Computer/Laptop की Details Specifications System Information कैसे निकाले

Computer/Laptop Specifications System Information Details कैसे निकाले। हेलो दोस्तों यदि आपको किसी PC जैसे कंप्यूटर या लैपटॉप की डिटेल इंफॉर्मेशन निकालने हो तो आप क्या करते हैं। जैसे यदि आपको किसी लैपटॉप की RAM information की कितना दाम है इस लैपटॉप में उसको जानना है तो आप उसे कैसे पता करेंगे। तो आज की यह जानकारी हम आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के डिटेल को कैसे निकाले बस एक कमांड से इस जानकारी में है आपको पूरी इंफॉर्मेशन बताने वाले है।

computer-or-laptop-details-kaise-nikale
computer-or-laptop-details

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के बारे में Details information निकालना बहुत आसान है आप 1 मिनट में अपने कंप्यूटर को ओपन करके या लैपटॉप हो ओपन करके अपने लैपटॉप के पूरी जानकारी रैम, जनरेशन और महत्वपूर्ण डिटेल्स को आसानी से देख सकते हैं।

जिस प्रकार हम मोबाइल के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन स्पेसिफिकेशन को उसके अंदर जाकर देख सकते हैं कि कितना रैम है। कितना इंटरनल स्टोरेज है और कौन सा प्रोसेसर है उसमें कारण अपने कंप्यूटर के बारे में भी पूरी डिटेल जानकारी स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं।

किसी भी Computer/Laptop pc का Details specifications पता करें ?

आपको पता नहीं कि आपका लैपटॉप का मॉडल नंबर क्या है आपके लैपटॉप में रैम कितना है यहां आपके लैपटॉप की हार्दिक की जानकारी आपको नहीं है तो हमारे नीचे दिए गए जानकारी को पढ़कर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप यह सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप की जानकारी कैसे निकाले (Check your system information)

PC यानी कि computer/ laptop के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन निकालना बहुत आसान है इसे आप कहीं तरीके से निकाल सकते हैं लेकिन आज की इस जानकारी में हम आपको दो तरीके बताएंगे इसकी मदद से आप आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की डिटेल को निकाल सकते हैं।

पहला तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने पीसी को ऑन कर लेना है। अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में RUN टाइप करके सर्च करना हैै
  • सर्च करने पर आपको RUN Commonds मिल जाता है आपको इसे ओपन करना है।
  • रन कमांड बॉक्स ओपन होने के बाद आपको उसमें dxdiag टाइप करके सर्च करना
  • Dxdiag रन बॉक्स में सर्च करने के बाद आपके सामने आप आपकी यदि आप कंप्यूटर का यूज करते हैं तो कंप्यूटर की पूरी इंफॉर्मेशन आ जाती है यदि आप लैपटॉप का यूज़ करते हैं तो आपके लैपटॉप की पूरी इंफॉर्मेशन आ जाएगी।

दूसरा तरीका

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप की पूरी इंफॉर्मेशन को निकालने का यह दूसरा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने पीसी की पूरी स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आपको अपनी कंप्यूटर/लैपटॉप को ओपन कर लेना है।
  • सही तरीके से Computer/Laptop को ओपन हो जाने के बाद आपको Control Panel ओपन करना है। कंट्रोल पैनल जिसमें आपको पूरे सेटिंग्स दिया होता है आपके किसी की पूरी जानकारी और महत्वपूर्ण सेटिंग ऑफ कंट्रोल पैनल में देख सकते हैं।
  • Control Panel के अंदर आपको System and security का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  • System and security के अंदर आपको system के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सिस्टम के अवसर पर क्लिक करते हैं आपके डिस्प्ले पर आपके सिस्टम की पूरी इंफॉर्मेशन आ जाती है।

और अन्य जानकारी इसे भी पढ़ें

  • Email pad kar paisa 10000-20000 kamaye kaise.