Home » ऐप्स और गेमटेक्नोलॉजीमोबाइल टिप्स » Mobile IR Remote से Dish tv DTH कैसे चलते है ?

Mobile IR Remote से Dish tv DTH कैसे चलते है ?

Mobile IR Remote Se Dish TV चलाये – हेलो दोस्तो आज की जानकारी में मैं आपको बताने वाला हूं IR Remote (Infra Red) से Tv, AC, Music Player और भी कई Digital Instruments को कंट्रोल कैसे करें। Mobile IR remote द्वारा, दोस्तों आपने ऐसा देखा होगा Mi के फोन में और Poco के फोन में Infra Red Blaster और IR Remote दिया होगा।

phone me ir remote in hindi
phone me ir blaster in hindi

IR क्या है ।

IR एक Infra Red Technic है, जिससे एक किरण निकलती है, और इससे Device को Control किया जाता है। जैसेकी आप एक रिमोट द्वारा करते है किसी टीवी, एसी जैसे चीजों को और यह एक वायरलेस रिमोट कितना काम करता है। और यह फीचर आप एमआई की फोन और पप्पू के फोन में ज्यादातर देख सकते हैं

IR remote से dish tv DTH चलाना सीखे ?

जी हां आप Mi यानी और POCo के किसी भी फोन जैसे Redmi note 4, Redmi note 3, Redmi 3s , Redmi mi 5 एमआई के सभी फोन में IR (Infra Red) फीचर आपको देखने को मिल जाएगा जिससे आप अपने

  1. Tv
  2. Dis TV
  3.  DTH
  4. AC
  5. FAN
  6. Set top box
  7. Camera
  8. Projector
  9. mi/tv
  10. mi box

को अपने mi या Poco फोन से कंट्रोल कर सकते हैं

Mobile से Dish Tv Set-Top box, control करने के लिए क्या क्या चाहिए ?

  1. IR (Infra red ) टीचर वाला फोन होना जरूरी है।
  2. System Dish Tv से Connect करने के लिए Internet का होना जरूरी है।
  3. Mi remote या Pee remote control आपके मोबाइल में स्टाइल होना चाहिए।

Tv को कैसे Control करे Mi remote से।

दोस्तों बहुत ही सिंपल है मोबाइल रिमोट से डिश टीवी को चलाना बस कुछ ही सेकंड में आपका मोबाइल आपके डिश टीवी, सेटअप बॉक्स एसी, digital fan से कनेक्ट हो जाता है और इसे आप कनेक्ट करके आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एमआई रिमोट का एक एप्लीकेशन होगा उसे ओपन करना है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
  • अब आपको ऊपर बाएं साइड में दिए + आइकन पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है।
mi-Remote-Use-kaise-karen
  • Mi ir Remote ओपन होने के बाद जिस भी चीज को आप कंट्रोल करना चाहते हैं जैसे आप सेटअप बॉक्स डीडी फ्री डिश को कंट्रोल करना चाहते हैं। तो उस पर क्लिक करना है।
mi-Remote-se-set-top-box-Control-kaise-karen
  • अब आपका सेट टॉप बॉक्स किसी भी कंपनी का है उसे सिलेक्ट कर लेना है। यदि आप डीडी फ्री डिश को कंट्रोल करना चाहते है तो सिलेक्ट कर ले।
mi-Remote-se-dd-free-dish-Control-kaise-kare
  • अब आगे नीचे इमेज में दिगाये गया पेज आएगा, जो आपके डिश सेट टॉप बॉक्स को टेस्ट करना है। आपके भी Power Button पर क्लिक करना है यदि आपका डिश टीवी off हो जाता है तो इसका मतलब आपका Remote काम कर रहा है।
ir-blaster-kya-hai-use-kaise-karen
  • अब आपको आगे नेक्स्ट कर देना है। आपके सामने नीचे दिए गाय इमेज की तरह रिमोट का डैशबोर्ड आ जायेगा।
  • आपने अपने डीडी फ्री डिश के लिए रिमोट बना लिया है। इस रिमोट को आप ऊपर दिए गए 3 डॉट पर जाकर सेव कर सकते है। और जब भी आपको अपने Dish Tv को कंट्रोल करना होगा तब उसे ओपन करके कंट्रोल कर सकते है।

यदि आपका टीवी या डिश सेट टॉप बॉक्स  कोई ऐसा ब्रांड है जिसका नाम mi रिमोट में नही है, तो उसके लिए आप यही रिमोट टेस्ट करके देख सकते है।

और भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जानकारी के लिए नीचे दिए गए वेबसाइट पर जा सकते है।

Mi ir Remote से Dish Tv DTH free dish चलाये ?

आप अपने Redmi mi Mobile ir remote dish tv Set top box ya dth free dish बड़े आसानी से Mi Remote से चल सकते है. बस आपको dish DTH  ko apne mobile Smartphone ke Mi remote में add करना है। Mi Remote se Dish TV connect कैसे करें नीचे दिए गए steps follow करें।

  • सबसे पहले Tv Set-Top box या DTH free dish को on करें , अब मोबाइल Smartphone से Mi ir remote app Open कर ले.
  • Mi remote में Add remote plus Icon पर जाए. अपने किस company ka Set-Top box लगाया है उसको choose करें. यदि आपका free DTH hai to Free Set top box Option ko chose karen इसके लिये आपका Internet on होंना चाहिए. जिससे आपका DTH connect kar सके
  • Connect होने पर Test button दबा कर चेक कर सकते है. अगर change हो रहा है तो yes कर दे ।.अगर और भी आगे कुछ बटन Show होते है तो दबाकर check करके Setup कर दे
  • Succesfully Setup करने के बाद Remote को mobile Home पर PIN भी कर सकते है.

ऐसे ही आप अपने Mobile Remote से और भी Gadets को Connect करके उसे अपने Smartphone से Control कर सकते है।

  • Mobile से AC control कैसे करें?
  • Mobile से DVD player control कैसे करें ?
  • Mobile से Camera control कैसे करते है।
  • Mobile से Projector control कैसे करें।
  • Mobile से FAN control किसे करें

ये सब Feture Mi ir Remote में दिया गया है, आप बड़ी आसानी से कनेक्ट कर सकते है।

For you-

Share on:

12 thoughts on “Mobile IR Remote से Dish tv DTH कैसे चलते है ?”

  1. Hmm is anyone else experiencing problems with the pictures on this blog loading? I’m trying to determine if its a problem on my end or if it’s the blog. Any feedback would be greatly appreciated.|

    Reply
  2. For newest information you have to pay a quick visit web and on internet I found this website as a most excellent web site for latest updates.|

    Reply
  3. Hi there, I found your web site by the use of Google while searching for a related matter, your site came up, it appears to be like great. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.

    Reply
  4. Wonderful blog! Do you have any recommendations for aspiring writers? I’m hoping to start my own website soon but I’m a little lost on everything. Would you suggest starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many options out there that I’m totally confused .. Any suggestions? Many thanks!|

    Reply
  5. I’ve been surfing on-line more than 3 hours these days, but I by no means found any fascinating article like yours. It is lovely value enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content as you probably did, the internet will be much more useful than ever before.|

    Reply
  6. Excellent post. I was checking continuously this weblog and I’m inspired! Very useful info specially the closing part 🙂 I handle such information much. I was looking for this particular info for a very lengthy time. Thank you and best of luck. |

    Reply

Leave a Reply to Keisha Cancel reply