Home » ऐप्स और गेम » Happn App क्या है Happn App Use कैसे करें ?

Happn App क्या है Happn App Use कैसे करें ?

Hello Friends यदि आप भी Use करना चाहते है। Happn app और जानना चाहते है Happn App Use करने के बारे में तो हम आपको Hindihelp4u के इस New जानकारी में आपको Happn Application क्या है। और इसे Use कैसे करते है। इसके बारे में जानेंगे।

Happn app Use kaise karen

यदि आप भी बनाना चाहते है। Online Mobile App से अपने आस पास के अनजान लोगों को अपना दोस्त तो आपको हमारी ये पूरी जानकारी को पढ़ना होगा। आज हम आपके लिए एक ऐसी App के बारे के बताने वाले है । जिससे आप अपने नजदीकी में रहने वाले लड़कियों से Friendship कर सकते है।

Happn App क्या है जाने Use कैसे किया जाता है ?

Happn Application क्या है ( What is Happn ) ?

Happn एक Indian Location Based Social Searching Mobile Application है। जिसमे आप अपने Location के आस पास के अनजाने लड़के and लड़कियों से दोस्ती (Friendship) कर सकते है Friendship का मतलब ये नही की आप तुरंत दोस्त बन सकते है। But इस happn App की मदत से आप किसी भी लड़की से Chat करके उनसे दोस्ती कर सकते है। और उनके साथ मिलकर Date भी कर सकते है।

Happn Application Download कैसे करें ?

Happn Application Download करना बहुत Simple है। आप इसे Android, windows Phone And IOS के लिए Avaliable है download कर सकते है। Download करने के लिए नीचे Option पर Click कर सकते है।

Download For Android
Download For Windows phone
Download For ios

Happn Application के Fetures ?

  • Happn App पर आप अपने नजदीकी लोगो से आसानी से चैट कर सकते है। और उनके Post Profile को Like and Dislike कर सकते है।
  • इस App के द्वरा आप अपने Partner के Status से ये पता चल जाता है कि आपका Patner किस Lication पर है।
  • यदि आपका Dating Partner आपके नजदीक से गुजर रहा है ।तो इसकी भी जानकारी आपको happn app में मिल जाती है।
  • ये App आपके समानता के आधार पर आपके सामने लोगो की List पहले Show करता है।
  • इसमे आप Age Limit भी लगा सकते है। आपको कितने से कितने Year की Prtner चाहिए उसका भी Option दिया रहता है
  • Say Hi Option दिया गया है जिससे One Click में आप किसी को भी Hi कर सकते है।
  • Account बनाने के लिए ज्यादा Details Fill नही करना होता बस अपने Facebook Account को Connect करना होता है।

Truecaller Se ID Name And Number Delete कैसे करें ?

Happn App Account कैसे बनाये ?

Step.1 Happn Application Use करने के लिए पहले आपको Download कर लेना है। और Download करने के बाद Install करके Open कर लेना है।

Step.2 जैसे ही आप Happn Application Open करते है। आपको इसमे Account बनाना होता है। जिसके लिए आपको इससे अपना facebook id Connect कर सकते है।

Step.3 बस Facebook Id Succsesfully Connect होने के बाद आपका Happn app Account बन जाता है। ये आपकेे Facebook Id से ही Age ,Name And Profile लेता है।

चलिए अब जान लेते है। Happn App Use Kaise करते है।

Happn App Use कैसे करें ?

  • Happn app Use करने के लिए पहले आपको Download करना है और उसपर ऊपर दिए गए Steps Follow करके Account बना लेना है।
  • Account बन जाने के बाद आपको अपने Mobile Phone का Location GPS On रखना है। जिससे ये आपके नजदीक के Happn User को Search करता है।
  • Search करने के बाद आपको अपने नजदीक के सभी Happn User की list मिल जाती है। जिसमे से यदि आपको कोई पसंद आ जाता है तो Red Color के Dil के icon पर Touch करना है।
  • और अगर उधर से भी क्रस आ जाता है तो समझ लीजिए कि उधर से भी Friendship Accept कर लिया है। अगर क्रस नही आया तो आप समझ सकते है आपका दूसरा partner उसमे intrest नही है।

Term Insurance क्या है जाने Term Insurance की जानकारी हिंदी में ?

Happn Application काम कैसे करता है।

जैसे कि हमने पहले ही बताया आपको ये एक Location Based Application है। और इसे Use करने के लिए आपको अपने फ़ोन का Location GPS On करना होता है। तो यदि आपके आस पास में कोई है।

जो Happn app Use करता है। तो ये App Location के आधार पर आपके Happn App में उसको पहले Show करता है। जिससे हर कोई Location से Connected रहता है। और Happn App आसानी से उसका Location भी देता है।

दोस्तों Happn App फ्रेंडशिप के लिए बनाया गया है। जिसके द्वारा आप नए नए दोस्त बना सकते है। हालाकि ये Dating App की कैटेगरी में भी आता है।

Share on:

9 thoughts on “Happn App क्या है Happn App Use कैसे करें ?”

  1. Mera Facebook email ID donon ko chuka Facebook lock ho chuka Main Kya Karun mera Facebook Nahin khul raha hai

    Reply

Leave a Reply to Rohit Cancel reply