• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Hindihelp4u-logo

Hindihelp4u

टेक्नोलॉजी टिप्स और ट्रिक्स

  • My Best India
  • टेक्नोलॉजी टिप्स
  • डिजिटल इंडिया
You are here: Home / Uncategorized / Google Chrome Browser Ke Best Unquie 8-Feture ?

Google Chrome Browser Ke Best Unquie 8-Feture ?

February 15, 2018 by इंद्रजीत राज

लगभग पूरे World में 50% से ज्यादा लोग Chrome Browser का Use करते हैं। यह Browser न सिर्फ Android Phone पर Populer है बलिक Windows Pc या Iphone पर भी लोग Chrome Browser का ही उपयोग करते हैं। यह ब्राउजर काफी Responsible है और ढेर सारे ​Feture से लैस है। वैसे तो इसके कई फीचर्स आप जानते होंगे लेकिन आज हम आपको Chrome Browser ऐसे फीचर्स की जानकारी देने जा रहा हैं जो Unquie And Hidden Me हैं Aur आपके लिए Usefull हैं ।

विषय सूची देखे
1 Chrome Browser Download कैसे करें ?
2 DOWNLOAD FOR ANDROID
3 DOWNLOAD FOR PC
4 8 Best Chrome browser Feture ?
4.1 1. Do not Track –
4.1.1 ★ Do Not Track Enable कैसे करें ?
4.2 2. Offline Page Save-
4.2.1 ★ Offline कोई भी page Save कैसे करें ?
4.3 3. Offline Game In Chrome browser-
4.3.1 ★ Chrome Browser में Offline Game-
4.4 4. Incognito Mode-
4.4.1 ★ Incognito mode Use कैसे करें ?
4.5 5. गलती से Off Tab को On करें-
4.5.1 6. Chrome Browser PlayStore-
4.5.2 7. लोकेशन करें बंद
4.5.3 ★ Chrome Browser Location Off कैसे करें ?
4.5.4 8. Direct Search –
4.5.4.1 शेयर करें

Chrome Browser Unquie Fetures kya hai

Chrome Browser Download  कैसे करें ?

वैसे तो Chrome Browser सभी Mobile में दिया होता है। अगर आप Chrome Browser अपने Pc Laptop, And Computer और Android Phone में Download करना चाहते है तो नीचे के link पर Click करके Download कर सकते है।

DOWNLOAD FOR ANDROID

DOWNLOAD FOR PC

8 Best Chrome browser Feture ?

1.  Do not Track –

शायद आपको मालूम होगा कि आप Internet पर जो भी Surf करते हैं उसे track किया जाता है। तभी तो Surf करने के बाद आपके PC या Mobile पर उसी तरह के Ads दिखाई देने लगते हैं। हालांकि Google का कहना है कि यह Tracking आपकी importance के लिए होती है जिससे कि आपको आपके हिसाब से सेवाएं उपलब्ध की जा सकें। परंतु आप नहीं चाहते कि आप Chrome Browser पर जो भी उपयोग कर रहे हैं कोई उसे Track करे तो आप Do Not Track का Use कर सकते हैं।

★ Do Not Track Enable कैसे करें ?

  • Do Not Track Enable करने के लिए pahle Browser को Open करे
  • अब Privacy Ka Option Milega उसपर click करें ?
  • वहीं aapko DoNotTrack  Option Mil jayega। Mobile और Pc दोनों जगह आपको यह Feture मिलेगा।

2. Offline Page Save-

Chrome Browser पर आप तभी कोई चीज Read Kar पाते हैं जब Internet काम कर रहा हो। परंतु आपको बता दूं कि आप Offline में भी Page को Save कर सकते हैं ताकि जब Internet न हो तो उसे पढ़ सकें।

★ Offline कोई भी page Save कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Online में पेज को ओपेन कर उसे पीडीएफ में सेव करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले मेन्यू में जाएं। वहां प्रिंट का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करें।
  • प्रिंट कमांड देते ही पीडीएफ का विकल्प आएगा और आप उसे सेव कर दें।
  • इसे आप इंटरनल मैमोरी या माइक्रोएसडी कार्ड में सेव कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल को आप जूम कर के पढ़ सकते हैं, उसे शेयर कर सकते हैं।

3. Offline Game In Chrome browser-

यह फीचर भी बड़े काम का है। आप क्रोम ब्राउजर का उपयोग मोबाइल पर कर रहे हों या​ फिर डेस्कटॉप। आप जब जी चाहें तब गेम खेल सकते हैं। हालांकि आपको बता दूं कि यह गेम इंटरनेट चालू कर नहीं बल्कि इंटरनेट बंद कर खेला जा सकता है। आप क्रोम ब्राउजर पर मोबाइल या पीसी पर डायनासोर वाला गेम खेल सकते हैं।

★ Chrome Browser में Offline Game-

  • इसके लिए सबसे पहले Internet off कर दे
  • बंद करने के बाद आप जैसे ही कुछ भी  Brows करेंगे यह game आपके Pc या Mobile पर आ जाएगा।
  • Pc पर Navigation Button और Mobile पर Touch कर आप इसे खेल सकते हैं।

4. Incognito Mode-

Browser का यह Feture भी आपके लिए बहुत काम का है। इसके माध्यम से जब आप पीसी या Mobile पर Internet par तो कोई आपकी History Track नहीं कर सकेगा। किसी PC, दूसरे के Phone या Internet का Use करते समय यह Feture आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

★ Incognito mode Use कैसे करें ?

