WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj finance Mobile EMI Payment कैसे करें ऑनलाइन?

हेलो दोस्तों इस जानकारी में हम बात करेंगे बजाज फिनसर्व से लिया गया Mobile EMI Payment कैसे करते हैं ऑनलाइन, हेलो दोस्तों यदि आपने बजाज फिनसर्व से EMI Par Mobile लिया है तो हर महीने आपको उसका एमी यानी की किस्त जमा करना होता है। एमी पर मोबाइल लेने के लिए एक अच्छा विकल्प है जो सभी आसानी से ईएमआई पर फोन ऑर्डर कर सकते है।

तो यदि आपने भी बजाज अप की मदद से ईएमआई पर फोन लिया है और जिसकी किस्त आपको हर महीने ऑनलाइन जमा करनी होते हैं तो इस जानकारी में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की Bajaj EMI Payment ऑनलाइन कैसे करते हैं।

Bajaj Finserv से लिया गया Mobile EMI Payment कैसे करें?

बजाज फिनसर्व से लिया गया Mobile EMI Payment करना आसान है आप यह प्रक्रिया बजाज फिनसर्व एप्लीकेशन के अलावा फोनपे, गूगल पे, पेटीएम, मोबीक्विक को एक जैसे एप्लीकेशन की मदद से भी कर सकते हैं। लेकिन इस जानकारी में हम आपको सिर्फ बजाज की ऑफिशियल Bajaj Finserv एप्लीकेशन से मोबाइल का एमी पेमेंट कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।

Step.1

तो दूसरा सबसे पहले आपके पास बजाज फिनसर्व का एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए।

यदि आपने यह आप डिलीट कर दिया है या अनइनस्टॉल कर दिया है तो इसे दोबारा इंस्टॉल करके अपना मोबाइल नंबर डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करके इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे ओटीपी को इंटर कर देना है और नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

Step.2

जैसा कि आपने पहले से ही मोबाइल को EMI पर Bajaj से आर्डर किया है तो आपका वेरिफिकेशन पहले ही हो चुका होगा आपके यहां पर सिंपली ओटीपी के साथ लॉगिन कर लेना है।

Step.3

जैसे ही आप बजाज फिनसर्व वाले ऐप पर लोगों होते हैं आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा नीचे आपको कोई साइड में अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करना है। उसके बाद आप देख पाएंगे जो भी आपका एक्टिव लोन है फोन का जो EMI चल रहा है आपके सामने दिखाई देने लगेगा।

Step.4

अब आपको उसे लोन अकाउंट पर क्लिक करना है जिसके नीचे आप देख पाएंगे मेक पेमेंट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कर देना है।

Step.5

उसके बाद यहां पर आप देखेंगे आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, यहां पर आपको EMI Pay करना है तो यहां पर दूसरे वाले ऑप्शन (Missed EMI/Other Payment) पर आपको क्लिक करना है।इसके बाद आपको नीचे देकर प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step.6

उसके बाद आप देख पाएंगे जो भी आपका मंथली ईमेल है जितना आपको पेमेंट करना है और उसके साथ जो भी चार्ज लगे हैं यहां पर आप देख सकते हैं।

अब आपको नीचे देख Proceed To Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step.7

जिसके पास आप देख पा रहे यहां पर आपको पेमेंट मेथड में कई ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग, तो आप जिस भी तरह से पेमेंट करना चाहते हैं उसे ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है।

Bajaj Loan EMI Phonepe से Payment कैसे करें?

ऊपर बताए गए पेमेंट मेथड वाले ऑप्शन पर आपको यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जहां पर आपको उसे पर क्लिक करना है। जैसे ही आप यूपीआई पर क्लिक करते हैं आपके सामने सभी यूपीआई एप दिखाई दे रहे होंगे। यदि आप किसी अन्य यूपीआई यानी कि दूसरे किसी के यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं तो उसे व्यक्ति का बैंक यूपीआई आईडी ऊपर एंटर कर सकते हैं।

Step.8

तो यदि आप फोन पर से बजाज एमी लोन का पेमेंट करना चाहते हैं तो फोन पर ऐप पर क्लिक करें। और नीचे दिए गए पे नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

अब आप सीधे अपने फोन पर ऐप पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे अपना फोन पर ऐप को अनलॉक करें और यदि आपने फोनपे में कई बैंक अकाउंट को लिंक किया है तो अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें जिस बैंक खाते से आप पेमेंट करना चाहते हैं।

Step.9

उसके बाद आप देख सकते हैं आपको कितना पेमेंट करना है पूरा अमाउंट आपके सामने दिखाई दे रहा होगा नीचे पे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना यूपीआई पिन इंटर करके पेमेंट कर दें।

Step.10

दोस्तों पेमेंट होने के बाद आपको कुछ करना नहीं है यह वापस आपको बजाज पिंटर ऐप वापस आ जाएंगे। जहां पर आप देख सकते हैं आपने पेमेंट जो भी किया है यहां पर उसका हिस्ट्री आपका पेमेंट दिखाई देने लगेगा।

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको यह जानकारी समझ में आ गई हो यदि आपने बाजार से ईएमआई पर फोन लिया है तो इसी तरह से स्टेप को फॉलो करके आप Mobile EMI Payment कर सकते हैं यदि आपको ही जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं हम उसका तुरंत जवाब देने की कोशिश करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment