Bank IFSC Code Check – यदि आपको किसी भी Bank IFSC code नहीं पता है और किसी के बैंक में पैसे ट्रांसफर करना है तो आज की इस जानकारी में हम बताएंगे आप किसी भी बैंक अकाउंट के IFSC Code को किस तरह पता कर सकते हैं यह बहुत ही सिंपल तरीका है बस कुछ ही स्टेप को फॉलो करने के बाद आप किसी भी बैंक के आईएफएससी कोड को निकाल सकते हैं।
4 ऐसे विकल्प हैं जहां से आप Bank Account का IFSC Code निकाल सकते हैं।

हम आपको बता दें IFSC code सभी Banks और सभी Bank Branch के लिए अलग-अलग Unique Code होता है। जो Bank Branch के Address का पहचान भी करती है।
ये भी पढ़े 10 Best Room Heater-सबसे अच्छा रूम हीटर कौन सा है ?
Bank Ifsc Code क्या है (What is IFSC Code)?
Bank IFSC code यह 11 अंकों का कोड होता है, जिस का फुल फॉर्म Indian Financial System Code जो सभी बैंकों के लिए अलग-अलग होता है ,और सभी ब्रांच के लिए अलग-अलग होता है।
Ifsc Code कहा use होता है।
आईएफएससी कोड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किसी के बैंक अकाउंट में पैसा लगाने पर जरूरत पड़ती है। जब भी आप किसी की बैंक में पैसा ट्रांसफर करते हैं, या तो मोबाइल से या फिर नेट बैंकिंग द्वारा तो वहां पर आपको उस बैंक अकाउंट कस्टमर के अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड का पता होना बहुत जरूरी होता है, बिना IFSC code के आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
तो आपको पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे जरूरी होता है अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड यदि आपके पास यह दो चीजें हैं, तो आप किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास सिर्फ अकाउंट नंबर है तो आपको IFSC code Search करना होगा।
किसी भी Bank Branch Ifsc Code Online कैसे प्राप्त करें?
ऊपर की जानकारी में हमने IFSC code क्या है और यह क्यों जरूरी है इसके बारे में बताया। चलिए हम जान लेते हैं, किसी भी Bank Account number के लिए आईएफएससी कोड कैसे निकाला जाता है लेकिन उसके लिए आपको हमारे नीचे बताए गए Step को फॉलो करना होगा।
किसी भी Bank Account IFSC code को Check करने के 4 तरीके
- Online website
- Mobile App
- Bank Account Passbook
- Cheque Book
1.Online Website से IFSC code कैसे निकले?
अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से किसी भी Bank Account Number या Bank Branch IFSC code को निकालना चाहते हैं तो आपको हमारे नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अपने बैंक को सर्च करना है Bank Selection होने के बाद नीचे आपको Bank Branch Select करना है जहां पर सभी बैंक ब्रांच की एड्रेस आपको मिल जाएंगे सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे बैंक के सभी डिटेल प्राप्त हो जाते हैं जिसमें आप IFSC code को देख सकते हैं।
- सबसे पहले IFSC Code Check वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद ऊपर आपको अपने Bank को Select कर लेना है जिस बैंक का IFSC code निकालना चाहते हैं।
- उसके बाद अपना State Select करना है।
- नेक्स्ट आपको District Select कर लेना है किस डिस्ट्रिक्ट में वह बैंक अकाउंट है।
- जिला सिलेक्ट होने के बाद आपके सामने उस जिले में जितने भी उस बैंक से संबंधित ब्रांच है सब की लिस्ट आ जाएगी अब आपका बैंक अकाउंट जिस भी ब्रांच में है उस ब्रांच को सिलेक्ट कर ले।
- जिसके बाद आप देख पाएंगे उस ब्रांच के सभी डिटेल आपके सामने आ जाते हैं और उसमें आपको उस ब्रांच का आईएफएससी कोड भी मिल जाता है।
तो आप इस तरह से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से किसी बैंक के आईएफएससी कोड को आसानी से निकाल सकते हैं और पैसे ट्रांसफर करते समय उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
2.Mobile App se IFSC code करें?
यदि आप अपने मोबाइल फोन में आईएफएससी कोड को पता करना चाहते हैं तो बहुत सारे एप्लीकेशन अलाइवल है जो गूगल प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएंगे उसे डाउनलोड कर के आप सभी बैंकों के एफ एस सी कोड को मोबाइल ऐप के जरिए निकाल सकते हैं।
उसके लिए आपको यदि आप एंड्रॉयड इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर में जाना है वहां पर सर्च करना है एफ एस सी कोड उसके बाद आप देख पाएंगे बहुत सारे तमा मैं आपके सामने आ जाएंगे उनमें से किसी भी ऐप को डाउनलोड करके आप एफ एस सी कोड को निकाल सकते हैं।
3.Bank Passbook से IFSC code चेक करना?
क्या आपको पता है जब भी आप बैंक अकाउंट में खाता खुलवा ते हैं तो आपको पासबुक दिया जाता है और उस पासबुक के पहले पेज पर उस बैंक अकाउंट का पूरा डिटेल और आपका डिटेल प्रिंट किया हुआ होता है जिसमें बैंक का एमआईसीआर कोड आईएफएससी कोड इत्यादि आपको मिल जाता है।
तू यदि आप अपने बैंक अकाउंट कागजी को उठ नहीं जानते हैं अपने पासबुक मैं देख सकते हैं। और यदि किसी के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं उसका पासबुक है तो उसके पास बुक में उसके बैंक अकाउंट का एफ सी कोड देख सकते हैं।
4.Bank Cheque Books में Ifsc code देखे?
बैंक का आईएफएससी कोड चेक बुक में भी प्रिंटेड होता है। यदि किसी बैंक आईएफएससी कोड नहीं मिल रहा है तो यदि उस बैंक अकाउंट का ऐप चेक बुक आपके पास है तो चेक बुक में आप ऊपर ही बैंक ब्रांच का एफ सी कोड देख पाएंगे जो कि सभी बैंकों के चेक बुक में प्रिंटेड होता है।
ये भी पड़े Bank Me Cheque Book Apply कैसे करते है?

चेक बुक अभी सभी बैंक के लिए अलग-अलग होता है तो यदि आपके पास Cheque Book है बैंक द्वारा आपने चेक बुक प्राप्त किया था तो चेक बुक के अंदर सभी पेजों में Bank Account IFSC Code मिल जाता है।