  • ब्राउजर के मेन्यू में आपको Incognito Mode Feture मिलेगा। इसके लिए Browser के Menu में जाये ।
  • New Incognito Tab Option मिल जाएगा उसपर click करके New Incogto Page open कर सकते है।
  • इसे Private Browser के नाम से भी जाना जाता है।

5. गलती से Off Tab को On करें-

अक्सर ऐसा होता है कि हम PC पर काम कर रहे होते हैं अचानक से कोई जरूरी Tab Off हो जाता है। ऐसे में आप फिर से नया Tab खोलते हैं और Url Type कर उसे On करते हैं। परंतु Tab Close आप Shift और T को एक साथ Click कर आप Close Tab को खोल सकते हैं।

6. Chrome Browser PlayStore-

शायद आपको मालूम नहींं है कि Google App Store की तरह ही Chrome App Store है। Browser को जब आप अपने PC पर खेलते हैं तो बाईं ओर उपर में Color Dot दिखाई देंगे। उस पr Click karne par आपके सामने Chrome के App की List आ जाएगी जिन्हें आपने अपने Chrome के लिए Download किया है। इसके साथ ही नीचे Web Store की दिखाई देगा। उस पर Click करके आप AppStore पर जा सकते हैं। यहां Chrome के लिए Game से लेकर कई Apps उपलब्ध हैं जिन्हें आप Extension के रूप में Use कर सकते हैं।

7. लोकेशन करें बंद

जैसा कि आपको मालूम है कि आप Internet पर जो कुछ भी Search करते हैं या देखते हैं सबकुछ Track होता है। इसी तरह आपका Location भी Track किया जाता है कि आप कहां हैं। हालांकि आप चाहें तो Location Off कर सकते हैं।

★ Chrome Browser Location Off कैसे करें ?

  • इसके लिए Browser से Setting Me Jana है।
  • इसके baad आपको Privacy में यह Option मिलेगा Jisme aapkk Location Off करने का Option दिखाई देगा।

आप आॅफ कर सकते हैं। आपको बता दे Website और Application Internet उपयोग के दौरान आपका Location Track कर आपकी जरूरत की सेवाएं नजदीक में मुहैया कराती हैं।

8. Direct Search –

शायद आपको मालूम नहीं है कि आप Page Surf करते हुए भी किसी word या Phrase को Direct सकते हैं। आप किसी Page पर हैं और जिस Word को Search करना है उस पर कुछ देर Touch करके रखें। इसके साथ ही नीचे Google लोगो के साथ वह Word आ जाएगा। अब नीचे Google लोगो पर Touch करते ही उसी पेज पर रहते Search कर सकते हैं। आधे में नीचे यह Search आ जाता है।

शेयर करें
TwitterFacebookWhatsappBufferLinkedInPin It

About इंद्रजीत राज

हमने ये ब्लॉग हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करने के लिए बनाए है। मेरा मकसद है लोगो की Help करना। नयी पोस्ट अपडेट पाने के लिए Email subscribe & Social Media Join करे !

Primary Sidebar

कुछ भी खोजें

ब्लॉक को सब्सक्राइब करें

Enter your Email Address join with us
:

महत्वपूर्ण जानकारी

Jio Phone Me NFC क्या है Use कैसे करें ?

Delhi ODD Even Formula क्या है फायदे और नियम व शर्ते क्या क्या है

Ticket Refund के लिए TDR File कैसे और कब किया जाता है ?

YouTube Spam Comments Check and Delete कैसे करें

Pan Acknowledgment Number क्या है पता कैसे करें ?

Airtel Digital DTH TV Register Mobile number Change कैसे करें

Mi Remote Use कैसे करें How to Connect Mi Remote to device ?

ईमेल कैसे भेजते है किसी को भी ईमेल भेजना सीखे ?

मोबाइल खो जाने पर Whatsapp Deactivate कैसे करें ?

Indian Government द्वरा बनाये गए App की List ?

सभी कैटेगरी

  • Uncategorized
  • Youtube
  • इंटरनेट
  • ऐप्स और गेम
  • कंप्यूटर जानकारी
  • गूगल एडसेंस
  • टेक्नोलॉजी टिप्स
  • डिजिटल इंडिया
  • बैंकिंग
  • ब्लॉगर
  • मोबाइल टिप्स
  • वर्डप्रेस
  • वेब सीईओ
  • शॉपिंग टिप्स
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सोशल मीडिया

Copyright © 2021 · Hindihelp4u on Genesis Framework · WordPress · Log in

  • About us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Comment policy
  • Privacy policy
  • Term and condition