WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PF को लेकर 3 नए अपडेट 2024, जाने क्या अपडेट किया गया है पीएफ को लेकर

दोस्तों ईपीएफओ यानी कि कर्मचारी भाभिस्य निधि संगठन ने पिछले आग्रह में तीन अपडेट करे थे और अगर आपने अभी तक वो अपडेट नहीं जाने तो आज की इस जानकारी में पीएफ में किए गए तीनों अपडेट के बारे में आपको पूरी जानकारी बताने वाला हु। अगर आप एक पीएफ अकाउंट होल्डर हैं, तो तीनों अपडेट के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए और इस जानकारी को हो सके तो दूसरे पीएफ मेंबर्स के साथ भी शेयर कीजिए जिससे कि उनको भी पता चल सके तो चलिए पीएफ में किए गए इन तीनों अपडेट के बारे में।

PF को लेकर 3 नए अपडेट जाने क्या क्या अपडेट किया गया है पीएफ को लेकर

पीएफ पहला अपडेट: पीएफ विड्रा करते समय चेक बुक या पासबुक अपलोड करने की जरूरत नहीं

सबसे पहले हम बात करते हैं पहले अपडेट की जो कि काफी अच्छा जबरदस्त अपडेट किया है ईपीएफओ ने ईपीएफओ ने अपडेट किया है फॉर्म 19 से जब हम अप्लाई करते हैं या फिर फॉर्म 31 को अप्लाई करते हैं एडवांस में पीएफ का पैसा निकालने के लिए तो यहां पर पहले ऑप्शन आता था कि जो आपका बैंक अकाउंट नंबर आपके यूएन अकाउंट के साथ लिंक है।

उसका पासबुक की स्कैन कॉपी या फिर चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी पड़ती थी, पर ईपीएफओ ने साफ-साफ क्लियर कर दिया है कि आपका जो बैंक अकाउंट नंबर है वो बैंक की तरफ से वेरीफाई हो चुका है और आपका जो एंप्लॉयर है उसने भी वेरीफाई कर दिया है तो अब आपको पासबुक की स्कैन कॉपी और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करने की जरूरत नहीं है।

तो अब आपको यह अपडेट देखने को मिलेगा अगर आप एडवांस में पीएफ का पैसा निकालने के लिए पीएफ एडवांस फॉर्म 31 अप्लाई करते हैं या फिर पूरा पीएफ का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 19 अप्लाई करते हैं तो अब आपको यहां पर जो है पासबुक की स्कैन कॉपी चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे पीएफ मेंबर का समय भी बचेगा और जो है उनका क्लेम रिजेक्ट होने का चांस भी काफी कम हो जाएगा।

क्योंकि कई बार क्लेम इसी वजह से रिजेक्ट हो जाते थे कई बार जो हम पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करते थे या फिर चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करते थे उसमें हमारा नाम जो है क्लियर मेंशन नहीं रहता था। आईएफसी कोड बैंक का मेंशन नहीं रहता था अकाउंट नंबर थोड़ा धूधला रहता था तो वो हम अपलोड कर देते थे तो काफी सारी जो छोटी-मोटी मिस्टेक की वजह से हमारा क्लेम रिजेक्ट हो जाता था। लेकिन अब ईपीएफओ ने इस झंझट को खत्म कर दिया है ना ही पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है ना ही चेक की स्कैन कॉपी।

पीएफ दूसरा बदलाव: एडवांस पीएफ विड्रा ऑटो सेटलमेंट

चलिए अब बात करते हैं दूसरे अपडेट के बारे में दूसरा अपडेट भी काफी जबरदस्त है, आप सभी पीएफ मेंबर्स के लिए अभी रिसेंटली श्रम एंड रोजगार मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी करी है जिसमें बताया गया है कि पहले जो ऑटो क्लेम सेटल हो रहे थे वो इलनेस परा के तहत ही हो रहे थे।

और अब इसमें और तीन-चार पारा ऐड कर दिए हैं तो अगर आपको एडवांस में पीएफ का पैसा निकालना है अगर आप एडवांस में पीएफ का पैसा निकालते हो या फिर मैरिज के लिए एडवांस में पीएफ का पैसा निकालते हो यानी कि शादी के लिए बेटा-बेटी की शादी के लिए भाई बहन की शादी के लिए या फिर हायर एजुकेशन के लिए आप जो है पीएफ का पैसा एडवांस में निकालते हो।

या फिर हाउसिंग के लिए घर का कुछ भी काम करवाना है उसके लिए आप एडवांस में पीएफ का पैसा निकालते हो तो इन चार पारा के तहत अगर आप एडवांस में पीएफ का पैसा निकालते हो ना तो आपका जो क्लेम है वो ऑटो सेटल होगा यानी कि ईपीएफओ के अधिकारी चेक नहीं करेंगे पूरा का पूरा जो है सिस्टम की तरफ से सब कुछ वेरीफाई हो जाएगा।

और 3 दिन के अंदर आपका जो क्लेम है वो सेटल होके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा तो ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम का जो प्रोसेस है वो लागू कर दिया है।

तो ये चार पारा अभी ईपीएफ ने ऐड करे हैं इलनेस का हो गया हाउसिंग का हो गया और एजुकेशन का हो गया और मैरिज का हो गया इन पारा को सेलेक्ट करके अगर आप एडवांस में पीएफ का पैसा निकालते हो तो आपका जो क्लेम है वो ऑटो सेटल होगा लेकिन यहां पर एक कंडीशन रखी गई है कि जो आपकी विड्रॉ जो अमाउंट है।

यानी कि अगर आप जो पीएम का पैसा विड्रॉ कर रहे हो एडवांस में वो अमाउंट अगर ₹1 लाख तक है तो ही आपका जो क्लेम है वो ऑटो सेटल होगा ₹1 लाख से ज्यादा की अमाउंट अगर आप विड्रॉ करते हो एक आपकी जो विड्रॉल विड्रोबल जो अमाउंट है वो अगर ₹1 लाख से ज्यादा की है तो फिर ऑटो क्लेम सेटल नहीं होगा।

और जो है इस प्रेस रिलीज में एक और जानकारी दी थी कि अगर ये जो उनका सिस्टम जो ऑटो क्लेम सेटल करेगा वो कभी भी आपका जो क्लेम है उसको रिजेक्ट नहीं करेगा क्यों अगर कुछ उसको कुछ गलती पाई जाती है कुछ मिस्टेक पाई जाती है तो आपके जो आपका जो क्लेम है वो आगे अधिकारी जो रहते हैं नेक्स्ट लेवल पर जो है फॉरवर्ड कर दिया जाएगा तो वो फिर अधिकारी चेक करेंगे फिर आपको बता देंगे कि आपके क्लेम में ये दिक्कत है तो ये आप ठीक कीजिए उसके बाद जो है क्लेम के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कीजिए।

तो ये काफी अच्छा अपडेट कि है अब आपका जो पीएफ एडवांस का जो क्लेम है वो ऑटो सेटल होगा तो ये भी काफी अच्छा अपडेट किया है।

पीएफ तीसरा अपडेट: पीएफ टू स्टेप वेरीफिकेशन

अब बात करते हैं तीसरे लास्ट अपडेट की तरफ बढ़ते हैं। तीसरा और लास्ट जो अपडेट है वो ईपीएफओ ने पासबुक पोर्टल पर किया है अब अगर आप ईपीएफओ का जो पासबुक का जो पोर्टल है। वहां पर लॉग इन करेंगे तो लॉग इन करने के बाद य नंबर मेंशन कर देंगे कैप्चा कोड मेंशन कर देंगे पासवर्ड मेंशन कर देंगे उसके बाद जैसे ही आप साइन साइन इन करेंगे लॉग इन करेंगे उसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक रहता है।

उस पर ओटीपी जाएगा ओटीपी आपको यहां पर मेंशन करके वेरीफाई करना रहेगा तभी आप लॉग इन कर पाएंगे यानी कि यहां पर भी ईपीएफओ ने टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कर दिया है।

तो ये तीन अपडेट ईपीएफओ ने किए हैं, रिसेंटली पिछले हफ्ते में जिसके बारे में मैंने इस जानकारी में आपको वन बाय वन तीनों अपडेट के बारे में कंप्लीट जानकारी दे दी गई है अब तीनों अपडेट में से आपको कौन सा अपडेट अच्छा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment