Home » Uncategorized » 16 Mobile Payment Apps और बैंकिंग ऐप्स की जानकारी

16 Mobile Payment Apps और बैंकिंग ऐप्स की जानकारी

हेलो दोस्तों Hindi help4u में आपका स्वागत है। यदि आप Mobile Banking का इस्तेमाल करते हैं। तो आज इस जानकारी में हम आपको बताएंगे Mobile Banking apps and Mobile Wallet apps and UPI Apps के बारे में

Best UPI and Mobile Payment Apps कौन से है। आजकल सभी लोग Cashless Payment करते है, क्योंकि इसके चलते हमे अपने जेब मे पैसे लेकर घूमने नही पड़ता है। बस आपके पास अपना Smartphone होना जरूरी है। 

mobile payment apps and UPI App आ जाने के बाद आपको अपने पास पैसे लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। अब आप किसी भी दुकान पर ऑनलाइन मोबाइल द्वारा पेमेंट कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत से online payment application मिल जाते है।

Hindi Health Jankari

Mobile Payment Apps List in India

All Best Cashless Mobile Payment Apps

1.Bhim App– Making india Cashless

Bhim का पूरा नाम Bharat Interface for Money है। जिसे NPCI (National payment Corporation of India) ने इस ऐप एक निर्माण किया है। इसमें UPI (unfield Payment interface) एक पेमेंट करने का सिस्टम है। जो भीम एप पर काम करता है।

इससे आप अपने एंड्रॉयड फोन से बैंकों में अकाउंट में पैसा भेज सकते है रिसीव कर सकते हैं। और रिचार्ज भी कर सकते हैं। यह बहुत ही सरल और सामान तरीका है पैसे का आदान प्रदान करने का अपने मोबाइल नंबर से ही पैसे को भेजा प्राप्त किया जा सकता हैं।

सिर्फ एक बार आपको इस ऐप को डाउनलोड कर कर लेना है मोबाइल में उसके बाद अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर करके अपना एक UPI pin Generate करके इसका इस्तेमाल करना।

2.Paytm– Bhim upi Money Transfer and Mobile Recharge

पेटीएम जिसका पूरा नाम Pay Through Mobile है Paytm Mein Indian electronic payment Company है Paytm के संस्थापक श्रीमान विजय शंकर शर्मा है paytm mobile payment apps में सबसे पॉपुलर अप्प है।

आज के दौर में Paytm एक payment Bank बन गया है। Paytm को आप App या वेबसाइट के माध्यम से online recharge, bill payment, ticket booking जैसे कार्यो को मिनटों में घर बैठे कर सकते हौ।

3.PhonePe-UPI Pay, Money transfer and Mobile Recharge

Phonepe Mobile Payment Apps जिसे आप मोबाइल वालेट भी बोल सकते हैं। क्योंकि इसकी मदद से मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल बिल, गैस बिल, इलेक्ट्रॉनिक बिल, डिश रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि कर सकते हैं।

यह upi पर आधारित ऐप है। जिसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है जो इंडिया के बैंकिंग सिस्टम को मैनेज करती है। इसलिए पूरी तरह से सुरक्षित है। फोनपे ऐप से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। और इसमें कैशबैक मिलता है।

इसका सबसे फायदा है कि आप यदि किसी बड़ी ऑनलाइन वेबसाइट से ही कुछ खरीदते हैं। तो आपको कुछ डिस्काउंट के रूप में कैशबैक मिल जाता है।

4.Google Pay-A Simple and Secure Payment app

Google pay यह एक UPi पर आधारित Digital Payment App है। जिसको भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली जी द्वारा उद्घाटन किया गया था।

इस एप्प में फीचर्स Bhim Upi और Phonepe जैसा ही है। लेकिन इसमें Top और Cash mode जिसके लिए आप बिना identify किये किसी को पैसा भेज सकते है।

