भारत में ना आजकल iphone चलाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है। आप देखेंगे हर दूसरे यूजर के पास आज आपको आईफोन दिख जाएगा लेकिन iphone काफी ज्यादा प्राइस पर आता है इसीलिए कुछ लोग EMI Option पर लेते है। केवल भारत में ही नहीं अमेरिका में भी आईफोन को EMI में खरीदा जाता है।
अमेरिका में भी आईफोन Paylater की सुविधा देता है जिसमे $1000 डॉलर यानी कि ₹86000 तक के अमाउंट का लोन दिया जाता है।
यूजर्स के लिए बेस्ट पार्ट है कि इस लोन पर कोई इंटरेस्ट नहीं लगता है, तो iphone इस सर्विस को बंद करने जा रहा है ऐसे में इंडियन यूजर्स को अभी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस सर्विस को अभी सिर्फ अमेरिका में ही बंद किया जा रहा है लेकिन इंडिया में यूजर्स चाहे तो दूसरी सर्विसेस या थर्ड पार्टी एप्स के जरिए एमआई पर या लोन पर iphone buy कर सकती है।
हालांकि अब जो जितने भी अमेरिकन यूजर्स हैं वो पे लेटर का इस्तेमाल करके तो इस फोन को नहीं खरीद पाएंगे तो पे लेटर सर्विस में बेस्ट पार्ट ये था कि आप फोन लेकर उसके जो पेमेंट है उसको इंस्टॉलमेंट्स में पे कर सकते हैं या फिर आराम से बाद में पे कर सकते हैं जिसमें आपको कोई इंटरेस्ट रेट नहीं देना होता था।
लेकिन यह जो फायदा है ये अब अमेरिकन यूजर्स को नहीं मिलेगा सो अगर आप अमेरिका में रहते हैं या जितने भी अमेरिकन यूजर्स हैं उनके लिए apple pay later सर्विस बंद हो जाएगी।