17 उपयोगी वेबसाइट के नाम (Most Importent Useful Website List)

आज की जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं कुछ उपयोगी वेबसाइट के बारे में जिन्हें आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इंटरनेट की दुनिया में ऐसे येसी वेबसाइट है जो आपके मुस्कील कामों को बहुत आसान कर सकते हैं और काफी ज्यादा फायदेमंद भी साबित होती हैं जिन्हे हम उपयोगी वेबसाइट यानी की इंपॉर्टेंट वेबसाइट भी कह सकते है तो चलिए जानते हैं कुछ इन्हीं वेबसाइटों के बारे में।

यह-इंटरनेट-पर-सबसे-उपयोगी-वेबसाइट-की-लिस्ट

वेबसाइट ऐसे होते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में हमेशा काम आते हैं तो ऐसी वेबसाइट को हमें बुकमार्क जरूर कर लेना चाहिए, यहां पर मैं आपको कुछ साइटों के नाम बताऊंगा इसका बुकमार्क कर सकते हैं।

1.Video To GIF Converter

आप इस वेबसाइट की मदद से किसी भी यूट्यूब वीडियो को जीआईएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं इन एनिमेटेड ग्राफिक फाइल जो आप इंटरनेट पर देखते हैं समझ लो यदि कोई वीडियो है उस वीडियो के किसी क्लिप को आपको जीआईएफ में कन्वर्ट करना है तो आपको उस मूवी का लिंक इस वेबसाइट पर डालना है, और फिर एक टाइम स्लॉट दे दीजिए, की कहां से कहां तक आपको उसमें जीआईएफ चाहिए। ये वेबसाइट आपको उसे जीआईएफ में कन्वर्ट करके दे देगा यदि आप चाहते हैं उस वीडियो में जीआईएफ में आपको कुछ टेस्ट को डालना यानी की लिख कर जोड़ना तो वह भी इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं और इसको अपने मोबाइल से कंप्यूटर में डाउनलोड भी कर सकते हैं। किसी को शेयर भी कर सकते है।

https://imgur.com/vidgif

2.Meme Generate

यह एक मैम बनाने वाली वेबसाइट है,आपने फेसबुक टि्वटर जितने भी सोशल मीडिया है, व्हाट्सएप भी है उस पर आपने बहुत से मेन फाइल देखी होंगे, जी हां दोस्तों इस वेबसाइट में आप किसी भी प्रकार मेमे आसानी से बना सकते हैं। बस आपको इस वेबसाइट पर जाना है और किसी एक मैम को सिलेक्ट करना है और उसमें कस्टमाइज करना है, आप उसमें में किसी भी प्रकार का टेक्स्ट डाल सकते हैं और यहां से आप उसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर कहीं भी शेयर भी कर सकते हैं या आप उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

https://imgflip.com/memegenerator

3.TV Count Down

यह एक टीवी ट्रैकिंग ऐप है जो ऑनलाइन आप जितने भी टीवी शो फॉल करते हैं। बस आपको इस वेबसाइट या ऐप पर जाना है और अपने शो को सिलेक्ट कर लेना है यह वेबसाइट आपको वह सो कितने बजे,कब इतनी देर में आने वाला है आपको बता देगा। इतना ही नहीं उसका नया एपिसोड कब आएगा इसके बारे में भी जानकारी आपको मिल जाएगी। मतलब यदि आप चाहते ह की मेरा कोई शो का एपिसोड मिस न हो और उसकी पूरी डिटेल मुझे मिलती रहे तो आपके लिए ये बहुत उपयोगी वेबसाइट होगी।

http://www.tvcountdown.com/

4.Account Killer

यदि आपको कोई भी अकाउंट डीएक्टिवेट करना है या किसी भी अकाउंट को आप परमानेंटली बंद करना चाहते हैं जैसे फेसबुक, टि्वटर,जीमेल, यूट्यूब। तो आपको इसे बंद या फिर परमानेंट डिलीट कैसे करना है इसकी जानकारी पाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आप इस अकाउंट किलर वेबसाइट पर जाकर उसे आसानी से डिलीट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिल जाती है किसी भी अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने का साथ में आपको यहां पर लिंक मिल जाएगा जहां पर क्लिक करके आप परमानेंट किसी भी अकाउंट को बंद कर सकते हैं