5.Freecharge-Recharge and Bills, upi payment Mutual funds

Freecharge एक Wallet App and Mobile Payment Apps है। जिसके द्वारा आप अपने बैंक से Online Mobile Recharge कर सकते हैं। इससे आप Online Prepaid and Postpaid Recharge भी कर सकते हैं। फ्रीचार्ज से आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं इसमें आपको बहुत से Offer मिलते हैं।

Freecharge paytm से बिल्कुल मिलता जुलता है। Freecharge के समय-समय पर आपको ऑफर देती है। इससे आपको Free में Cashback मिलता रहता है। इस प्रकार से आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। इन सभी पेमेंट के पैसे ऑनलाइन अब हमारे अकाउंट में डेबिट होते हैं।

  •  UPI Pin भूल जाने पर Reset कैसे करे

Mobikwik-Bill payment, Instant loan

MobiKwik App एक ऐसा ऐप है। जिसमें आप अपने Debit card, Credit card and Net banking की मदद से इसके बारे में Money add कर सकते हैं। और उन Wallet के पैसों पर आप Online recharge, Movie Ticket और कई सारे Bill pay कर सकते हैं। Mobikwik Ek wallet App है जो भरतीय रिजर्व बैंक RBI द्वारा प्रतिकृत है।

7.Amazon pay-Online Shopping and

AMazon pay ऑनलाइन पेमेंट करने की Service है, जिसे Amazon Company द्वरा बनाया गया है। यह सुविधा आपको Amzon Online Shopping Mobile App में मिलती है। जिसके द्वरा आप amazon Upi Id बनकर सभी तरह से Payment, जैसे Online Recharge, Bill Pay, DTH Recharge, UPI Money Transfer इत्यादि कर सकते है।

Amazon pay का इस्तेमाल करने एक लिए आपको amzon App Download कर लेना है। उसके बाद अपना बैंक एकाउंट Add करके Upi id बना लेना है बस उसके बाद आप Online Payment, ट्रांसेक्शन कर सकते है। जिसमे आपको अच्छा कैशबैक भी मिल जाता है।

8.Jio Money Wallet-India ka Naya Cash

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आजकल ज्यादातर Usrs jio Ke है इसके लिए Jio money User की भी संख्या बढ़ती जा रही है क्योंकि अगर आप Jio Money वाले से अपना jio Number Recharge करते है तो आपको Discount मिल जाता है।

Jio Money को यूज करने के लिए सबसे पहले आप Jio Money App download कर लेना है और उसके बाद आप इसे एक Wallet की तरह अपने पैसे को Add करके रख सकते है और इससे अपना Mobile Recharge, DTH Recharge सब कर सकते है। इसके द्वारा आप सर्विस पर Auto Sweep Ultimate का ऑप्शन देख सकते हैं इससे आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

9.Airtel Money-Recharge bill pay, Banm

Airtel Money जिसे हम Airtel Bank भी कह सकते हैं और Airtel Money Bank भी कर सकते हैं। Airtel Network द्वारा बनाया गया Payment System है जिसके साथ आपको जुड़ने के लिए किसी भी बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं है।

Airtel Payment खुद एक बैंक है जो आपको खाता खोलने की सुविधा देता है जिसके द्वारा आप Saving and Deposit भी कर सकते हैं और Transection भी कर सकते हैं और Money transfer, Mobile recharge जैसे फीचर भी आपको मिल जाएंगे ।

10.PayZapp-Recharge, pay bill and Shop

Payzapp Application Online भुगतान के काम मे आने वाला app है। जिसके द्वरा आपकी ऑनलाइन भुगतान करने में काफी आसानी हो जाती है। जिसे आप अपने Mobile स्मार्टफोन में download करके, Upi Money ट्रांसफर, Mobile Recharge, और Bill Pay कर सकते है।

