Home » सोशल मीडिया » Instagram Reels Video Views कैसे बढ़ाएं

Instagram Reels Video Views कैसे बढ़ाएं

अगर आप इंस्टाग्राम वीडियो पर लाखों व्यूज प्राप्त करना चाहते हैं और फॉलोअर्स भी बढ़ाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। आज की इस जानकारी में है हम आपको बताएंगे Instagram Reels video views कैसे बढ़ाए इंस्टाग्राम रिल्स एक मनोरंजन वीडियो बनाने का तरीका है। जिसमें आप 15 सेकंड के वीडियो में अपना टैलेंट लोगों को दिखा सकते हैं और उसमें म्यूजिक को जोड़कर अपलोड भी कर सकते हैं। यदि आप इंस्टाग्राम रील्स बनाते हैं लेकिन उस पर व्यूज नही आ रहे हैं तो मैं आपको Instagram Reels video views को बढ़ाने के बारे में बताऊंगा।

अपने वीडियो को रिकॉर्ड करने उसमें इफेक्ट ऑडियो आदि डालने के बाद जब आप वीडियो पोस्ट करते हैं तो कितने लोगों ने देखा है, यह बहुत जरूरी है क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके बनाए हुए वीडियो को देखते हैं उतने ही ज्यादा लोग उसे पसंद करते हैं। इसके विपरीत यदि आपके वीडियो अच्छे भी नहीं है तो उस पर लाइक्स भी कम हो आते हैं और वीडियो ज्यादा लोगों तक वायरल भी नहीं होता है।

Instagram-Reels-video-views-kaise-badaye

लेकिन ऐसा क्या कारण है कि जिसके कारण इंस्टाग्राम वीडियो पर व्यू नहीं आ रहे हैं, इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य कारण यह है कि आपकी वीडियो सामग्री अच्छी नहीं है। ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर अलग प्रकार की वीडियो को पसंद करते हैं जो वीडियो काफी मजेदार होते हैं।

एल्गोरिथ्म एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी भी समस्या का समाधान इस तरीके से किया जा सकता है। अधिकांश वीडियो एप्स का एल्गोरिथम एक ही होता है वहीं लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचता हैं जिन्हें लोग अधिक पसंद करते हैं। आपको बता दें इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म लोगों की रूचि बनाने रखने और संबंधित सामग्री प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

इंस्टाग्राम यूजर कौन सी जानकारी सर्च करते हैं और कौन सी पोस्ट वीडियो रील्स यूजर्स को पहले दिखाना है यह इंस्टाग्राम एल्गोरिदम तय करता है। इंस्टाग्राम अपने यूजर को वही फोटो वीडियो दिखाता है जो उनके व्यूअर और उच्च पर आधारित होता है जैसे यदि कोई उपयोगकर्ता लगातार एक डांस या कॉमेडी फोटोस और वीडियो देखता है तो इंस्टाग्राम अपने फील्ड में उसी तरह की फोटो और वीडियो उस यूजर को दिखाएगा।

Instagram Reels video views फॉलोअर कैसे बढ़ाए

जब आप इंस्टाग्राम पर नई रेल वीडियो बनाते हैं तो कभी-कभी उसमें 100 से 1000 या उससे ज्यादा भी मिल जाते हैं लेकिन कई बार आपको अपनी रेल वीडियो पर एक भी व्यू नहीं मिलता है तो इसका कारण स्टाग्राम एल्गोरिथ्म है जैसा कि मैंने बताया है इंस्टाग्राम सबसे पहले ऑन व्हील्स या वीडियो को यूजर को दिखाता है जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

इसीलिए अगर आपकी रियल को ज्यादा लोग पसंद करते हैं तो इसकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जाती है लेकिन अगर ज्यादा लोग उसे पसंद नहीं करते हैं तो इससे ज्यादा व्यूज नहीं मिलते हैं इस टकराव लीज पर यूज ना मिलने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से हम आपको इसमें से कई कर बताएंगे।

Instagram Reels video views कैसे बढ़ाए ?

