Home » कंप्यूटर जानकारीमोबाइल टिप्स » Mobile से Computer/Laptop Me Internet कैसे चलाए (3 तरीके)?

Mobile से Computer/Laptop Me Internet कैसे चलाए (3 तरीके)?

हेलो यदि आपके पास एंडॉयड फोन है और आप उसकी मदद से अपने Computer/Laptop Me internet चलाना चाहते हैं तो आज की जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं तीन ऐसे तरीके जिससे अपने लैपटॉप कंप्यूटर पीसी में मोबाइल के जरिए इंटरनेट चला सकते हैं।

लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए डोंगल या राउटर लेने की आवश्यकता नहीं है आप अपने मोबाइल से कनेक्ट करके आसानी से चला सकते हैं जिससे आपका पैसा भी बच जाएगा।

  • USB Tethering से computer laptop pc me internet कैसे चलाए?
  • Hotspot Tethering से computer laptop pc में internet कैसे चलाए
  • Bluetooth Tethering से computer laptop pc me internet कैसे चलाए?
phone-se-computer-laptop-internet-chalaye

यदि आप hotspot, Bluetooth Tethering and USB Tethering के बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में जान जाएंगे। यदि आपका कंप्यूटर डिस्टर्ब पुराना है उसमें ब्लूटूथ वह वाईफाई का सिस्टम नहीं दिया है तो मार्केट से आप ब्लूटूथ या वाईफाई tools ले सकते हैं जो 100 से ₹200 में आपको मिल जाएगा।

3 way Android phone से computer laptop Me internet कैसे चलाए?

जैसा कि आपको पता होगा Computer/Laptop Me internet चलाने के लिए आपके पास डोंगल या राउटर होना चाहिए लेकिन ऐसा करना सही नहीं है, यदि आपके पास एक एंड्रॉयड फोन है तो भी आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं। ज्यादातर लोग ऐसे ही जिन्हें ज्यादा अधिक इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है वह अपने मोबाइल से ही कनेक्ट करके चलाते हैं।

और यदि आपको हाई इंटरनेट स्पीड चाहिए तो आपको डोंगल या राउटर खरीदना ही पड़ेगा जिसकी कीमत लगभग 1000 से ₹2000 होती है। यदि आपको थोड़ा बहुत काम रहता है लैपटॉप में इंटरनेट का तो आप 1000 से ₹2000 बचा सकते हैं आपको कुछ खरीदने की जरूरत नहीं है आपके पास बस एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

मोबाइल से Computer/laptop me internet चलाने के तरीके?

मोबाइल फोन से Computer/Laptop Me internet चलाने से बहुत फायदे हैं डोंगल से चलाने के लिए आपको दमकल खरीदने की आवश्यकता होती है और मोबाइल से चलाने के लिए आपको किसी डूंगर खरीदने की आवश्यकता नहीं है आप तो सिर्फ कनेक्ट करना है और मोबाइल में इंटरनेट प्लान सबके पास होता ही है।

चलिए जान लेते हैं वह तीन तरीके कौन से हैं इन के माध्यम से हम अपने Computer/Laptop Me internet चला सकते हैं।

1.USB Tethering

Usb Tethering का नाम तो आपने सुना ही होगा यह सभी स्मार्ट फोन की सेटिंग में होता है यदि आप नहीं जानते तो आपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर इसे देख सकते हैं। यह यस बी के माध्यम से Computer/Laptop Me internet चलाने की एक फीचर होता है जो सभी स्मार्टफोन में दिया होता है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

phone-se-computer-laptop-internet-chalaye

USB Tethering से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए आपके पास 1 यूएसबी केवल होना जरूरी है जैसा कि आजकल सभी मोबाइल को चार्ज करने के लिए वह भी केवल प्राप्त हुआ होता है तो आप उसी यूएसबी केबल पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

USB Tethering से कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं?

कैसे हम अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ कनेक्ट करके नेट चलाते हैं तो चलिए अब जान लेते हैं वह सभी केबल के माध्यम से Computer/Laptop Me internet कैसे चलाया जाता है।

  • सबसे पहले आपको एक यूएसबी डाटा केबल लेना है और अपनी मोबाइल और किसी के साथ कनेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल की Settings में जाना है सेटिंग में आप Connection and Sharing में जाएंगे जहां पर आप लिख सकते हैं USB Tethering का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके इनेबल कर देना है।
  • इनेबल करते ही आपका काम हो जाता है आपके मोबाइल में Internet ON होना चाहिए बस अब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ब्राउज़िंग करके देख सकते हैं इंटरनेट चल रहा है या नहीं।

यदि आपके मोबाइल में यूएसबी टैथरिंग का ऑप्शन नहीं दिया है तो आप Hotspot Tethering का इस्तेमाल करके इंटरनेट चला सकते हैं।

