चेक से पैसा कैसे निकाले, Self Cheque कैसे भरें?

Cheque Se Paisa Kaise Nikale- लाइफ में कभी ना कभी चेक से पैसा निकालने की जरूरत जरूर पड़ जाती है। ऐसा आप तभी करते हैं जब ज्यादा पैसा बैंक से निकालना होता है। आज की इस जानकारी में है सीखेंगे चेक द्वारा से पैसा कैसे निकाला जाता है। यानी कि Cheque से Cash Withdrawal कैसे किया जाता है।

हालांकि आप बैंक में जाकर Cash Withdrawal Form Fill करके कैसे निकाल सकते हैं लेकिन जिस का बैंक अकाउंट है उस व्यक्ति को बैंक में जाना अनिवार्य होता है। तो यदि आप किसी को चेक दे रहे हैं और उससे दोनों कैश निकालना है तो यहां पर आपको Self Cheque भरना पड़ता है। तो सेल्फ चेक भरते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी पड़ती है और कैसे भरा जाता है नीचे स्टेप बाय स्टेप चलिए जान लेते हैं।

ये भी पढ़े-IRCTC से Online Railway Ticket Booking कैसे करें?

Self Cheque भरके चेक से पैसा कैसे निकाले?

Cheque भरके चेक से पैसा Self Cheque यानी कि चेक द्वारा Cash Withdrawal करने के लिए आपको 7 step है जिसे आपको फॉलो करना है।

Self Cheque भरके चेक से पैसा कैसे निकाले?

Step.1 सबसे पहले और ऊपर आप देख सकते हैं Pay का ऑप्शन है यहां पर Self लिखना है यदि आप हिंदी में भर रहे हैं तो यहां पर स्वयं लिखना है।

Step.2 यहां पर आपको Ammount लिखना है कितना पैसा निकालना चाहते हैं Settings में पूरा लिखना है। जैसे यदि आपको ₹50000 निकालने हैं तो यहां पर आपको पचास हजार रुपए मात्र/ और English में Fifth Thousand Rupees Only/ लिखना है।

Step.3 अब आगे आपको तीसरा कॉलम जैसा कि आप इमेज में देख पा रहे होंगे यहां पर भी जितना पैसा निकालना है उसे नंबर में लिखना है जैसे यदि पचास हजार रुपए निकालने है तो यहां पर 50,000/- लिखना है।

Step.4 अब आगे जो सबसे जरूरी है वो Cheque owner का हस्ताक्षर (Signature) कहां पर ध्यान पूर्वक sign करना है।

Step.5 इतना सब कुछ होने के बाद तारीख भी डालना जरूरी है तारीख उसी दिन का डालें जिस दिन आप यह चेक बैंक में जाकर देना है।

Step.6 अब आपको चेक मत कर पीछे भी दो हस्ताक्षर करना है ठीक उसी प्रकार जैसे आपने Cheque के Front Page पर किया है।

Step.7 बस आपका चेक बुक पूरी तरह से फिट हो चुका है। अब आपको इसे बैंक में जाकर Withdrawal from लेकर भरकर और Cheque को साथ में लगाकर बैंक कैसियर को देना होता है।

विड्रोल फॉर्म भरने के बारे में आपको पता ही होगा यदि नहीं पता है तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आपको इस जानकारी में उसके बारे में भी पूरी जानकारी बता देंगे। तो आशा करता हूं कि आप आपको चेक से पैसा निकालने के बारे में जानकारी स्पष्ट रूप से समझ में आ गई होगी, इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Share on:

About Inder

Leave a Comment