Auto Sweep या Debit Sweep क्या है। इस जानकारी में बताएंगे Auto Sweep Account के बारे में, ऑटो स्वीप या Debit Sweep क्या है। और इसका लाभ हम कैसे ले सकते है। सभी बैंक अपने कस्टमर के लिए नई नई Scheme Offer करती रहती है।
जिससे उसके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सके और Saving Account सबसे ज्यादा Offer Provide करती है। जिसमे आप पैसा निवेश करके अच्छा ब्याज पा सकते है।
बैंक में Saving Account में Save पैसे का लाभ लेने के लिए आमतौर पर लोग Bank की scheme Fixed Deposit का सहारा लेते है। कई सरकारी बैंक और निजी bank में Two In One की सुविधा मिल रही है। तो चलिए जान लेते है इसके बारे में।
- Paytm Fixed Deposit क्या है पेटीएम में FD कैसे करें ?
- हेपेटाइटिस क्या है जाँच कैसे करें ?
Auto Sweep या Debit Sweep Scheme क्या है।
मान लेते हैं आपके एचडीएफसी बैंक खाते में खाता है। ऐसे में यदि आपने ऑटो स्वीप गंदगी डेबिट स्वीप का स्कीम ले रखा है तो। इसमें यह होता है कि बैंक आपको एक ऑफर देती है।
जैसे उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं बैंक आपको 1,20,000 का डेबिट स्वीप का ऑप्शन दे रखा है। ऑफर दे रखा है तो जब भी आप 1,20,000 से अधिक पैसा अपने अकाउंट में रखेंगे तो ऑटोमेटिकली ऑटो स्वीप ओके फिक्स डिपोजिट में कन्वर्ट हो जाता है और उसमें आपको फिक्स डिपॉजिट कितना इंटरेस्ट मिलना स्टार्ट हो जाता है।
Debit Sweep या ऑटो स्वीप क्या है
Auto Sweep ya Debit Sweep लगभग हर Bank Provide करती है साधारण बचत खाते की रकम को बढ़ाने के लिए कई Bank Auto Sweep two-in-one FD की सुविधा देते हैं।
इसके तहत अगर आपके खाते में एक सीमा से अधिक धन जमा हो जाता है। तो बैंक खुद ही इस रकम को एफडी में बदल देता है।
इस तरह आपको अपनी रकम पर बचत खाते की तुलना में काफी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं। बचत खाते की तरह अपनी जरूरत के अनुसार पैसा निकालने की सुविधा भी देते हैं। इस खाते से आप जब चाहे अपना पैसा निकाल भी सकते हैं
Bank Auto Sweep का लाभ कैसे करें
Debit Sweep या ऑटो स्वीप सुविधा का फायदा लेना बहुत आसान है। इसके लिए आपको अपनी बैंक में संपर्क करना होगा। बैंक खाते में जमा एवं न्यूनतम राशि के ऊपर के रकम को एफडी में जमा कर देना होगा।
आपको बता दें कि एक 1 साल के लिए एफडी पर ब्याज दर कुछ बैंक में 8 फ़ीसदी तक है । जबकि आम बचत खाते में 4% की तरह से ब्याज मिलता है। But इसके जरिए दोगुना प्याज का लाभ उठा सकते हैं
Example के तौर पर समझ लेते हैं यदि आपके खाते में ₹200000 हैं और आप इसे 1 साल तक बैंक में जमा रखते हैं तो आपको इस राशि पर बैंक 4% की दर से 8000 का ब्याज दे देगा लेकिन अगर आपने 10,000 से ऊपर की रकम पर Auto Sweep की सुधा ले रखी है तो आपकी एक लाख 90 हजार की रकम पर 15200 ब्याज मिलेगा।
यदि आपने Sweeping Activity को ले रखी है तो खाते में पढ़ निर्धारित रकम से अधिक रकम को अपने आप ही अपनी में तब्दील कर दिया जाता है।
मान लीजिए कि आप खाते में ₹1,00,000 हैं और निर्धारित सीमा ₹25000 तय की है। इसी माह से आगे खाते में ₹75000 बैंक द्वरा अपने आप ही FIxed Deposit में डाल दिए जाएंगे।
अन्तिम शब्द-
इस जानकारी में हमने आपको बैंक के द्वारा दी जाने वाले ऑफर ऑटो स्वीप यानी कि Debit sweep के बारे में बताया जिसमें ने उदाहरण के तौर पर कुछ तरीके भी बताए इस जानकारी से तहत यदि आपको कुछ समझ में ना आया है। तो आप कमेंट कर सकते हैं और हमारी जानकारी को और लोगों का शेयर करने के लिए व्हाट्सएप ,फेसबुक ,ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Kya hm debit sweep ke pese kitne h Yani account Ka total credit Kitna h pta KR sakte h ?
Ha Debit sweep dwra Account balance, Aur Slip Me Debit and Credit Details dekh sakte hai.
Kya hum hmara debit sweep kiya hua ha paise ko apna ATM sa nikal sakta ha
Han Sweeping karke nikal sakte hai.
Iam satisfaction
Wow Great Post Thanks For Sharing
Thanks you for visiting and valuable feedback