Broadcast क्या है Broadcasting इस्तेमाल कैसे करें ?

Broadcast क्या है- Broadcasting एक ऐसा Process है । जो एक Sender अपने Comunication को बहुत से Reciver के पास एक हो बार मे Share करता है, एक एक Group की तरह ही होता है।

But Group में जो लोग Add होते है, वो Group सभी लोग के pass दिखता है। But Broadcasting में ऐसा नही है, बस एक हो System जिससे आप आप Broadcoast Create करते है, वही आपका Comunication System होगा, और System के सभी list में आपको उसका पता नही चलेगा।

Broadcasting kya hai whatsapp broadcast
Broadcast kya hai whatsapp broadcast

कुछ Social Massanger में भी Broadcasting का भी Option दिया होता है, जिससे आपके किसी एक system से आप बहुत लोगो के पास system को कॉम्युनिकेट कर सकते है।

What is Broadcasting ?

Broadcast का हिंदी Meaning होता है । प्रसारण, Broadcast एक ऐसी Method है जिससे आप एक Comunication Single Sender कई Reciver को एक ही Massage या प्रसरण करता है। जैसे- Computer में Broadcasting करके किसी एक System से कई Computer को Connect करके Signal Provide करना। सिर्फ Computer ही नही ब्राडकास्टिंग बहुत जगह Use किया जाता है। Televistion, Redio, router etc.

WhatsApp Broadcasting क्या है।

अगर आप Broadcasting का सीधा सा Example देखना चाहते है तो Whatsapp में भी देख सकते है, आपको Broadcasting का Option मिल जाएगा। जिससे आप broadcasting बना कर एक ही Massage को अपने बहुत से दोस्तों के पास Share कर सकते है।

Whatsapp broadcasting kya hai
Whatsapp broadcasting kya hai

Whatsapp में Broadcasting Use कैसे करें ?

Step-1: Whatsapp Broadcast Use करने के लिए पहले आपको अपने Whatsapp को ओपन कर लेना है,

Step-2: अब Right Corner Uper आपको 3Dots Option पर Click कर लेना है, जिसमे आपको Broadcast का option मिल जाएगा। उस पर Click करें।

Step-3: अब आपको Broadcast List बनाना है, जिस जिस Friend को Broadcast लिस्ट में Add करना है, add करने के बाद Right Button पर click कर देना है।

Step-4: बस Ok अब आपने Broadcast बना लिया है, अब अगर आप उसमे कोई भी Massage करते है, तो लिस्ट में जितने भी दोस्त है सभी के पास massage जाएगा।

Television Broadcasting-

Television Broadcast आपको पता ही होगा, TV तो सभी घर मे है लगभग, But Tv में आने वाले प्रसारण सभी Tv का वही होता है। जो सभी Tv को Control करने वाला केंद्र एक ही है। Broadcasting Tv.

Computer Network Broadcast-

Computer में Broadcatsing का use बहुत तरीके से अलग अलग कामो के लिए किया जाता है। Cyber cafe पर अपनर देखा होगा, जिसमे सभी Computer किसी एक Main System से जुड़े होते है। और सभी Computer का Network भी एक ही System के द्वरा Provoide किया जाता है।

और Online Exam के लिए भी Broadcasting का use करते है, जिससे एक Quistion Paper सभी System पर भेजा जाता है,

Cell Broadcast क्या है?

Cell Broadcast एक ही फोन के द्वारा भेजे गए बहुत सारे सेल फोन पर मैसेज को मैसेज ब्रॉडकास्टिंग कहते हैं और उसी तरह एक ही फोन से कई नंबरों पर किए गए खोल को कॉल ब्रॉडकास्टिंग कहते हैं। जैसे ग्रुप कॉल्स।

Cell Broadcasting Android App

Cell Broadcast इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है इसे आप वहां पर जाकर डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Broadcast क्या है Broadcasting इस्तेमाल कैसे करें ?”

Leave a Comment