स्वागत है आपका हमारी जानकारी में आज की जानकारी में हम बात करने वाले Airtel DTH Register Mobile number को Change कैसे करते हैं यानी कि यदि आपके एयरटेल डीटीएच मैं कोई दूसरा नंबर रजिस्टर है जिसका इस्तेमाल आप अभी नहीं कर रहे हैं और आप अपना कोई दूसरा नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं उसमें अपडेट करना चाहते हैं तो आज की यह जानकारी आपके लिए है।
आपको पता होगा एयरटेल डीटीएच का ऑनलाइन रिचार्ज करते समय आपको ओटीपी की आवश्यकता होती है या एयरटेल डीटीएच में किसी भी प्रकार के अपडेट करने के लिए हमें एयरटेल डीटीएच में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ओटीपी की आवश्यकता होती है तो यदि आपका पुराना रजिस्टर नंबर खो गया है या फिर बंद हो गया है तो आप अपना नया मोबाइल नंबर घर बैठे एयरटेल डीटीएच में अपडेट कर सकते हैं।
दोस्तों एयरटेल की DTH में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से कई सारे फायदे होते हैं यदि आपका मोबाइल नंबर एयरटेल डीटीएच में रजिस्टर है तो आप एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन के माध्यम से अपने एयरटेल डीटीएच को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं। यानी कि आप एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन की मदद से कभी भी किसी भी चैनल को रिमूव कर सकते हो ऐड कर सकते हो रिचार्ज कर सकते हो और बहुत सारे डेटा को अपडेट कर सकते हैं।
Airtel DTH Register Mobile number Change कैसे करें?
आप ऑनलाइन कर बैठे Airtel DTH Register Mobile number Update कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाला हूं तो आपको बस यह जानकारी को ध्यान से पढ़ना है और स्टेप को फॉलो करना है।
Step.1 सबसे पहले आपको नीचे दिए गए एयरटेल डीटीएच की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
Change Airtel DTH Register Mobile Number
Step.2 जैसे वेबसाइट ओपन हुई आपके यहां पर डिजिटल टीवी कस्टमर आईडी इंटर करना होगा। अपनी डेट एयरटेल डीटीएच कस्टमर आईडी जो भी हो यहां पर इंटर कर ले।
Step.3 नीचे आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दिखाई देगा और Login Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीचे आप देखेंगे Change Register Mobile Number का ऑप्शन दिखाई देगा। क्योंकि हमें रजिस्टर मोबाइल नंबर को चेंज करना है तो हम चेंज योर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर क्लिक करेंगे।
अब हमें जो भी नया मोबाइल नंबर अपडेट करना है उसे इंटर करेंगे और नीचे दिए गए Change वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको यह वेरिफिकेशन करना हो अभी यह जो अपडेट कर रहे हैं आप ही कर रहे हैं या फिर कोई और तो नहीं कर रहा है यहां पर आपको कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन इंटर करना होगा।
नए पेज में आपको तीन वेरिफिकेशन ऑप्शन दिखाइए।
- Please enter your pin code: एयरटेल डीटीएच मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए हमारा पहला वेरिफिकेशन होता है अपने एरिया का पिन कोड इंटर करना होता है जिस भी लोकेशन पर रहते हैं वहां का पिन कोड आपके यहां पर इंटर कर लेना है।
- Please enter your last recharge amount: पिछले बार आपने कितने रुपए का अपने एयरटेल डिजिटल में रिचार्ज करवाया था यहां पर उसे इंटर कर लेना है।
- Please enter your last recharge month: पिछले महीने में आपने किस मंथ और ईयर में रिचार्ज किया था यहां पर आपको उसे इंटर करना है।
ऊपर दिए तीनों वेरिफिकेशन को कंप्लीट करने के बाद नीचे दिए गए चेंज नंबर पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप चेंज मोबाइल नंबर पर क्लिक करते हैं सक्सेसफुली चेंज मोबाइल नंबर का मैसेज दिखाई देने लगेगा यानी कि आपने सक्सेसफुली एयरटेल डीटीएच में मोबाइल नंबर चेंज अपडेट कर लिया है।
एयरटेल डीटीएच कस्टमर केयर से कैसे बात कर सकते है?
एयरटेल डीटीएच सीसी में उस राज्य के अनुसार सभी संपर्क नंबर हैं जहां से आप कॉल कर रहे हैं। आप किसी भी मोबाइल से टोल फ्री नंबर 1800-103-6065 या एयरटेल मोबाइल से 12150 पर भी कॉल कर सकते हैं।
एयरटेल डीटीएच में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
पंजीकृत मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप इस लिंक का अनुसरण कर सकते हैं: https://www.airtel.in/airtel-update-rtn/digitaltv-rtnhome। अपना नया पंजीकृत मोबाइल नंबर चुनने का विकल्प पाने से पहले आपको अपनी ग्राहक आईडी प्रदान करनी होगी और कुछ विवरणों की पुष्टि करनी होगी जैसे कि आपकी योजना और अंतिम रिचार्ज राशि।