हेलो दोस्तों, मैं आप सभी का एक बार फिर से hindi help 4u में स्वागत करता हूँ. आज की मेरी ये Jankari Bank से Related होने वाली है जिसमे मैं आप सभी को ये बताने वाला हूँ की आप अपने Bank Account की Cheque Book कैसे Apply कर सकते हो. आज हम इसी Topic पर चर्चा करने वाले है. तो आप लोगो का ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधा मुद्दे पर आते हैऔर जानते है की Bank Account Cheque Book कैसे Apply की जाती है.
Cheque Bank हमारे Bank के काम आने वाली सबसे जरुरी चीज है. ATM Card के बाद Cheque Book ही दूसरी ऐसी चीज है जिससे हम अपने बैंक खाते से पैसो की लेन देन कर सकते है. Cheque book से केवल हम ही नहीं बल्कि कोई दूसरा इंसान भी हमारे दिए गए चेक से हमारे Bank Account से पैसे निकलवा सकता है. इससे हमारे समय क बहुत ज्यादा बचत हो जाती है. फिलहाल अब हम यहां पर Cheque book Apply कैसे करते है इसके बाते में बताने जा रहा हूँ.
- D Phorma, B Phorma Course की तैयारी कैसे करे ?
Cheque Book 2 तरह से Apply कर सकते है ?
1 :- Online
2 :- Manually
यहाँ पर मैं आपको Manully Apply करने के बारे में बता रहा हूँ कटोकि अगर हम Online book करवाना चाहते है तो हमारे पास Net banking का होना जरुरी है. उसके बारे में मैं आपको मेरी अगली पोस्ट में बता दूंगा. Cheque book Manully बुक करने के लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा और वहाँ के अफसर से मिलना होगा.
चेक बुक Apply करने का तरीका सभी बैंको में एक ही तरह का होता है लेकिन Apply करने का Form थोड़ा सा अलग हो सकता है. मैं आपको यहां पर Panjabi National Bank से Cheque Book Apply करने के बारे में बता रहा हूँ. आपको बैंक में जाकर Officers से Cheque Book Apply करने का Form ले लेना है.
Form में आपको चेक बुक के लिए कुछ Option दिए होंगे. जैसे की आपको cheque Book aapke कितने Page की चाहिए. चेक बुक 20 , 50 और 100 पेज की होती है. तो आप अपनी इच्छानुसार किसी भी Option को चुन सकते है. पेज वाला ऑप्शन चुनने के बाद आपको फॉर्म में आपका Bank Account Number और अपने हक्ताक्षर ( Signature) करने है. Bank Account Number लिखने का Option भी आपको Form में मिल जायेगा.
ये सब लिखने के बाद आपको वो Form Bank Officer को दे देना है. वो आपकी चेक बुक के लिए Apply कर देगा. अब बात ध्यान देने वाली है की चेक बुक 2 तरह की आती है.
1 . Printed
2 . Non printed
Printed ओर Non parinted चेक बुक में क्या फर्क है ये भी मैं आपको बता देता हूँ। Printed Cheque Book वो होती है जिसमे पहले से आपका खाता नंबर और आपका नाम print होता है । और Non printed Cheque बुक इसके बिल्कुल विपरीत है। इसमें ना तो आपका Account Number लिखा होता है और ना ही आपका नाम Print होता है।
अगर आप Printed Cheque बुक लेना चाहते है तो आपके Cheque book Apply करने के बाद 7 से 10 दिन के अंदर आपके बैंक खाते में दिए गए Register पते पर Courier के द्वारा आ जाएगी. लेकिन अगर आपको Non printed Cheque book चाहिए तो ऐसी Cheque अगर Bank में उपलब्ध है तो चेक बुक आपको उसी समय Bank Manager द्वारा प्राप्त हो जाएगी. लेकिन वो चेक बुक ज्यादा से ज्यादा 50 पेज वाली होगी.
Read More–
तो उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गई होगी और आप जान गए होंगे क Cheque Book को Apply कैसे किया जाता है. अगर अभी भी आपको कोई परेशान आ रही है तो आप मेरी Website पर कमेंट कर द्जिये. मैं जल्दी से जल्दी आपकी परेशानी दूर करने की कोशिश करूँगा. धन्यवाद