicate the cancel of registration.

Gst Registration Fees

जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने की कोई गवर्नमेंट फीस नहीं लगती है। कहीं-कहीं Local Service Provider आपसे 35,00 से लेकर 6,000 तक ले लेते हैं। लेकिन ये कोई  Government Required किस नहीं है।

Read more- 

निष्कर्ष (Conclusion )

उम्मीद करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी Gst registration करने की जानकारी आपको समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से रिलेटेड कुछ प्रश्न करने हैं तो नीचे कमेंट करके अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं इसी प्रकार की जानकारी के लिए मैं अपना कमेंट जरूर प्रदान करें

Share on:

2 thoughts on “GST Registration के लिए Apply कैसे करें ?”

  1. I every time used to read piece of writing in news papers but now as I am a user of web therefore from now I am using net for content, thanks to web.|

    Reply

Leave a Reply to Efren Cancel reply