https://www.accountkiller.co

5.What Movie Should i Watch Tonight

यदि आप सोच रहे हैं कि आज रात को मैं कौन सा मूवी देखूं तो आपके लिए वेबसाइट बहुत ही फायदेमंद होगी आपको इसमें साइट पर जाना है और यहां पर हर कैटेगरी की मूवी लिस्ट मिलेगी एक्शन कॉमेडी सस्पेंस ड्रामा किसी भी कटोरी में जाना है उसके अंदर आपको सभी मूवी के ट्रेलर्स मिल जायेंगे एक के बाद एक आप मूवी के ट्रेलर देख सकते हैं जहां पर आईएमडीबी की रेटिंग भी मिलेग जिस से ऐसा नहीं होगा कि आप इस मूवी को देखे हैं या नहीं देखे तो यहां से इस मूवी को आप देख सकते हैं।

whatmovieshouldiwatchtonight

6.Pdf To word Converter

दोस्तों बहुत बार ऐसा हुआ होगा कि आप किसी पीडीएफ फाइल (डॉक्यूमेंट फाइल) को वार्ड में करना चाहते हैं लेकिन ऐसे में आप डायरेक्टली मेरे को वर्ड में कन्वर्ट नहीं कर सकते हो, इसके लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर आपको pgfToword में कन्वर्ट वेबसाइट पर जाकर अपनी पीडीएफ फाइल को अपलोड करके उसे वर्ड में कन्वर्ट कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

https://www.pdftoword.com/

7.Mathway

ये स्टूडेंट के लिए बहुत उपयोगी वेबसाइट है, खासकर मैथ के स्टूडेंट के लिए, इस वेबसाइट पर आपको मैथ के फॉर्मूले में कोई भी प्रॉब्लम हो तो आपके लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है, इस वेबसाइट में आपको मैथ के किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बनाया गया है। आपको जो साइट पर जाना है और अपने मैथ की फार्मूला को टाइप करना है तो आपको स्टेप बाय स्टेप यहां पर उसका सलूशन मिल जाता इस वेबसाइट के खुद का एक कीबोर्ड होता है जिसेमें उसकी मदर से इनपुट देनी पड़ेगी।

https://www.mathway.com/

8.Tiny.cc Url Shortner

हममें से बहुतों ने कभी ना कभी शॉर्ट यूआरएल पर क्लिक जरूर किया होगा, इस वेबसाइट पर आप किसी भी बड़े से बड़े यूआरएल लिंक को आप  इस वेबसाइट पर जाकर उसे छोटा कर सकते हैं और आप ऐसा यूआरएल लिंक बना सकते हैं जिसे आप याद कर सकें। यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं या फिर किसी लिंक को कहीं भी शेयर ज्यादा करते हैं तो उस यूआरएल लिंक को छोटा करने के लिए आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

https://tiny.cc/

9.Redio Garden

दोस्तों यह बेसिकली एक गार्डन है जितने भी रेडियो है उनका, इस वेबसाइट को ओपन करने पर आपके सामने ग्लोब आ जाएगा आप किसी भी कंट्री के जिस कंट्री के रेडियो ऑनलाइन लाइव सुनना चाहते हैं उस कंट्री के सुन सकते हैं और उसके साथ-साथ किसी भी के पिछले रेडियो को भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। दूसरी बात यहां पर आपको लाइव रेडियो ही नहीं बल्कि हिस्ट्री के स्टोर का रिकॉर्ड को भी सुन सकते हैं।

http://radio.garden/

10.Password Generate

वेबसाइट खासकर उन लोगों के लिए है जो कठिन पासवर्ड बनाने के बारे में सोच रहे हैं या बनाना चाहते हैं। और यहां पर यहां पर आपको दो तरह के पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं। इस वेबसाइट में जाकर आप कठिन से कठिन पासवर्ड आसानी से बना सकते हैं और जितने भी अल्फाबेट है, स्पेशल करैक्टर हैं उनके भी कंबीनेशन को वहां पर सिलेक्ट करके पासवर्ड को बना सकते हैं, ये पासवर्ड जनरेटर वेबसाइट उनके लिए है जो कठिन पासवर्ड नहीं बना पा रहे हैं।

https://www.webfx.com/

11.Havei been pwned

दोस्तों हैकिंग मैं आपने कभी कई बार सुना होगा कि याहू के ईमेल लीक हो गए जोमैटो हैक हो गया तो ऐसे में यदि आपको जानना है कि आपका ईमेल भी किसी हैक में है तो नहीं उसके बारे में आपको इस वेबसाइट पर आप सकते है। और अपनी ईमेल एड्रेस को डालना है यह साइट आपको बता देगी आपका इमेज कहां कहां लिंक किया गया है। यदि आपका ईमेल किसी ऐसी वेबसाइट है जो कि अच्छी नहीं है तो आप यहां से ईमेल का पासवर्ड रिसेट करने का भी ऑप्शन दे देता है।

