आज के टाइम में अमीर हो या गरीब लगभग हर आदमी के पास बैंक खाता होना जरूरी है क्योंकि ज्यादातर सैलरी के रूप में होने वाली आपकी कमाई आमतौर पर बैंक खाते में ही आती है। इतना ही नहीं जब से सब कुछ डिजिटल हुआ है तब से तो यह और जरूरी हो जाता है। क्योंकि चाहे कोई मजदूरी ही क्यों ना कर रहा हो पैसा सीधे अकाउंट में आता है।
यूपीआई के जरिए बहुत कम ही लोग हैं जो आज भी कैश में लेनदेन कर रहे हैं भारत में ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके सेविंग अकाउंट में जमा आपका पैसा क्या इनकम टैक्स के दायरे में आता है या नहीं।
आज काम की इस खबर में इस बात को समझने की कोशिश करेंगे सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि बैंक में खाता खुलवाने की तीन विकल्प मौजूद है जैसे: सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और सैलरी अकाउंट हालांकि देश में ज्यादातर लोगों के पास बचत खाता ही होता है यानी सेविंग अकाउंट,
देश में सबसे ज्यादा लेनदेन लोग बचत खाते से ही करते हैं लेकिन क्या आपको पता है एक सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रखना चाहिए ज्यादा मत सोचिए वैसे बचत खाते में कितना भी पैसा रख लीजिए इसमें कोई लिमिट नहीं होती लेकिन शायद आपको यह ना पता हो कि सेविंग अकाउंट में जमा पैसा इनकम टैक्स के दायरे में आता है लेकिन कब आता है यह हम आपको अब बताते हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के अनुसार किसी भी बैंक अकाउंट में एक फाइनेंशियल ईयर में 10 लाख से ज्यादा की रकम की जानकारी देनी अनिवार्य है यह लिमिट एफडी,म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और शेयर में निवेश पर भी लागू होती है। वहीं बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज पर भी टैक्स का भुगतान करना होता है लेकिन इससे जुड़े कुछ नियम हैं जैसे इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80TTA के तहत आम लोगों को बचत खाते पर एक वित्तीय वर्ष में अर्जित ₹1000000 तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता।
अगर इंटरेस्ट अमाउंट इससे ज्यादा होता है यानी ₹1000000 से ऊपर ब्याज आपको मिल रहा है आपकी जमा रकम पर तो आपको टैक्स देना पड़ता है हालांकि सीनियर सिटीजंस के लिए लिमिट ₹5000000 तक है यानी यहां पर रियायत कर रखी है। आप सोच रहे होंगे साल में ₹1000000 से ऊपर के ब्याज पर टैक्स क्यों देना होगा।
दरअसल बचत खाते से अर्जित ब्याज को अन्य स्रोतों से होने वाली आपकी इनकम के तौर पर ही जोड़ा जाता है और फिर आपको कुल आय पर संबध टैक्स ब्रैकेट के अनुसार टैक्स देना होता है। आज की तारीख में देश में सभी दिग्गज सरकारी और प्राइवेट बैंक बचत खाते पर 2.70% से लेकर 4% तक का ब्याज दे रहे हैं उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी।