WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » वेब सीईओ » Yoast SEO Friendly Post कैसे लिखे Publish से पहले ये जरूर करें ?

Yoast SEO Friendly Post कैसे लिखे Publish से पहले ये जरूर करें ?

Hello Blogger HindiHelp4u Me aapka Swgat hai, अगर आप WordPress Platform पर है तो Yoast Seo Plugin का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज हम बात करने वाले है Yoast Seo के बारे में जिसमे हम Yoast Seo Friendly Post कैसे लिखते है। इसकी जानकारी Clear हो जाएगी, बहुत से लोग जो Post के Seo पर ध्यान नही देते और लगातार Post करते रहते है, जिससे कि इनका Post Rank नही कर पता जिससे वो Search करने पर Top पर तो क्या 3-4 Result पर भी नही आता ।

जहा तक हमे पता है, Yoast SEO लगभग सब लोग Use करते है। अपने Post को Seo Friendly बनाने के लिए क्योकि अगर आपका Post Seo के हिसाब से Friendly नही होगा तो Google Use Ignore करता है, और आपका Post Search के Top पर आ पाता है।

WordPress में Yoast SEO Friendly Post लिखने का तरीका ?

दोस्तों Post लिखने के लिए सबसे अच्छा है। Yoast Seo Plugin जो आपको Fully Seo Friendly Post लिखने का Suggetion देता है जिससे आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नही होती सब Yoast seo Indicate करता है, But अगर आप Blogger Platform पर है तो आपको सब Mannually करना पड़ता है। दोस्तों मैंने भी पहले बहुत गलतियां की है जिससे मुझे बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ा। But आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे

Yoast SEO Plugin Install कैसे करें?

Yoast seo plugin एक Blogger का सबसे महत्वपूर्ण Plugin है। जिसका इस्तेमाल हर कोई छोटे से बड़ा Blogger करता है। आपको free And Premium 2no Version मिल जाएगा। आईये जान लेते है। Plugin को install And Activate कैसे करते है।

  • First आपको WordPress Dashboard में Plugin Option पर जाना है। जहाँ आपको New Plugin Option पर Click करना है।
  • अब आपको यह जितने भी Wordress के plugin है। सब मिल जाते है। Search box में Yoast Seo Type करके Search करें।
  • Search करते ही आपके सामने Yoast Plugin आ जायेगा। Install Button पर click करके simply Install कर लेना है।
  • Install होते ही आपको Active का Option Show होने लगेगा। click करके Active कर देना है

बस आपने Yoast Seo plugin Succsesfully अपने Blog में install and Active कर लिया है।

Yoast Seo Friendly Post Problem Fix कैसे करें?

1.Seo Friendly Post Title बनाये :-

कोई भी Post/Article हो उसकी Starting Title से होती है, जिसपर आपकी ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि लोग title को ही search करते है, और आपको बता दे 50% Traffic Post Titles से ही आता है। अगर आपका Post Seo Friendly है। तो Internet Search अच्छे से समझ पायेगा और सर्च में Show करेगा।

TIps:-

  • Post Title maximum 66 Character का होना चाहिए।
  • Post Title में एक Specific Focous Keyboard भी होना चाहिए।
  • Title को ऐसे बनाये की लोग Post Title से ही अपना Question समझ जाएं।

Google Search में 66 Word ही show करता है। अगर आप इससे ज्यादा लम्बा Post Title बनाते है। तो वो पूरा शो नहीं होगा।

2. Focus Keyboard Use करें  :-

Title के बाद हम आपको Ek Main Best Way है Focus Keyboard use करना इसका मतलब आपको अपने Post में ऐसा Specific Keyboard Use करना है। जो Internet पर लोग ज्यादा Search करते हो।

Focus Keyboard कहा कहा Use करें

जब आप अपने Keyboard Select कर ले और उसको Yoast Seo के हिसाब से बताये गए Place में Set करना है। Focus Keyboard को Post Content में Word के हिसाब से (Content length) अगर आपका Post 1000 word का है तो 15 से ज्यादा बार Repeat न करें इसे और अच्छे से समझने के लिए आपको On-Page Seo को भी जान लेना चाहिए।

Tips:

  • Post Title में
  • Meta Describtion में
  • Permalink (Post url में)
  • Image Optimize ALT Tag Me
  • First paragraph में
  • H2, H3 Sub Heading Me
  • Interlink Me( Old Blog Post Me)

