Paytm Mobile Number, Name, Email and Profile Change कैसे करे ?

Paytm Change Updates Details: Paytm Wallet and Paytm Payment Bank में यदि आप अपने Paytm Account में Registered Mobile Number और Name, Email Id, Profile Photos, Date Of Birth में बदलाव करना चाहते है तो आपको हमारी इस जानकारी को पूरा पड़ना होगा। एटीएम में मोबाइल नंबर, नेम ,ईमेल कोो बदलना बहुत आसान है पेटीएम एप्लीकेशन के द्वारा है आप आसानी सेेे कर सकते हैं।

इस जानकारी में हम आपको Paytm के Register मोबाइल number, Email, Name और Date Of Birth को Change करने के बारे में बताएंगे। क्या आपके भी कुछ इस प्रकार सवाल है।

  • Can i change paytm registered mobile number
  • Can i change My Paytm Profile photo
  • Can i change my Paytm Email id
  • Can i change my paytm Name
  • Can I change my paytm Date of Birth

Paytm Register Mobile Number,Name, Email and Profile Change/Update करें

Step.1 सबसे पहले paytm App अपने मोबाइल में Open करें, Open करने के बाद जिस Account का मोबाइल नम्बर बदलना है उसे Login करें

Download Paytm

Step.2 Account Login होने के बाद अब आपको Top Right Corner में View Profile पर जाना है। जहाँ पर आपको अपने Account का Profile Details मिल जाती है।

Step.3 अब आप यहां पर अपने Paytm Account के Name, Mobile Number, Profile Photo, और Email कुछ भी बदल सकते है।

Step.4 Account में बदलाव करने के बाद आपको नीचे जाकर save Update details पर Click कर देना है।

Step.5 यदि आप Mobile Number में बदलाव करते है तो आपके Mobile नम्बर पर एक Confermation OTP जाता है जिसे आपको Enter करके Verify कर देना है।

Paytm Name Change कैसे करे।

Paytm Official Website के जरिए भी आप अपने Paytm Account Details जैसे Name, Email, Mobile Number, and Date Of Birth में बहुत आसानी से बदलाव कर सकते है।

Step.1 सबसे पहले आपको Paytm की Official वेबसाइट Paytm .com Par जाना है। paytm Web पर जाने के बाद Account को Login कर लेना है।

Step.2 Account Login होने के बाद अब ऊपर Right Corner में आपको अपना Profile दिखाई देगा उसपर Click करना है।

Step.3 अब right में आपको Edit Profile link मिलेगा उसपर Click करें

Step.4 अब अपने Account में आपको जो भी बदलाव करना है उसे कर सकते है।

Step.5 बदलाव करने में बाद Save पर click करें, जिसके बाद आपके Mobile Number पर OTP Verification आपके Message Box में आएगा OTP Enter करके Verify कर दे। आपके Account में Successfully बदलाव हो जाएगा।

Paytm Photo Change कैसे करें

  1. पेटीएम पर लगे हुए फोटो को चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करना है।
  2. पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करने के बाद लॉग इन करना है लॉग इन करने के बाद आपको बाय साइड में ऑप्शन पर जाना है।
  3. अब यहां पर आपको एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन मिल जाता है। आपको जो प्रोफाइल पर क्लिक करना जिसके बाद आप अपनी फोटो को यहां से दूसरी फोटो चेंज कर सकते हैं।

Paytm Email id Change कैसे करें

  1. पेटीएम ईमेल आईडी को बदलने के लिए आपको बेटियों प्लीकेशन ओपन करना है और अपनी आईडी को लॉगिन कर लेना है।
  2. पेटीएम आईडी लॉगिन होने के बाद आपको ऊपर दिए गए बाय साइड में ऑप्शन पर जाना है।
  3. प्रोफाइल ऑप्शन में आपको राइट साइड में प्रोफाइल का ऑप्शन आता है जहां पर नीचे आपको ईमेल आईडी पहले वाली दिखाई दे रही होगी।
  4. पहले वाली ईमेल आईडी को हटा कर अपनी नई आईडी को इंटर करके सेव बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके नए वाली ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक जाएगा।
  5. अपना ईमेल आईडी चेक करें और पैर के शिवलिंग को ओपन करें ओपन करने के बाद आपको कंफर्म कर देना है।

ई-मेल पर आए ईमेल आईडी पेटीएम ईमेल कंफर्मेशन को कंफर्म करने के बाद आपका ईमेल आईडी चेंज हो जाता है।

Useful information:-

आशा करता हो कि आपको हमारी यह जानकारी पेटीएम मोबाइल नंबर नेम और ईमेल आईडी कैसे बदले समझ में आ गई हो इसी तरह से और भी इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब कर लें।

हमारी वेबसाइट को सोशल मीडिया फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके शेयर कर सकते हैं ताकि और भी लोग इस जानकारी के बारे में जाने। इस जानकारी से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

9 thoughts on “Paytm Mobile Number, Name, Email and Profile Change कैसे करे ?”

  1. Bhai paytm par date of birth 1-1-1990 aa rha h, apne aap he..edit ka bhi koi option nahi h. kese change krun date of birth, please help . Account delete krke dobara bna lun?

    Reply
    • Aap Apne Mobile me Paytm App download karke Account Login kare, Us dusre Ka Account Delete ho jayega.

      Reply
  2. Mere Paytm prayer Premchand naam hai ismein main main surname jodna chahta hun mera Aadhar Card per Premchand Rajbhar hai

    Reply
    • Premchand Rajbhar Ji Aapne KYC Complete kiya hai, yadi kiya hai to Wo Automatically Aadhar Me Jo Name hai wo Payment me Aa jata hai

      Reply

Leave a Comment