2.WIFI Hotspot Tethering-

Wifi Hotspot जैसा कि आपको पता होगा वाईफाई हॉटस्पॉट एक बहुत थी इंटरनेट शेयर करने का ऑप्शन होता है यह लगभग सभी स्मार्टफोन में लिया गया होता है। अपने Computer/Laptop Me internet चलाने के लिए अधिकतर लोग हॉटस्पॉट का इस्तेमाल ही करते हैं। इसी के माध्यम से ही आप एक मोबाइल का दो से अधिक मोबाइल को भी अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं, और इंटरनेट शेयर कर सकते हैं।

phone-se-computer-laptop-internet-chalaye

जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख पा रहे होंगे हॉटस्पॉट ईयररिंग का ऑप्शन दिया गया है।

Hotspot Tethering से कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं?

अब चलिए जान लेते हैं Hotspot Tethering से कंप्यूटर लैपटॉप को कनेक्ट कैसे किया जाता है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
  • उसके बाद Connection and Sharing के ऑप्शन पर जाना है।
  • जहां पर आप देख सकते हैं Hotspot Tethering का Option आपको मिल जाता है उस पर क्लिक करके उसे इनेबल कर देना है।
  • अब इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर है लैपटॉप में जाना है वाईफाई को ऑन करना है।
  • WIFI On होने के बाद आपको अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट नेम लिखकर आ जाता है उस पर क्लिक करना है और कनेक्ट कर लेना है।
  • यदि वहां पर आपको पासवर्ड मांग रहा है तो अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट में जाकर पासवर्ड देख सकते हैं क्या पासवर्ड है उसे यहां पर इंटर करके कनेक्ट कर दें।
  • बस आपका काम हो जाता है अब आप देख सकते हैं आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में इंटरनेट चलने लगेगा।

Security के लिए अपने हॉटस्पॉट में पासवर्ड जरूर लगाएं नहीं तो कोई भी कनेक्ट करके आपके इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकता है।

3.Bluetooth Tethering

यदि आपके मोबाइल में USB Tethering, Hotspot Tethering से Computer/Laptop Me internet नहीं चल रहा है यह आपके कंप्यूटर लैपटॉप में वाईफाई डाटा केबल से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो ब्लूटूथ के माध्यम से Computer/Laptop Me internet भी इंटरनेट चला सकते हैं।

जिस तरह से हम ब्लूटूथ के माध्यम से डाटा फाइल शेयर करते हैं उसी तरह से इंटरनेट भी शेयर कर सकते हैं।

Bluetooth Tethering से कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट चलाने का तरीका

चलिए जान लेते हैं ब्लूटूथ तेरे के माध्यम से मोबाइल से कंप्यूटर/लैपटॉप को कनेक्ट कैसे करते हैं और इंटरनेट कैसे चलाते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
  • मोबाइल की सेटिंग में आपको Connection and Sharing के ऑप्शन में जाना है जहां पर आप देख सकते हैं Bluetooth Tethering का एक ऑप्शन मिल जाता है उसे इनेबल कर देना है।
  • और अब आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में जाना है और ब्लूटूथ को ऑन रखना है ब्लूटूथ ऑन करने के बाद आप दे सकते हैं मोबाइल की ब्लूटूथ नेम लिखकर आ जाएगा उसे कनेक्ट करें।
  • सक्सेसफुली कनेक्ट हो जाने के बाद आपके मोबाइल ब्लूटूथ टेथरिंग से कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट चलने लगेगा।

यदि आपका लैपटॉप या कंप्यूटर पुराना है इसमें ब्लूटूथ या वाईफाई का फीचर नहीं है तो आप एक्सटर्नल ब्लूटूथ या वाईफाई ले सकते हैं जो आप अपने कंप्यूटर में लगाकर अपने मोबाइल से कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं।

मार्केट में बहुत सारे ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टर आते हैं जो 100 या ₹200 में आसानी से मिल जाते हैं।

जैसा कि इस जानकारी में हमने आपको मोबाइल स्मार्टफोन के माध्यम से Computer/Laptop Me internet चलाने के 3 तरीकों के बारे में बताया क आपको कंप्यूटर में या लैपटॉप में इंटरनेट चलाने में कोई समस्या हो रही हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Share on:

10 thoughts on “Mobile से Computer/Laptop Me Internet कैसे चलाए (3 तरीके)?”

  1. सर एक बात बताओ क्या कम्प्यूटर के पास मोबाईल यूज करने पर या बात करने पर मोबाईल में कोई प्राब्लम आ सकती है कम्प्यूटर कि बजह से

    Reply
    • नही इससे कोई फर्क नही पड़ता but tv के नजदीक में मोबाइल नही use करना चाहिए

      Reply
      • टीवी के पास अगर फोन से बात कर रहे हैं या कोई काम कर रहे हैं तो क्या समस्या हो सकती है

        Reply

Leave a Reply to Indrajeet raj Cancel reply