TAFCOP Portal- मेरे नाम आधार से कितने सिम चल रहे है दोस्तों टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि ट्राई ने एक नया पोर्टल लाया है जो कि फ्रॉड मैनेजमेंट के लिए लाया गया है। इस पोर्टल का नाम है TAFCOP Portal
टैफकॉप पोर्टल पर जाकर आप खुद से चेक कर सकते हैं कि आपके आईडी प्रूफ से है। यानी कि आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं और अगर कोई सिम कार्ड नंबर आपने नहीं लिया है पोर्टल के जरिए घर बैठे ऑनलाइन उसका रिपोर्ट कर सकते हैं। उस सिम कार्ड को बंद करवा सकते हैं।
जैसा कि आप सब जानते हैं कई बार न्यूज़ में देखा होगा कि कोई भी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाता है या ऑनलाइन फ्रॉड किया जाता है तो उसमें जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया जाता है। उस मोबाइल नंबर का जो असली मालिक होता है उन्हें पता नहीं होता कि उनके नाम से कोई भी ऐसा सिम कार्ड चल रहा है जो कोई और ही इस्तेमाल कर रहा है।
तो इन्ही सब फ्रॉड को बंद करने के लिए ट्राई ने इस TAFCOP Portal को लांच कर दिया है। अब आप घर बैठे ही अपने आधार से कितने सिम कार्ड चालू है सब लिस्ट देखे सकते हैं। और यदि आपके ऐसा कोई नंबर है जो आपका आईडी नाम से चल रहा है और आपने उसे चालू नहीं करवाया है तो उसे आप ऑनलाइन रिपोर्ट करके बंद भी करवा सकते हैं।
दोस्तों पहले ऐसी कोई होटल नहीं था जिसके माध्यम से आप से कश्मीर की आपके नाम और आधार आईडी से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं या कितने मोबाइल नंबर चालू है लेकिन अब वर्तमान में आप TAFCOP Portal पर जाकर खुद से कर बैठे चेक कर सकते हैं आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सूची भी देख सकते हैं।
- फोनपे बिजली बिल पेमेंट कैसे करें (Pay Electric bill By Phonepe App)17 उपयोगी वेबसाइट के नाम (Most Importent Useful Website List)Know Your Pan Card Number अपना पैन नंबर कैसे पता करें?
मेरे आधार आईडी से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर है (How many mobile numbers are registered with my Aadhaar ID)?
Step.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर की ब्राउज़र को ओपन करना है जहां पर आपको TAFCOP पोर्टल वेबसाइट को ओपन करना है।
Step.2 TAFCOP Portal ओपन होने के बाद नीचे आप इमेज में देख सकते हैं आपको फर्स्ट मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलता है। तो यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें और नीचे दिए गए रिक्वेस्ट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step.3 अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा OTP को डालकर वैलिडिटी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जहां पर आप देखेंगे आपके आईडी प्रूफ और जितने भी मोबाइल नंबर चल रहे हैं। उनकी लिस्ट आप देख सकते हैं यहां पर आपको सभी नंबर वेरीफाई कर लेना है कि यह नंबर आपने लिया है या नहीं।
Step.4 यहां पर यदि आपको वही नंबर दिख रहा है जो आपने लिया है तो आपको कोई भी रिपोर्ट नहीं करना है यदि आपको लगता है कि ऐसा कोई नंबर है लिस्ट में जिसे आपने नहीं लिया है तब आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
TAFCOP Portal पर Login कैसे करें?
- सबसे पहले आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पोर्टल पर जाना है।
- जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी रिक्वेस्ट करना है।
- जिसके बाद ओटीपी डालकर वैलिडेट कर देना है।
- जिसके बाद आपके सामने आपके नाम आईडी प्रूफ पर जितने में नंबर रजिस्टर्ड देख सकते है।
पोर्टल से प्राप्त हुई सभी नंबर को ध्यान से देखें और जांच करें यदि कोई भी नंबर है जो आपके द्वारा चालू नहीं किया गया है जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसकी रिपोर्ट यहां से कर सकते हैं।
आपके नाम आईडी पर लिए गए फ्रॉड नंबर की रिपोर्ट कैसे करें (How to Report a Fraud Number on Your Name ID)?
TAFCOF Portal पर जो भी नंबर दिखाई दे रहा है जिसे आपने नहीं लिया है, या ऐसा नंबर है जो आपने पहले लिया था। लेकिन अब आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। फिर भी इस लिस्ट में दिख रहा है तो यहां पर उसको रिपोर्ट करने का ऑप्शन दिया गया है।
यहां से उसका रिपोर्ट कर सकते हैं किसी भी मोबाइल नंबर को रिपोर्ट करने के लिए उस मोबाइल नंबर के आगे देकर टिक के ऑप्शन पर क्लिक कर के सिलेक्ट कर लेना है। उसके बाद यहां पर रिपोर्ट करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं।
- This is not my Number– जहां पर दिस इज नॉट माय नंबर यहां पर यदि आपका नंबर नहीं है इस नंबर के रिपोर्ट करने लिए इस ऑप्शन को चुने।
- Not Required– इस ऑप्शन को आपको तब सेलेक्ट करना है जब आपने पहले कभी सिम कार्ड को लिया था और वर्तमान में आप उस नंबर को इस्तेमाल नहीं करते हैं। और यदि आप चाहते हैं आपकी आईडी कार्ड से यह रिमूव हो जाए तब आपको इस ऑप्शन को सेट करके रिपोर्ट करना है।
रिपोर्ट करने के बाद आपको एक मैसेज द्वारा टोकन नंबर प्राप्त हो जाता है जिसे ट्रैक नंबर कहा जाता है। इस ट्रैक नंबर के माध्यम से आप रिपोर्ट किए गए नंबर की स्टेटस को चेक कर पाएंगे।
आपने रिपोर्ट करके गवर्नमेंट को यह इन्फॉर्म कर दिया है कि यह नंबर मेरे आईडी द्वारा नहीं, यानी कि मेरी आईडी से हट जाना चाहिए अब ट्राई की तरह से आपका कंप्लेंट जिस भी कंपनी का सिम होगा उस कंपनी के पास भेजी जाएगी जो भी एक्शन लेने की जरूरत होगी वह एक्शन लिया जाएगा।
कभी भी आपको रिपोर्ट किए गए नंबर की स्टेटस को जानना है, आपने जो रिपोर्ट किया है उसकी स्थिति क्या है। तो उसके लिए आपको tafcop का पोर्टल पर जाना है और ट्रैक नंबर डालकर ट्रैक करना है।
जिसके बाद आपको स्टेटस पता चल जाएगा आपके द्वारा रिपोर्ट की गई स्टेटस क्या है। यदि स्टेटस पेंडिंग है तो अभी आपकी कंप्लेंट पर जांच किया जा रहा है। जांच की पुष्टि होने के बाद यह स्टेटस कंप्लीट या सक्सेस हो जाता है।
दोस्तों TAFCOP पोर्टल अभी जल्दी में ही लांच किया गया है। जिसमें कई जिलों के का डाटा अभी तक अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन यंत्र अपडेट होने पर यह पूरे भारत के सभी जिलों के लिए अपडेट कर दिया जाएगा।
तो आप इस तरह से ही घर बैठे TAFCOP आपके नाम या आधार आई डी से कितने सिम कार्ड मोबाइल नंबर चालू है उन्हें जान सकते हैं और उसके लिए रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
After research just a few of the blog posts in your website now, and I truly like your means of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site checklist and might be checking back soon. Pls check out my website as properly and let me know what you think.