Home » टेक्नोलॉजी » अपने किसी भी Sim का Number निकलने के लिए USSD Code?

अपने किसी भी Sim का Number निकलने के लिए USSD Code?

हेलो गाइज़, रे ब्लॉग में आपका स्वागत है, अपने का नंबर चेक करें आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं। बहुत बार ऐसा होता है, मेरे साथ भी हुआ है, जब हम कोई नया सिम खरीदते हैं, तो हमें उसका नंबर याद नहीं रहता भूल जाता है, तब हमें बहुत दिक्कत होती है। मुझे भी ऐसा भूल जाता था.जब कोई रिचार्ज करना होता था, तो उसके लिए मुझे और के नंबर पर मिस्ड कॉल देकर, नंबर को पता करते थे, टैब रिचार्ज करते थे.

ज्यादातर सभी सिम कार्ड कंपनी के सिम का अपना नंबर चेक करने के लिए यूएसएसडी कोड प्रदान करते हैं।

किसी भी Sim का Number या निकाले?

जाने अपना नंबर वो भी यूएसएसडी कोड के साथ डायल करें, कई बार ऐसा होता है हमें अपने सिम का नंबर किसी को देना हो या कोई काम हो जैसे ई-टॉप रिचार्ज, के लिए हमें अपना नंबर जरूरी होता है। तो आज हम सभी सिम कार्ड के यूएसएसडी कोड को जानेंगे जिन्हे डायल करके, अपना खुद का नंबर पता कर सकते हैं। सिम कार्ड का अपना नंबर जांचें

Sim Ka number nikale.

*121*9# or *121*1# या आप *121# डायल करके भी अपने 10 अंको के एयरटेल मोबाइल नंबर को जान सकते है। इसके लिए आपको अपने नंबर से *121# डायल करना है इसके बाद एक पॉपअप मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसके ठीक तुरत बाद 10 अंकों का एयरटेल मोबाइल नंबर दिखाई देगा जिसके साथ बहुत सारे मीनू होंगे वहां पर आप मीनू कोड डायल करके और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Check (Know) own Number in

यदि आप बीएसएनल सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने बीएसएनल नंबर को पता करने के लिए नीचे दिए गए यूएसबी कोड को डायल करें और अपने बीएसएनल नंबर को जाने।

*222#

Check (Know) own Number in

*1# or *111#

अपना जियो नंबर कैसे पता करें और जिओ डेटा उपयोग और बैलेंस कैसे जाने?

Check (Know) own Number in

*111*2#

या *199#

Airtel Sim का Number कैसे पता करें

Airtel ke tested ussed jisse aap apne Airtel sim ka number turant dial karke pata kar sakte hai.

*121*9# 

*121*1#

Check (Know) own Number in BSNL (BSNL Number Check)

*222#

Mobile ka Number Check.

*1# or *111#

Check (Know) own Number in Vodafone (Vodafone Idea Check)

*199#

For any author app comments now, For more help in subscribe YouTube channel

Visit YouTube

Leave a Comment