Facebook Email Notifications बंद कैसे करें

हेलो दोस्तों आज के इस जानकारी में मैं आपको बताने वाला हूं Facebook Email Notifications को बंद कैसे करते हैं। क्या आप भी Facebook Comment,Tags, Reminder,Like कि आने वाले बार-बार नोटिफिकेशन से परेशान हो चुके हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है फेसबुक के आपन चाहे मैसेजेस ईमेल को कैसे बंद किया जाता है आज की जानकारी में हम स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।

Facebook-All-email-notification-disable-kaise-karen

Facebook के सभी नोटिफिकेशन आप आसानी से बंद कर सकते हैं। लेकिन आपको कुछ नोटिफिकेशन को बंद नहीं करना चाहिए जैसे Security and Login के आने वाले नोटिफिकेशन को हमेशा इनेबल रखना चाहिए क्योंकि यदि आपका अकाउंट कहीं भी लॉगिन होता है। या Facebook Account के Security से संबंधित कोई खतरा होता है तो इसकी जानकारी फेसबुक आपको ईमेल द्वारा तुरंत भेज देता है आपके Add किए गए ई-मेल पर।

Facebook Email Notifications क्या है इसे बंद कैसे किया जाता है ?

Facebook Email Notifications क्या है ?

Facebook email notifications वह नोटिफिकेशन है जो हमें फेसबुक द्वारा अपने ईमेल पर प्राप्त होती है जब हमारे फेसबुक पर कोई भी एक्टिविटी होती है तो वह फेसबुक हमें उस जानकारी को ईमेल द्वारा भेज देता है। यदि आप फेसबुक के आने वाले Email Notification ना चाहते हैं तो हम नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता देंगे आप से फॉलो करके अपने फेसबुक नोटिफिकेशन को आसानी से बंद कर सकते है।

Facebook Email Notifications बंद कैसे करते है ?

  • सबसे पहले आपको अपना Facebook App ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद तक ऊपर दाहिने साइड में दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको फेसबुक के सभी सेटिंग मिल जाते हैं आपको नीचे दिए गए सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करना है।
  • Setting and privacy में आपको नीचे जाएंगे तो वहां पर नोटिफिकेशन का एक सेक्शन मिलेगा, आपको नोटिफिकेशन सेक्शन में जाना है।

Facebook-email-notification-disable-kaise-karen

  • Notification Settings मैं जाने के बाद नीचे आपको Where You Receive Notification Section में Email लिखा हुआ दिखाई देगा।

Facebook-email-notification-stop-kaise-karen

  • अब आपको ईमेल पर क्लिक करना है। जैसे ही आप ईमेल पर क्लिक करते हैं आपको सभी नोटिफिकेशन का नाम लिखकर आ जाता है जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

Facebook-All-email-notification-disable-kaise-karen

  • Notification के नाम के आगे दिए गए इनेबल ऑप्शन को Disable कर देना है।

Facebook Email Notifications बंद करने का Youtube Videos

हमने एक यूट्यूब वीडियो बनाया है, जिसे आप देख सकते है। की YouTube video देख सकते और उसे फॉलो करके इसे बंद कर सकते है।

आपका काम हो जाता है बस आपका काम हो जाता है सभी नोटिफिकेशन को डिसएबल करने के बाद आपके ईमेल पर आने वाले फालतू Massage,Tags and Like के आने बंद हो जाते हैं।

आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी Facebook Email Notifications Stop कैसे करते हैं समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ सवाल पूछने हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment