WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » डिजिटल इंडिया » RC क्या है गाड़ी का Registration Certificate Check कैसे करें

RC क्या है गाड़ी का Registration Certificate Check कैसे करें

Vehicle Registration Certificate Check– क्या आपको पता है RC क्या है, और किसी भी गाड़ी का RC Status Check कैसे करें, यदि आप किसी गाड़ी की RC यानी को Registration Certificate Check करना चाहते है। तो आप हमारी इस जानकारी को पूरा ध्यान से पढ़े।

यदि आप किसी गाड़ी के मालिक है तो RC क्या होता है, ये तो आपको जरूर पता होना चाहिए, यदि नही पता है तो आपको हमारी इस जानकारी को पूरा पड़ना होगा।

RC क्या है ?

RC एक प्रकार का दस्तावेज (Document) जो यह साबित करता है। कि आपका वाहन RTO (Regional Transport Office) से Registerd है। जब आप नई वाहन लेते है। तो आपको उसका रेजिस्ट्रक्शन अपने नाम पर करवाना होता है जिसके द्वरा Regional Transport Authority आपके नाम पर गाड़ी को Registered कर देती है जिसके बाद आपको RC Card मिल जाता है।

RC card आपका एक प्रारूप बन जाता है। और आपको  Registration Certificate के इस Document को अपने वाहन के साथ लेकर चलना होगा।

RC Full Form क्या है

ऊपर। दी गयी जानकारी में RC क्या है उसके बारे में जान चुके है, यदि आप RC की Full क्या है। इसके बारे में जानना चाहते है तो हम आपको ये बात देते है।

RC Full Form – Registration Certificate

गाड़ी का Registration Certificate Check कैसे करें

आप घर बैठे गाड़ी का Registration Certificate बहुत आसानी से जान सकते है। इसके लिये आपके पास 2 Option है यदि आप एक Android Mobile Use कर रहे है तो Playstore से App Download करके भी कर सकते है। और यदि आप PC use कर रहे है तो उसके लिए गवर्नमेंट की Official Website पर जाकर Gaadi का Registration Certificate Check कर सकते है

  • Mobile App से RC check
  • Website में RC Check

मोबाइल एप्प के जरिये गाड़ी की Registration Certificate Check कैसे करें

आपके पास एक स्मार्टफोन जरूर होगा, और आपको पता ही होगा, आजकल Smartphone से Online बहुत दे काम बहुत आसानी से किया जा रहा है।

Step.1

यदि आप एक Android Mobile का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अपने मोबाइल में Playstore से एक Application Download करना है application Download करने के लिए अपने Android Mobile के गूगल Playstore को Open करना है, प्लेस्टोर Open होने के बाद  Search Section में M-Parivahan App लिखकर Search करना है। Search होते ही आपके सामने M Parivahan App मिल काट है जिसे आपके अपने स्मार्टफोन में Download कर लेना है।

Download Mparivahan Mobile App

Step.2

MParivahan App Download होने के बाद उसे open करें। Dashboard में आपको RC/DL दो Colum मिलता है आपको RC पर ही रहना है। उसके enter your vehicle number Get Details par Click करना है।

Step.3

अब आपको उसमे अपने गाड़ी का Number नीचे दिए गए Image के अनुसार Enter करना है।

Step.4

Vehicle Number Enter करने के बाद Search Button पर Click करके Search करें।

Step.5

अब आप देखेंगे के आपके सामने उस गाड़ी का पूरा details आ जाता है। जैसे

Website के जरिये गाड़ी का Registration Certificate Check कैसे करें

चलिए अब जान लेते है वाहन RC को Government की Official Website से Check कैसे करे।

Step.1

इसके लिए तो सबसे पहले आपको नीचे दिए गए, Website link पर जाना है जो RC चेक करने की Official Website है।

GET RC Status

Step.2

Link open होने के बाद अब आपको First गाड़ी का Registration Number Enter करना है

Step.3

और अब नीचे वेरिफिकेशन Code को देखकर Enter करके Check Status Button पर Click करना है। जिसके बाद आपके सामने आपके गाड़ी की RC Details Information मिल जाती है।

  • Owner Name गाड़ी के किसके नाम पर है
  • Registering authority– किस City, Districts and State से Registerd है
  • Vehicle Class– गाड़ी की Class क्या है यानी कि Two wheeler या 4 व्हीलर
  • Fuel type– इसका diseal गाड़ी है या Petrol
  • Registration date– गाड़ी कब RTO Office में Registration किया गया है।
  • Vehicle age- आपकी गाड़ी कितने साल पुरानी है।
  • Insurance valid upto– आपके गाड़ी का Insurace कब तक है या कब तक था।
  • Fitness vaild upto- गाड़ी कब याक चल सकती है। Expire Date कब है।

Read More:-

इसी प्रकार आप किसी भी गाड़ी का RC Status आसानी से Check कर सकते है। हमे उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो। यदि आपको इस Registration Certificate Check करने में कोई परेशानी हो तो आपने नीचे Comment box में जाकर Comment करके अपना सवाल पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

3 thoughts on “RC क्या है गाड़ी का Registration Certificate Check कैसे करें”

Leave a Comment