इंस्टाग्राम एल्गोरिदम आपकी रूचि के अनुसार सामग्री को दिखाता है इसीलिए उपयोगकर्ता वही रील्स देखते हैं, जो वह देखना चाहते हैं। हम इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि अगर आपको कोई मोटिवेशन रील्स पसंद है और आप उसी तरह के वीडियो को ज्यादा देखते हैं तो इंस्टाग्राम आपके लिए मोटिवेशनल वीडियो सबसे आगे लेकर आएगा आपको दिखाने के लिए।

कहने का तात्पर्य यह है कि इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको लोगों की रूचि के अनुसार रील्स वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखना पसंद करते हैं। इसके लिए आप वीडियो में अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। अगर आपके पास सिंगिंग, डांसिंग आदि इस तरह से कोई टैलेंट है तो आप इंस्टाग्राम रील्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना टैलेंट दिखा सकते हैं।

Instagram Reels View बढ़ाने के तरीके

  1. अपने अकाउंट को Professional Account बनाएं
  2. Trending Topic पर वीडियो बनाएं
  3. Viral Hastag और Trending Hastag का इस्तेमाल जरूर करें
  4. Instagram Reels video को सोशल मीडिया पर शेयर करें
  5. प्रतिदिन नई वीडियो पोस्ट करें
  6. Duet Video भी बनाएं
  7. वीडियो में Tranding Effects डालें
  8. पोस्ट के साथ Hastag का इस्तेमाल जरूर करें
  9. Instagram Video Comments का रिप्लाई भी करें
  10. इंस्टाग्राम वीडियो स्टोरी शेयर करें

1.Instagram Id Professional Account बनाएं

इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने का एक विकल्प है। इसका फायदा यह है कि इसमें आपको कई फीचर मिलते हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपने इंस्टाग्राम रियल पर व्यूज बढ़ा सकते हैं और Artist, Musicians, Community Creater , Edditor and Writer पर व्यू बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा प्रोफेशनल अकाउंट में किसी कैटेगरी को चुन सकते हैं और नए-नए कांटेक्ट ऑप्शन भी उपलब्ध होते हैं यदि आपका इंस्टाग्राम में अकाउंट प्रोफेशनल रहता है। तो इंस्टाग्राम एल्गोरिदम आपके अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करता है।

2. Trending Topic पर वीडियो बनाएं

अगर आप भी ऐसे ही किसी टॉपिक पर इंस्टग्राम रील बनाना शुरु कर रहे देते हैं, तो आप की रील के व्यू भी बहुत कम आते होंगे इसलिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर रेल वीडियो बनानी चाहिए। इंस्टाग्राम पर कोई ना कोई टॉपिक ट्रेन में रहता ही है और कई लोग उस पर वीडियो बनाते हैं। इसी तरह अगर आप कोई वीडियो बनाकर ट्रेनिंग और वायरल टॉपिक पर पोस्ट करते हैं तो आपकी Instagram Reels video views अच्छे मिलते हैं और लोग उसे ज्यादा पसंद भी करते हैं।

3.Viral और Trending Hashtag का उपयोग करें

आपने कई लोगों की Reels Video Hashtag देखा होगा। आप हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी रील्स वीडियो की पहुंच लोगों तक बढ़ा सकते हैं। अगर आप ऐसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं जो जो ट्रेंडिंग में है तो इससे आपकी रिल के वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है। कई लोग इसके बारे में सर्च करते हैं इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे खोजें, यह इतना मुश्किल नहीं है कोई भी आसानी से ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढ सकता है। इस टाइम जो बहुत से लोग उपयोग करते हैं पर ट्रेंडिंग बन जाता है।

4.Instagram Reels Video को सोशल मीडिया पर शेयर करें

आप अपनी रील्स वीडियो पर व्यू पाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, अपने बनाए गए रेल वीडियो को फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम इत्यादि सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें। जब आप अपने वीडियो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं तो वहासे भी आपको व्यू मिलता है। इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल मीडिया एप्लीकेशन मौजूद हैं जहां पर अपने इंस्टाग्राम रियल वीडियो को शेयर कर सकते हैं।

5.प्रतिदिन नया वीडियो अपलोड करें

कुछ लोग एक दिन में एक ग्रील वीडियो बनाते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 1 दिन वीडियो बना देते हैं उसके बाद भूल जाते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है। इंस्टाग्राम पर व्यू बढ़ाने के लिए आपको प्रतिदिन कम से कम एक वीडियो जरूर अपलोड करना है। आपने देखा होगा इंस्टाग्राम पर कई लोगों के लाखों फॉलोअर्स होते हैं। और वो प्रतिदिन कोई ना कोई वीडियो जरूर अपलोड करते होंगे। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिन पर अधिक से अधिक व्यू भी आते होंगे इंस्टाग्राम पर रेगुलर वीडियो पोस्ट करने पर रील वीडियो पर व्यूज और फॉलोअर्स दोनों बढ़ते हैं।

