लोगों के पास स्मार्टफोन तो है लेकिन इंटरनेट इतना स्लो है कि उसमें लाइव मैच देखना काफी मुश्किल भरा होता है. वैसे Google PlayStore और Apple Store में ऐसे Apps की भरमार है जो हर बॉल का Update देने का दावा करते हैं लेकिन उनमें से ज्यादा एप में Bugs होते हैं. वो एप्स आपके Mobile को Hang करवाने में वो जरा भी देर नहीं करेंगे. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा एप आपके काम का है।
Smartphones Users के लिए हम कुछ Apps बताते हैं जिससे इस T20 World Cup की Boll By boll Coverage पर नजर रख सकते हैं। अगर आपके पास है एक Android Smartphone तो आप बहुत आसानी से अपने Mobile में Cricket Live Score देखने के Apps Download कर सकते है जिससे कि आपको कही Search करने की जरूरत नही होगी।
Cricket live Score कैसे देखें?
यदि आप Internet पर बार बार Live Cricket Match कैसे देखे, Cricket Score Online कैसे देखे, Cricket Score live कैसे देखे ये सब Search कर रहे है तो ये Post आपके लिए है हमारी जानकारी को ध्यान से पड़े और बताई गई Step को follow करें आपको Google में बार बार Cricket Live Score Search नही करना पड़ेगा।
1. ICC World Twenty20 India:
International Cricket Counciling ने इस T20 World Cup के लिए खास App Designed किया है. इसमें Live Scores, Official Videos, बॉल बाइ बॉल Commentry और Match की Highlights दिखाई जाएंगी. इसके अलावा इसमें ICC के Exclusive Videos भी मिलेंगे जो दूसरे एप पर नहीं होंगे.
वहीं इसमें वर्ल्ड कप से जुड़े Braking News, Results, Interview और Score Notification भी दिए जाएंगे.
2. BCCI:
यह BCCI ( Bhartiy Cricket Control Board Of India) ka Official App है जिसमें इस T20 की पूरी Coverage मिलेगी. इसमें भी दूसरे एप की तरह Feture तो मिलेंगे ही, साथ में Live Photo Stream और Videos Highlight भी दिए जाएंगे।
3. Crickbuzz:
Live Cricket Score के लिए यह Android के बेहतरीन Apps में से एक है. इसमें दुनिया भर के क्रिकेट मैच की बॉल बाइ बॉल कवरेज मिलेगी. इसे Android के Google Play Store से Free Download किया जा सकता है.
4. ESPNcricinfo:
क्रिकेट के फैंस ESPN से वाकिफ ही होंगे. इसका फ्री एप भी बेहतर है. इसमें बॉल बाइ बॉल लाइव स्कोर टेक्स्ट Commentry, Audio और Video Podcast के अलावा Cricket से जुड़ी तमाम खबरें भी मिलेंगी. इसमें ट्रेंड्स, रैंकिंग और टूर्नामेंट्स की Details सहित पिछले तमाम Record भी मिलेंगे.
5. Hotstar:
अगर आपके Smartphone में Fast Internet है या High Speed Wifi User कर रहे हैं तो इस T20 में यह एप आपके लिए सबसे खास होगा. Hotstar का Publisher Star Sports है जो इस T20 Word cup का Official Broadcast Partner है. इसमें Live Cricket Streaming की जा सकती है.l
Google में Live Cricket score कैसे देखें?
जी हनन आप Google Search में बहुत आसानी से Cricket Live Score देख सकते है, बस आपको Google Search Engine Open करना है। और हमारे नीचे बताये Step follow करना है।
सबसे पहले आपको Google Search Open करना है। और Search में आपको Cricket live Score Search करना है बस आपके सामने Live Score आ जाता है।
अगर मेरा इंटरनेट स्लो है तो मैं लाइव क्रिकेट मैच कैसे देख सकता हूँ?
एक तेज इंटरनेट कनेक्शन की मदद से लाइव मैच का आनंद लें। अन्यथा, लाइव स्कोर के लिए ऐप्स का उपयोग करें।
कौन से ऐप्स मुफ्त में लाइव क्रिकेट स्कोर प्रदान करते हैं?
Crickbuzz और ESPNcricinfo जैसे ऐप्स मुफ्त में लाइव क्रिकेट स्कोर प्रदान करते हैं।
Hotstar को क्यों चुनें?
Hotstar उच्च गति इंटरनेट के साथ लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करता है और यह T20 World Cup का आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर है।