Home » बैंकिंग » Swipe Machine Se Cash Deposit and Withdrawl कैसे करते है ?

Swipe Machine Se Cash Deposit and Withdrawl कैसे करते है ?

हेल्लो फ्रेंड्स आज मैं आपको Swipe Machine के बारे में बताने वाला हूं, कार्ड स्वाइप मशीन क्या है इसका उपयोग कैसे करें आपको इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

India एक Cashless India हो चुका है, जिसमे आप भी कैशलेस होने के लिए Online Fund Transfer, Deposit कर सकता है। इस जानकारी में हम आपको Swipe machine use करने के बारे में बताएंगे।

स्वाइप मशीन एक छोटी सी मचिन है जो बैंक द्वारा मिलती है। या आपने कई बैंकों में देखा भी होगा। जिसमे आप अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को स्वाइप करके पैसे निकाले जाते है। इसके द्वारा पैसा Transfer और Pay करना बहुत आसान है।

वैसे अब POS मशीन यानी कि Swipe Machine कई दुकानदार में रखने लगे है। यदि आपके पास भी पैसे का लेन देन करने की कोई Shop है तो आप भी स्वाइप मशीन ले सकते है।

  • Read:-अतिसार क्या है प्रकार,,कारण एवं इलाज क्या है (What is Diarrhea in Hindi)

Swipe Machine Se Cash Withdrawl करें ?

Step.1 सबसे पहले अपने ATM Card को Swipe Machine में Swipe करना है।

Step.2 जैसे ही आप अपना ATM Card Swipe करते है, आपको Cash Withdrawel का Option मिलता है। जो Number क्रमांक से दिया रहता है। जिस Number पर Cash Withdrawel का Option हो उसी Number की Button को Press करना है।

Step.3 अब Next आपको Amount डालना है जितना पैसा आपको निकलना है उसे Enter कर देना है। पैसा डालकर Green Button जो कि OK का Button है उसपर Click करना है।

Step.4 अब ATM Pin डालना है। ATM Pin डालने के बाद फिर Ok Button (Green Button) दबाना है।

Step.5 अब next बैंक अकाउंट से आपका पैसा कट जाएगा और पैसा काटने का स्लिप निकल कर आ जाएगा और आप उस बैंक या जिस Shop में प्रक्रिया कर रहे है वहां पर स्लिप दिखाकर पैसा ले सकते है।

Swipa Machine Se Cash Deposit करें ?

Step.1 सबसे पहले अपने ATM Card को Swipe Machine में Swipe करना है।

Step.2 जैसे ही आप अपना ATM Card Swipe करते है, आपको Cash Deposit का Option मिलता है। जो Number क्रमांक से दिया रहता है। जिस Number पर Cash Deposit का Option हो उसी Number की Button को Press करना है।

Step.3 अब आपको Amount डालना है जितना पैसा आपको निकलना है उसे Enter कर देना है। पैसा डालकर Green Button जो कि OK का Button है उसपर Click करना है।

Step.4 अब Next ATM Pin डालना है। ATM Pin डालने के बाद फिर Ok Button (Green Button) दबाना है।

Step.5 अब Swipe मशीन आपके Recept स्लिप देगी जिसको निकालकर उसके साथ Cash आपको बैंक मैनेजर को देना है बैंक मैनेजर आपका पैसा Direct आपके Account में Submit कर देगा।

इसी प्रकार ये प्रक्रिया भी बहुत साधारण थी जिसे आप जान चुके है।

Mobile Number Register by Swipe Machine ?

Step.1 पहले सबसे अपने ATM Card को Swipe Machine में Swipe करना है।

Step.2 जैसे ही आप अपना ATM Card Swipe करते है, आपको Register Mobile Number का Option मिलता है। जो Number क्रमांक से दिया रहता है। जिस Number पर Register Mobile Number का Option हो उसी Number की Button को Press करना है।

Step.3 अब Next आपको अपना Mobile Number डालना है  और Green Button जो कि OK का Button है उसपर Click करना है।

Step.4 अब Next ATM Pin डालना है। ATM Pin डालने के बाद फिर Ok Button (Green Button) दबाना है।

इसी स्टेप के साथ आपका मोबाइल नंबर Register हो जाता है।

Conclusion– Hello Friends कैसी लगी आपको ये जानकारी, हमने इस जानकारी में सिख है swipe machine Use करने के बारे में Swipe machine Cash withdraw and Deposit कैसे किया जाता है। कृपया अपने feedback जरूर share करें, हम आपके लिए Daily नई नई जानकारी Update करते रहेंगे।

Share on:

5 thoughts on “Swipe Machine Se Cash Deposit and Withdrawl कैसे करते है ?”

Leave a Reply to Hindihelp4u Cancel reply