Home » बैंकिंग » पेटीएम खाता बंद कैसे करें Paytm Account block?

पेटीएम खाता बंद कैसे करें Paytm Account block?

Paytm Account block kaise karen, paytm account close kaise karen, पेटीएम हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें। :- दोस्तों Paytm का Name तो आपने सुना ही होगा यह India का First Mobile Financial Payment App है। जिसके द्वारा हम Online Recharge, And Bill Payment कर सकते है। इसके अलावा भी Paytm के Bahut Fetures है। ज़्यादा जानकारी ले लिए आप हमारे पिछले Post को Read कर सकते है।

यदि आप किसी कारण से अपनी Paytm Account Block करना चाहते है तो कोई बात नही आप हमारे दिए गए Steps को Follow करके आसानी से अपने Paytm Accoun को Delete कर सकते है।

Paytm Account block कैसे किया जाता है।

नोट:- अपने Paytm Account को हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले आपके पेटिम Wallet यदि पैसे है तो उसे किसी Other Paytm Account में Transfer कर ले क्योंकि अगर आपके Wallet में पैसा होगा तो Delete करने पर नही मिल पायेगा।

Paytm id Block Kyu Aur Kab Karen ?

Paytm Account Block करने के बहुत से Reason हो सकते है जैसे Paytm Account Block करने का सबसे Main Reason ये हो सकता है। कि आपका Phone खो गया है। या आपने जिस Mobile Number से paytm Account बना रखा था वो Mobile Number बंद हो गया है। या खो गया है। या आप किसी दूसरे Mobile से New Paytm account बनाना कहते है आउट Old paytm account को Delete करना चाहते है। या आपका Paytm Account किसी ने Ha*k कर लिया हो। यदि आपकी भी कोई ऐसी Problom है। तो Yes आप अपने Old Paytm account को Delete कर सकते है।

Paytm Account Delete/Deactivate कैसे करें

Step.1 सबसे पहले Paytm एप्पलीकेशन को Open करें, Open करने के बाद आपको Left Side ऊपर 3 लाइन Menu Button पर Click करना है।

Step.2 जैसे ही आप 3 लाइन पर Click करते है, आपको 24×7 Help का Section दिखाई देगा आपको Just उसपर क्लिक करना है।

Paytm 24×7 Help center

Step.3 इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाते है, आपको Profile Settings के Option पर जाना है। जहाँ पर Paytm Account के चेंज Mobile number एंड Delete or Deactivate करने का Option मिलेगा।

Paytm profile and Setting

Step.4 नीचे image में दिखाए अनुसार आपको i need to permanently Close/Delete My account पर जाना है।

Paytm permanently Close account

Step.5 अब Next आपको New Option मिलेगा जहा पर Issue बताना है आप क्यों पेटीएम एकाउंट Close करना चाहते है। कोई भी 1 issue Choose कर ले।

Write a issue for close paytm account

Step.6 अब Next सामने आपको कुछ जानकारी लिखी होगी आपको Scroll Down करके नीचे जाना है, जहा पर Massage Us का Option मिलता है आपको Paytm Aupport Team को अपने एकाउंट को Delete करने का Massage करना है Massage क्या करना है आप नीचे देख सकते है।

Send massage for permanent close paytm

Step.7 Paytm Team को आपका Request मिल जाने के बाद वो आपके Register Mobile Number पर Call करके Verify करेंगे और आपके Number पर Paytm Account को Delete करने का Link SMS द्वरा भेजा जाएगा।

Step.8 Link को Open करके Step follow करे आपका पेटिम एकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

Paytm Account Block Kaise Karen ?

