आज की इस जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं CRED App में अकाउंट कैसे बनाते हैं Cred App में अपना खाता कैसे बनाते हैं और अकाउंट बनाने के बाद के क्रेड ऐप में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक करते हैं और Cred ऐप से हम क्रेडिट कार्ड का बिल पे कैसे करते हैं।

दोस्तों क्रेड एप्लीकेशन स्पेशल क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट के लिए बनाया गया है, लेकिन आप इसके माध्यम से यूपीआई अकाउंट, रेंट पेमेंट, बिल पेमेंट और कई तरह से इसका उपयोग कर सकते हैं। ज्यादातर लोग इसका उपयोग Credit card bill Payment करते समय अधिकतम कैशबैक प्राप्त करने के लिए करते हैं। क्रेड ऐप अपने ग्राहकों के लिए बिल पेमेंट पर कैशबैक देकर उन्हें लुभाते रहता है जिससे क्रेडिट कार्ड यूजर क्रेड ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करते हैं।
Cred App में Accont कैसे बनाया जाता है Create New CRED Account?
इस जानकारी में हमें Cred एप्लीकेशन में अपना अकाउंट कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे बस आपको हमारी जानकारी को ध्यान से पढ़ाना है और स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step.1 सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से CRED- Credit Card bill Payment ऐप को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड होने के बाद यह एप्लीकेशन Install होकर आपके मोबाइल की एप ड्रॉवर में आ जाता है।
Step.2 अब आगे आपको इस एप्लीकेशन को सिंपली क्लिक करके ओपन करना है। जैसे ही आप ओपन करते हैं आपके सामने Pickup Number का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर लेना है।

या आप मैनुअली किसी भी मोबाइल नंबर के Enter करके जिस भी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को इंटर कर सकते हैं।
Step.3 मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद नीचे आपको दिए गए चेक बॉक्स को सेलेक्ट कर लेना है और कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Step.4 उसके बाद क्रेड ऐप आपके मोबाइल की कुछ जरूरी परमिशन जैसे लोकेशन, कॉल हिस्ट्री Allow करने के लिए बोलेगा नीचे दिए गए Allow Option पर क्लिक करके परमिशन को अलाव कर देना है।
Step.5 आपने जिस भी मोबाइल नंबर आपने इंटर किया था उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे इंटर करने सबमिट पर क्लिक कर लेना है उसके बाद आपको अपना नाम और लास्ट name इंटर करना होगा।

Step.6 अपना नाम इंटर करने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी भी इंटर करना होता है ईमेल आईडी को इंटर करना है, और नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक कर लेना है जिससे क्रेडिट एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर भी पेमेंट का इनफार्मेशन शेयर करता रहेगा उसके बाद कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step.7 अब आप देख पाएंगे Cred app आपके Credit score को Detect करेगा यह आपके दिए गए मोबाइल नंबर ईमेल आईडी नाम के जरिए आपके Credit score को Fetch करेगा। और यह आपके ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्टर क्रेडिट कार्ड को भी Fetched करेगा।
तो दोस्तों आपने जिस भी मोबाइल नंबर को एप्लीकेशन में इंटर किया था यदि आपका उसे नंबर के माध्यम से कोई क्रेडिट कार्ड है तो वह ऑटोमेटिक क्रिएट एप्लीकेशन के माध्यम से Fetch कर लिया जाता है। Cred एप्लीकेशन में आप अपने कार्ड को देख सकते है।
Step.8 अपने क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह से Add करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर इंटर करना है।
Step.9 क्रेडिट कार्ड में पेमेंट ड्यू बिल की जानकारी को देखने के लिए अपने जीमेल आईडी को के एप्लीकेशन के माध्यम से लिंक करना होता है और कुछ परमिशन को अलाव करना होता है जिसके माध्यम से क्रेडिट आपके क्रेडिट कार्ड का बिल की जानकारी को चेक कर सके।
आपका Cred App Account बन गया है, तो इस तरह से आप क्रेड एप में अपना अकाउंट पूरी तरह से बना सकते हैं। यदि आपको इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे आप कमेंट कर सकते हैं।