इसमे आपको Movie Ticket Book के साथ Foreign Trip जैसे बड़े Offer भी पा सकते है। इसके भुगतान की प्रक्रिया काफी आसान है। यह अपने साथ साथ Flipkart, Cleartrip जैसे कंपनियों के साथ करार किया है। जिसमे आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट भी मिल जाता है।

11.Oxygen Wallet-Bill payment, Recharge and Wallet

Oxigen Wallet भारत का पहला Non-banking वाला Mobile wallet App है जिससे RBI द्वारा 2013 में किसी भी बैंक में Instant Money Transfer के लिए Approval किया गया है ऑक्सीजन वॉलेट एक Micro payment ऐप है।

इसका उपयोग करके आप Mobile,DTH Recharge Bank और अपना बिल भुगतान भी कर सकते हैं। यह   द्वारा Money Transfer Program 2015 द्वारा में सम्मिलित किया गया था।

12.Paypal-Send and Receive international payment 

Paypal Ek America Company hai यह अपनी सेवा वेबसाइट और पेपर लेने अटक के द्वारा माध्यम से लोगों को देती है। पीपल के द्वारा कोई भी आम व्यक्ति या कोई व्यापारी दुनिया भर में कहीं से भी किसी व्यक्ति से पैसे भेज सकता है और पैसे को प्राप्त कर सकता है।

PayPal Account का उपयोग हम किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप टैबलेट क्या मोबाइल में कर सकते हैं। इसके अलावा Paypal Android App Download करके उसका उपयोग कर सकते हैं।

13.Vodafone M-PESA-Recharge and Transfer money

Vodafone m-pesa money transfer, Online Recharge सुविधा है। जिसके द्वारा रजिस्टर करके पैसे को बैंक में अकाउंट में सेंड कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर के द्वारा प्रीपेड रिचार्ज और पोस्टपेड रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसके दौरान DTH recharge, Money withdraw कर सकते हैं। यह वोडाफोन टेलीकॉम नेटवर्क की तरफ से बनाया गया है।

14.Ola pay-Wallet Payment

Ola money wallet  यह एक तरह का Wallet App है। जिसके द्वारा आप Money transfer कहीं भी कभी भी कर सकते हैं। इससे Mobile recharge, Postpaid Bill payment, Electric bill and Gass bill payment भी कर सकते हैं।

इसके द्वारा Mumbai Metro card Recharge भी कर सकते हैं और Ola money wallet में Add Money को बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

15.Ultra Cash-Money Transfer india, Upi payment

Ultracash mobile payment apps है जिसमे no valid no cash card require है। ये सभी Bank ko support करता है। इसके द्वारा आप make payment, Recharge इस में money Send, Online Transaction कर सकते हैं। इसको यूज़ करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस पर Account Create करना हैं।

इसमे आप अपना Bank Account Add करके Online Payment कर सकते है। ये UPI Id भी बना सकते है। जिसके द्वारा लेन देन भुगतान और Link create करके पैसे को Receive कर सकते है।

16.Bharatpe– India Marchent app

BHarat pe यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं। और पैसे नहीं है तो Bhartpe आपको ₹100000 तक का लोन दे रही है। लेकिन सबसे पहले आपको पर अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है और उसको रजिस्टर करना है Google Play Store में आपको आसानी से मिल जाएगा।

यह app भी एक Wallet app है, जिसके मदत से online, Payment, Recharge भी कर सकते है।

अंतिम शब्द

ऊपर दी गई जानकारी में हमने 16 ऐसे Mobile payment app and UPI Apps के बारे में बताएं जो काफी उपयोगी हैं। और सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले एप्लीकेशन है यदि आपको किसी अन्य Mobile Payment Apps के बारे में पता है। तो हमें अपना सुझाव जरूर दें और हमारी वेबसाइट को फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

Share on:

0 thoughts on “16 Mobile Payment Apps और बैंकिंग ऐप्स की जानकारी”

Leave a Reply to meena site Cancel reply