दोस्तों वैसे तो Generally Paytm Account Delete करने का कोई option Paytm में नही दिया गया है। But यदि आपको Account Delete करना है तो आपके पास उसके लिए कोई एक Reasen होना जरूरी है। यदि आपके पास कोई Valid Reaseon है। Paytm Account Block /Delete करने का तो आगे दिए गए Steps को Follow करें।

Step.1  First आपको अपना Paytm App या Browser में Paytm की Official Website Open करनी है।

Download Paytm

Step.2 अब Paytm menu Bar पर Click करना है। जिसमे आपको Help & Support का Option मिल जाता है उसपर click करें।

Step.3 अब next ऊपर ही आपको Manage my Paytm Account के option को Choose करना है।

Step.4 Next आपके सामने 3 option मिल जाता है। जिसमे 1st I Have Lost my Phone/Change Mobile Number के Option पर जाना है।

Step.5 इसके बाद भी आपको 2 Option मिलता है। जिसमे ई Need To Block My Account पर जाना है।

Step.6 अब आपके सामने paytm के कुछ Suggestion दिया गया होता है। जैसे कि ये प्रक्रिया Mobile खो जाने या Password Hack हो जाने के लिए Follow करें क्योंकि अगर एक बार आप अपना Paytm Account Block हो गया तो आप उसको दूबारा Login नही कर पाएंगे।

Step.7 अब Next आपको नीचे Massage Us का option दिया है। जिसपर Click करने पर Paytm account Block करने का Reason आपको बताना होगा।

Step.8 Issue Description– इसमे आपको Reason लिखना है आप Paytm Account क्यों Delete करना चाहते है।

Step.9 Reason लिखने के बाद नीचे Issue का Photo भी Add करना है। जो आपका Issue हो उसका Screen Shoot लेकर यह Add करना है। Image Add करना कोई जरूरी नही है इसे आप खाली भी छोड़ सकते है।

Step.10 Reason लिखने के बाद Finally आपको Massage Send कर देना है। But ध्यान दे यदि 1 बार आपका Paytm Account block हो गया तो उस Mobile Number and Email Id से आप कोई दूसरा Paytm Account नही बना पाएंगे।

आप इसे Simple तरीका भी Use कर सकते है। Paytm Account Block करने का। उसके लिए आपको Directly Paytm को एक Email करना होगा। care@paytm.com पर अपने Register Email id से अपनी Paytm Account Block and Delete करने का Reason लिखकर Requset Send करना है।

Paytm Account LogOut कैसे करें ?

Paytm account logout मतलब Paytm Account को वहाँ से Remove (हटाना) होता है। जैसे आप किसी Browser मे अपनी Paytm id Password डालकर Login किये है। तो अगर आपका काम पूरा हो चुका है। तो आप अपने paytm Account को वह से Remove कर देना बहुत अच्छा रहेगा। जिससे आपका Account Safe रहता है। चलिए जान लेते है Paytm Account Logout कैसे करें।

Step.1  First आपको जाना है Paytm की अपने Profile Account Section में जहा पर आपको Scroll Down करके सबसे नीचे जाना है।

Step.2 अब आपको नीचे Logout का option दिख रहा होगा। Simply uspar Click कर देना है । जिससे आपका Paytm Account Safly वह से Remove हो जाता है।

अगर Again फिर से कभी login करना हो तो आपको अपन Mobile Number And Password को डालना होगा।

अन्तिम शब्द

तो आपको किसी लगी हमारी ये Hindi जानकारी Paytm संबंधित कोई भी समस्या के लिए आप अपने Question नीचे Comment box में कर सकते है. और ऐसे ही Interesting हिंदी जानकारी पड़ने के लिए Daily हमारे Website पर Visit करते रहे।

Share on:

30 thoughts on “पेटीएम खाता बंद कैसे करें Paytm Account block?”

  1. Mere num ko kisi dusre ke phone me dal ke paytm account bnaya tha ,,, aur uske phone se apna num nikal liya but abhi bhi wo mera paytm use karke 20000 nikal liya ab kya kru mai koi solution hai mai usko janta nahi hu

    Reply
    • Pahle Paytm Number Open karvaye, Phir Paytm Me Login karen. Uske baad Paytm me paise ho Another account me Transfer kar lijiye.

      Reply
  2. My paytm a/c is hacked ,hacker change my mobile no and email id and he use my paytm id for fraud transaction , i am blocked my paytm a/c and mobile no also but this time i have lot of tension kindly advice me something what can i do in this condition .

    Reply
  3. sir mera age 13 varsh kam hai or mera sbi acount hai sir muskil se mo number password se paytm acount banaya hu or sir number se sbi acount link nahi hai kase karu

    Reply

Leave a Reply to Hindihelp4u Cancel reply