3. Post Content Seo friendly बनाये

अब बात करने वाले है। Post के main Importent Factor Post Content तो दोस्तों अगर आप चाहते है आपका Post Seo Friendly हो तो आपको कुछ बातें ध्यान देनी होगी। Yoast Seo के अनुसार आपका post Content 300 word से कम नही होना चाहिए पर में आपको बता दूं आपको पोस्ट 800 Word से कम बिल्कुल न लिखे।

Tips:-

  • Writing Skill Simple रखे जो आसानी से समझ मे आ जाये।
  • Content में एक Word को बार बार न लिखे इससे Seo पर Effect पड़ता है।
  • Content लिखते आमय आपको Visitar की सोच को ध्यान में रखकर Word Type करना है। क्योंकि अगर आप एक Visitar की तरह सोचेंगे तो आपको Post लिखने में Problom नही होगी और यदि आपको पसंद आएगा तो Visitar जरूर Like करेंगे।
  • ध्यान रहे Content के बीच बीच मे आपको Focus Keyword जरूर Use करना है।

जितना हो सके अच्छे से समझाने की कोशिस करें New Blogger post में उल्टा सीधा लिखकर Publish कर देते है। जिससे Visitor पसंद नही करते और आपके Blog को Leave कर देते है।

4. Meta description Add करें :-

Meta description Blog Post में Add करना बहुत जरूरी है। आप ये Feture Blogger Platform पर भी देख सकते है । आपको हमेशा Post में हमेशा Meta Description Use करना चाहिए। Yoast Seo plugin में आप देख सकते है। और Easly Add कर सकते है।

Tips

  • Add करने के लिए नीचे Yoast Seo में Edit Snippt के option पर Click करना है।
  • नीचे एक Box दिया गया है। इसमे आपको अपने Visitor को बताना है अपने ( पूरे Post का Summry) मतलब Main Word देकर समझना है। कि इस पूरे पोस्ट में क्या क्या है।
  • Description आपका Maximum 320 Charectar का होना चाहिए

5. Image ALT करें

Post में image बहुत ज्यादा Important है। सभी Post में Image जरूर डाले। Image Dalne से पहले उसे अच्छे से Edit कर ले। और Image को Rename करके Post Seo Keyword डालना है। चलिए जान लेते है। Post Image Yoast Seo Friendly कैसे बनाते है। Image को Blog post में Add करने के बाद आपको Image पर Click करना है। अब आपको Image Edit का icon Show हो रहा होगा। Edit Icon पर click करने पर आपको 2 Option मिलेगा जिसमे आपको focus Keyword को डालना है।

Tips

  • Image को Yoast Seo Friendly बनाने के लिए ALt Tag जरूर करें। और Alt Tag में Focus Word Add करें।
  • जितना हो सके image काम से कम Size और Quality Image use करें। मेरा मतलब है। Image size Compress करके add करें।
  • यदि आपका Post 1000 Word का है। तो 4-5 Image आसानी से Use कर सकते है।
  • ज्यादा image Post में न डाले क्योकि Post Loading में ज्यादा time ले लेता है जहाँ पर image की जरूरत ज्यादा हो वह use करें।

6. Add Internal Link

Post में अपने ही blog Post के link को  Internal link कहते है। Blog में Internally Link Add करना इसलिए जरूरी है। की visitor आपके Blog पर बने रहते है। क्योकि अगर उनको post के अंदर उनकी जरूरत के हिसाब से Article मिलता रहेगा। तो आपके Link पर Click करके आपके Blog पर बने रहते है। और उन्हें और पढ़ने का मौका मिलता रहता है। जब तक अपने Post Content में internal Link add नही करेंगे तब तक Read Color Show होगा।

7.Outbound Link Add करें –

Outbound Link मतलब कोई बाहरी Link जी हां अपने Blog के अलावा आपको अपने Post को Seo Friendly बनाने के लिए एक Outbound Link जरूर Add करना है। इसके लिए आप कोई भी बाहरी link add कर सकते है। इसके लिए आप हमारे Blog का कोई भी link Copy करके Add कर सकते है।

Final Word- Thanks For Reading My Article” इस post में हमारी यही कोसिस रही है कि हैम आपको hindi भाषा मे अच्छे से समझा सके यदि आपको हमारे post से Related Kuch पूछना है। तो नीचे Commet करके हमसे पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

2 thoughts on “Yoast SEO Friendly Post कैसे लिखे Publish से पहले ये जरूर करें ?”

Leave a Comment