https://haveibeenpwned.com/

12.3D Animated Graphic image

यह वेबसाइट स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है जिसका नाम है एनिमग्राफ्स डॉट कॉम यहां पर आपको एनिमेटेड ग्राफिकल इमेजेस ऑफ किस चीज के देख सकते हैं समझ लीजिए कि यदि आपको स्पेस किस तरह से काम करता है तो यहां पर आप उसका 3D इमेजेस मिल जाएगा इसके पार्ट को आप देख सकते हैं 3D में, यहां पर घड़ी से लेकर के न्यूक्लियर पावर प्लांट तक के ग्राफिकल इमेज इमेजेस 3d दिख जाएंगे यदि आप स्टूडेंट हैं आप इस वेबसाइट को जरूर बुकमार्क कर ले।

https://animagraffs.com/

13.Eat this much

यहां पर आपको यदि फिटनेस के लिए आप ज्यादा सोचते है तो ये वेबसाइट आपके लिए है आप इस वेबसाइट को फॉलो करना है मुझे इतना कैलोरी खाना है मुझे इतना वर्कआउट करना है तो गैलरी के लिए कितना डाइट प्लान चाहिए कितना वेट बढ़ाना है। सब डाइट प्लान आपको मिल जाएगा। जो एक प्रीमियम प्लान में मिलता है।

https://www.eatthismuch.com/

14.Tunefine.com

दोस्तों कई बार ऐसा हुआ है कि आपने कोई मूवी देखी हो, उसका कोई टोन या लेयरिक आपको पसंद आ गया हो जिसे आप चाहते हैं सुनना या फिर उसे डाउनलोड करके रखना चाहते हैं, या अपने फोन की कैलर्टून बनना तो आप इस साइट पर जाकर किसी भी मूवी का टोन, लाइक डाउनलोड कर सकते हैं और उसे की किस ने कंपोज किया है इसके बारे में भी जान सकते हैं।

https://www.tunefind.com/

15.Flight Tracker

ये वेबसाइट आपको बुकमार्क तो कर ले लेना ही चाहिए, इस वेबसाइट के जरिया दुनिया में जितने भी फ्लाइट अभी उड़ रही है, उनको ट्रैक कर सकते हैं कहां पर है कहां पर नहीं है और इतना ही नहीं, समझ लिया आप किसी एयरपोर्ट पर जा रहे हैं आपको देखना है कौन सी फ्लाइट कितना डिलीट चल रही है उस एयरपोर्ट में यदि कुछ प्रॉब्लम है तो उस फ्लाइट के सारे के सारे न्यूज़ आपको यहां पर मिल जाएगी।

https://flightaware.com/live/

16.Image Background Removal

यह वेबसाइट किसी भी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए बनाया गया है, इस वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी फोटो को बग्राउंड हटाना चाहते हैं। तो इससे बढ़िया कोई वेबसाइट हो नही सकता और न ही कहीं मिलेगी, कोई भी इमेज इस वेबसाइट में जाकर उसे अपलोड करना है और उस इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव कर देगा जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। यदि आप किसी इमेज ट्रांसपेरेंट इमेज चाहते हैं या उस इमेज के बैकग्राउंड को बदलना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के जरिए आप आसानी से कर सकते हैं।

https://www.remove.bg/

17.Super cook

यह वेबसाइट बहुत ही मजेदार है आपको इस साइट पर अपने रेसिपी को बनाने के बारे में जानकारी मिलेगी ऐसे यदि आपके पास मटर, पनीर है तो आपको इस साइड में जाकर मटर पनीर को सिलेक्ट कर लेना है तो इस कंबीनेशन में जो भी आपकी रेसिपी बन पाएगी वह आपको लिस्ट निकाल कर दे दीजिए जो भी सामान आपके बीच में है उसे आप लिस्ट कर देना है यह बताया कि कि आपको इस से क्या बना सकते हैं।

https://www.supercook.com/

तो आपको हमने इस जानकारी में कुछ उपयोगी वेबसाइट के बारे में बताया जो आपके दैनिक जीवन में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। इसी प्रकार से नई नई जानकारी को पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर बने रहे ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment