ABHA Card क्या है आभा कार्ड के लाभ और अप्लाई कैसे करते है #ABHACard #Healthcard?

आयुष्मान भारत योजना इस योजना के अंतर्गत जो गवर्नमेंट की तरफ से आभा कार्ड मनाया जाता है, जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर भी बोला जाता है। यह जो अकाउंट है आज की डेट में कई सारी जगहों पर आपको कई तरीके से बेनिफिट दिलाता है। इस आर्टिकल में हम यही देखने वाले कि ये जो आभा कार्ड है हमें कैसे बनाना है और इसके बेनिफिट हमें कैसे लेना है तो इसके लिए आप सभी https://abha.abdm.gov.in/ पर आना है।

अब यदि आभा कार्ड के बारे में नहीं जानते हो तो कार्ड को बनाने से पहले में आप सभी को बता देता हूँ, कि आभा जो कार्ड होता है। जब भी आप जनरेट करते हो तो आप सभी को एक यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर इश्यू किया जाता है, जो कि आप सभी की हेल्थ रिकॉर्ड्स को मेनटेन करने के लिए यूज में लिया जाता है।

अगर आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है इसके अलावा भी अगर आप इस कार्ड को यूज करना चाहो तो इसमें अपने जो मेडिकल रिकॉर्ड्स रिकॉर्ड्स सेव करके रख सकते हो, क्योंकि इसके जरिए आप कहीं पर भी कोई भी प्रिपरेशन जारी कर पाते हो, कोई भी दवाइयां लेते हो या फिर कोई भी आप और टेस्ट, ब्लड टेस्ट हो या फिर आपका कोई भी एक्सरे अल्ट्रासाउंड तो उनकी रिपोर्ट से होती है। वह डिजिटल तरीके से यहां पर आप सभी की पोर्टल पर सेव हो जाती है जो कि आप एक्सेस कर पाओगे और कोई भी दवा चल रही है ये सब जानकारी आपके आभा कार्ड में फीड होती रहेगी।

किसी भी हॉस्पिटल के अंदर अगर आप ट्रीटमेंट ले रहे है तो कभी भी इमर्जेंसी के अंदर आपको कोई ट्रीटमेंट कराना तो वहां पर आपकी हेल्थ आभा कार्ड में सब रिकॉर्ड वह पहले से ही मौजूद होंगे जिससे कि आपका जो ट्रीटमेंट है वह करने में काफी आसान हो जाता है, काफी जल्दी आपका जो इलाज है वह हो सकता है, क्योंकि जो जांच में टाइम लगता है वह टाइम आपको नहीं लगने वाला है, आपकी जो हेल्थ रिकॉर्ड में पहले का जो हिस्ट्री होगा उसके हिसाब से आगे भी आपकी दवा चलाई जा सकती है।

आभा कार्ड क्या है What is ABHA Card?

आभा कार्ड का पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है, आभा कार्ड में 14 अंकों की एक Unique पहचान नंबर होती है जिसे आभा आईडी कहा जाता है, पूरा मेडिकल हिस्ट्री, परामर्श डिटेल्स आपके आभा आईडी में अपडेट होगा।

इस कार्ड का प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत किया जाता है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की एक डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पहल है। इसका उद्देश्य भारत के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को बनाना, विकसित करना और मजबूत करना है, इस मिशन के तहत, आभा देश भर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सुविधाजनक बनाने के प्रमुख कदमों में से एक है।

आभा कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है, हालाँकि, आपको आभा कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित जानकारी जानना आवश्यक है जैसे आभा कार्ड के क्या लाभ हैं, बनाने के लिए क्या क्या जरूरी है।

आभा कार्ड के फायदे Benefits of ABHA card

आभा कार्ड के कई लाभ हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं,

  • नंबर.1 यह मेडिकल रिकॉर्ड तक सुरक्षित रखेगा और कभी भी इसके बारे में चेक कर सकेंगे।
  • नंबर.2 आभा आईडी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं सहित विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल लाभों से जुड़ा हुआ है।
  • नंबर.3 आभा आईडी कार्ड यह सुनिश्चित करता है कि स्वास्थ्य प्रदाता नियमों और विनियमों का अनुपालन करें और रोगी से शुल्क के मामले में पारदर्शी रहें।
  • नंबर.4 यह उपयोगकर्ताओं को आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी विभिन्न आयुष उपचार सुविधाओं तक पहुंचने के लिए एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।
  • नंबर.5 आभा कार्ड उपयोगकर्ताओं को स्वास्थ्य डेटा साझा करने के लिए आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड जैसे एबीडीएम एबीएचए एप्लिकेशन के लिए साइन अप करने की अनुमति देता है।
  • नंबर.6 यह आपकी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के साथ प्रतिपूर्ति दावों के निपटान की परेशानियों को समाप्त करता है।

आभा ID बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना हैं?

Step.1 आभा कार्ड बनाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है, यहां पर क्रिएट आभा नंबर दिया गया है, इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step.2 अब यहां पर यह जो आभा का कार्ड है, अगर आपके पास में आधार कार्ड है तो आधार के जरिए बना सकते हो, अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना हुआ तो आप अपना जो ड्राइविंग लाइसेंस है, उसके जरिए भी आप अपना आभा कार्ड बना सकते हो। तो चलिए हम यहां पर आधार नंबर के जरिए आभा कार्ड बनाना है, तो आधार ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Step.3 तो अब हमारे सामने एक फॉर्म खुलकर आ चुका है, जहां पर सबसे पहले तो बारह डिजिट का जो अपना आधार नंबर है वह एंटर करना है, और अब आभा कार्ड बनाने के लिए यूआईडी के टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करना है।

Step.4 यहां पर ही जो कैप्चा दिखाया गया है इसमें प्लस माइनस करने के लिए जो भी बोला जाता है उसको आप कैलकुलेट करके यहां पर लिखना है, और इसके बाद में आपको नेक्स्ट वाले टैब पर क्लिक कर देना है, तो यहां पर आपके आधार कार्ड से जुड़ी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसको वेरीफाई करने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड ओटीपी सेंड किया जाता है, जो कि यहां पर आपको फिल करना है।

Step.5 अब यहां पर आप सभी को अपना मोबाइल नंबर है, इस बॉक्स में एंटर कर देना है, और यहां पर हमें नेक्स्ट की टैब पर क्लिक कर देना है तो अब आप देखोगे कि, हमारा जो मोबाइल नंबर है वह आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है, वो समान है तो उसके बाद हमें कोई एडिशनल इंफॉर्मेशन भरने करने की जरूरत नहीं है।

Step.6 अब बस कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो, अब आप देखोगे कि यहां पर हम से अपनी ईमेल आईडी है वह एंटर करने के लिए बोला जा रहा है तो यहां पर हम अपनी मेल आईडी है भरके वेरीफाई की टैब पर क्लिक करेंगे।

Step.7 तो आपको बताया जा रहा कि वेरिफिकेशन के लिए आपके ईमेल आईडी पर एक लिंक को सेंड किया गया, जिस पर क्लिक करके आप को वेरीफाई करना है तो ये जो प्रोसेस है बाद में भी कर सकते हैं।

Step.8 हम नेक्स्ट की टैब पर क्लिक करेंगे तो, आपका फॉर्म में आगे बढ़ जायेंगे है, अब हमें यहां पर एक आभा एड्रेस क्रिएट करना होगा, जिस तरीके से मेल आईडी होती है। उसी तरीके से कुछ भी एड्रेस आपको बनाना होता है, तो यहां पर हम क्या करेंगे अपना जो एमएएच एड्रेस बनाना चाहते हैं, सजेशन यहां पर दिए गए है, इनमें से कोई एक कर सकते हैं, या फिर मैनुअली हम अपना जो कुछ बनाना है, कुछ नंबर को मिक्स करके यहां पर यूनीक एक आभा एड्रेस बना सकते हैं।

Step.9 आप सभी का जो एड्रेस है वह यूनिक होगा चाहिए वो अवेलेबल होगा तो यहां पर ग्रीन टेक लगकर के आ जाता है, तो आपको यहां पर क्रिएट आभा के ऑप्शन पर क्लिक करना है, तो इतना करते ही आप देखोगे कि हमारा जो आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ अकाउंट क्रिएट हो चुका है।

Step.10  हमारा जो आभा कारण है वह बन करके आ चुका है, जिस पर कि आपका आधार यहां पर मेंशन किया गया। अब अगर आप आयुष्मान भारत योजना का जो हेल्थ कार्ड डाउनलोड करोगे, तो यही आभा नंबर उस पर भी अपडेट हो जाएगा बाकी यहां पर यह जो आधार कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन इस पर क्लिक करके आप सेव कर सकते हो।

Step.11 यह पर प्रिंट का भी ऑप्शन दिया गया अपने प्रिंटर से आभा कार्ड प्रिंट कर सकते हो, कभी भी इस कार्ड में अगर आपको कुछ भी करेक्शन करना है, तो यहां पर आप देखोगे कि एडिटिंग फॉर्मेशन का ऑप्शन दिया गया। कोई भी कांटेक्ट इन्फॉर्मेशन ने अपनी मेल आईडी चयन कर सकते हो और अपनी जो केवाईसी है।

अगर अपडेट करना है तो इसके लिए भी केवाईसी का ऑप्शन दिया गया है। इससे से आप अपने आभा कार्ड में कोई भी इनफॉरमेशन को चेंज कर तो, अपडेट करते हो तो, वह इंफॉर्मेशन आप सभी को आधार कार्ड लगाना है, तो यहां पर केवाईसी का ऑप्शन भी है। क्लिक करोगे तो यहां पर से अपनी जो इंफॉर्मेशन है अपडेट कर पाओगे तो इस तरीके से आप सभी लोग आपका जो आभा कार्ड है, वह बना सकते हो।

Tags: abha card, abha card kya hota hai, abha card kaise banaen, abha card kaise download karen, abha card se ayushman card kaise banaye, abha card tamil, abha card telugu, abha card malayalam, abha card kaise banaye, abha card ke fayde in hindi, abha card benefits in tamil, abha card download kaise karte hain, abha card kaise banaye mobile se, abha card ke fayde, abha card uses in telugu, abha card and, abha card and ayushman card difference, abha card and ayushman card difference in marathi, abha card and ayushman card, abha card and aarogyasri card, abha card and ayushman card difference malayalam, abha card online kaise banaen,

Leave a Comment