हेलो Friend क्या आपका मोबाइल खो या चोरी हो गया है, और आप उसे जरूर पाना चाहते होंगे तो आपको उसके लिए Mobile चोरी या खो जाने को Complaint Application Police में करनी होगी, Police Complant करने के लिए आपको Mobile चोरी का Complaint Police थाने में करना है। But Complaint करने के लिए आपको एक Complaint Letter लिखना होगा जो आपको लिखना आता हो।
यदि आप Mobile चोरी का Complaint Letter लिखना न जानते है तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है, आपको बिल्कुल सही जगह पर है हम आपको Mobile चोरी होने की Complaint कैसे लिखा जाता है उसके बारे में बताएंगे।
Mobile चोरी या खो जाने पर Complaint Application कैसे लिखे ?
प्राथना पत्र मोबाइल सर्विलांस लगए जाने हेतु
महोदय
निवेदन है कि प्रथि —-( यहाँ अपना नाम लिखे)— पुत्र —-(यहाँ अपने पिता का नाम)— निवासी ग्राम —–(अपने गांव का नाम लिखे) थाना —–(थाना नाम लिखे )— जनपद —–(जनपद अपने जिला का नाम लिखे) — का स्थाई निवासी है। प्रथि दिनाँक –/–/— तारीख को लगभग शाम के 3 बजे सम्मन पुर बाजार से घर जा रहा था रास्ते मे प्रथि का मोबाइल सिम सहित कही गिर गया बहुत खोज बिन करने पर भी प्रथि को उसका मोबाइल नही मिला प्राथी का मोबाइल मॉडल नंबर Honor 7 X (यहाँ अपने मोबाइल का मॉडल नंबर डाले) है और मोबाइल में लगे प्राथी के दो सिम कार्ड भी थे जिसमें एक Jio Sim card जिसका नंबर ——– है और दूसरा Idea Sim card जिसका मोबाइल नंबर ——— है। महोदय प्रथि का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया जाना आवश्यक है ।
अतः श्री मान जी से प्राथना है कि प्राथी का Mobile Honor7 X जिसका EMI No———— को सर्विलांस लगाए जाने की कृपा की जाए।
दिनाँक प्राथी
———– यहां अपना नाम और अपने पिता का नाम लिखे
ग्राम————-
थाना————
जनपद———
Mo.No———
ऊपर लिखे गए Application में आपको कुछ बदलाव भी करना होगा, जिसमे Address, Name, Mobile, Sim Number सब अपना लिखना है।
Complaint Letter लिखने के बाद आपको इसे अपने Police थाने में लेजाकर देना है और मुहर लगवा लेना है। जब आपके मोबाइल Complaint Application पर थाना द्वरा मुहर लगा दी जाती है तो आपको इसे आगे Issue करना होगा। आपको इस Application को Head Office में ले जाकर जमा करना होगा।
Read more-
Good information
Thank you
phone chori
Hi
Check kho j
anai per thanai mai fir kai sai likhai
This is not useful for me.
Fir kai sai likhai check khonai kie