6.Duet Videos बनाएं

डुएट वीडियो Instagram Reels video views बड़ाने का एक अच्छा तरीका है आप किसी अन्य क्रिकेटर के साथ मिलकर रील वीडियो बना सकते हैं। अपने कई स्टाग्राम यूजर के रील वीडियो देखे होंगे, जिनमें दो क्रिएटर्स के वीडियो दिखाई देते हैं इसे डुएट वीडियो कहा जाता है। इंस्टाग्राम पर भी यूजर को रीमिक्स रील बनाने का ऑप्शन मिलता है जिस के उपयोग से आप अन्य यूजर के वीडियो के साथ अपना खुद का वीडियो रिकॉर्ड और पोस्ट कर सकते हैं।

7.instagram Trending Effects का इस्तेमाल करें

Instagram Reels पर Video की तरह है इफेक्ट भी ट्रेंड कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल कई लोग करते हैं उसी ट्रेंडिंग इफेक्ट को अपनी रील् वीडियो में इस्तेमाल करने पर वीडियो पर व्यूज ज्यादा मिलता है।

8.पोस्ट के साथ हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें

Instagram Reels video views and Follower बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने अकाउंट पर रील के साथ-साथ फोटो भी पोस्ट करनी चाहिए क्योंकि जब आप इंस्टाग्राम पर है हैशटैग के साथ अपनी कोई फोटो या वीडियो पोस्ट शेयर करते हैं तो आपकी फोटो भी उन यूजर्स को दिखती है जिन्होंने उस हैशटैग को फॉलो किया है। या उस हैशटैग से संबंधित सर्च किया है, तो आपकी फोटो भी दिखती है ऐसे में इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके और हैशटैग का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं और जब आपके अकाउंट के फॉलोअर्स अधिक होंगे तो रील पर ब्लू भी अधिक मिलेगा

9.Instagram Reels Video Comment Reply जरूर करें

Instagram पर जो वीडियो बनाते हैं ,वो कंटेंट क्रिएटर होता है और उस वीडियो को देखने वाला व्यूअर होता है। अगर आपके द्वारा बनाए गए instagram reels video व्यूअर द्वारा पसंद किया जाता है, तो वह इसे लाइक करने के साथ-साथ कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं। इसीलिए instagram reels video views बढ़ाने के लिए आपको उस व्यूअर के कमेंट का भी जवाब देना चाहिए। जिसने आप के वीडियो पर कमेंट किया है जब आप सभी के कमेंट का जवाब देते हैं तो वह इसे पसंद करते हैं और वे आपके वीडियो को शेयर भी करने लगते हैं।

10.इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो को स्टोरी में भी शेयर करें

आप इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी फॉलोअर्स को अपनी रील के बारे में बता सकते हैं। Instagram Story वीडियो की लिंक शेयर कर सकते हैं, और कुछ लिख भी सकते हैं स्टोरी पर टेक्स्ट,फोटोस और वीडियो को शेयर कर सकते हैं। या फोटो के साथ गाना जोड़कर इंस्टाग्राम रील पर व्यू बढ़ाने के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प हो जाता है जिसमें आप अपने दोस्तों को टैग भी कर सकते हैं और इंस्टाग्राम स्टोरी को उनके साथ शेयर भी कर सकते हैं।

तो आज की इस जानकारी में हमने Instagram Reels video views बढ़ाने के तरीके के बारे में जाना इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स लाइक्स भी बना सकते हैं। जब भी कोई व्यूअर आपके वीडियो को देखता है। यदि उसे आपका वीडियो पसंद आता है तो आपकी वीडियो को लाइक करता है तो वह आपकी वीडियो को और भी देखना चाहता है। इसके लिए आपके अकाउंट को सब्सक्राइब भी या फॉलो भी कर लेता है। आप ऐसा वीडियो बनाएं जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हैं वीडियो बनाने से पहले आपको यह सोचना होगा कि आपके व्यूअर को क्या पसंद है उसी हिसाब से आप वीडियो बनाएं।

यदि आपको हमारी Instagram Reels video views बड़ाने की जानकारी समझ में आ गई हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। यह जानकारी संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो उसके लिए भी नीचे कमेंट कर सकते हैं उसका जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे और हमारी इस जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

Share on:

3 thoughts on “Instagram Reels Video Views कैसे बढ़ाएं”

  1. काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने।।। रील बनाने में उपयोगिता सिद्ध होगा

    Reply

Leave a Reply to Aman Cancel reply