Instagram Photo Recover: Instagram से Delete Video, Photo और Story को Recover करना है। आजकल की वर्तमान पीढ़ी में इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम के प्रत्येक अपडेट पर एक नई फीचर सिक्योरिटी अपडेट किया जाता है। जिससे लोगों का स्पीरियन और भी बेहतर होता रहे।
इंस्टाग्राम यूजर के साथ कोई भी परेशानी ना हो पाए। ऐसे में हमने बहुत से लोगों की यह समस्या को देखा है, कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी फोटो को डिलीट कर दिया लेकिन अब वह डिलीट की गई इस तरह फोटो को वापस देखना चाहते हैं, तो आज की जानकारी भी हम इसी के विषय में बताने वाले हैं। आप आसानी से डिलीट किए गए इंस्टाग्राम फोटो को देख सकते हैं।

बहुत से ऐसे Instagram User है दिन के इस टकरा में अकाउंट से गलती से कोई भी फोटो वीडियो डिलीट हो जाता है। ऐसे में गलती से Instagram Reels Video, Story and Photo को दोबारा Recover करने के लिए अपने इंस्टाग्राम की Recent Deleted में जाना होता है।
Deleted हो गए Instagram Photo Recover कैसे करें?
चलिए इस प्रक्रिया को जान लेते हैं कृपया से डिलीट किए गए इस तक Instagram Reels Video को दोबारा Recover सकते हैं।
- सबसे पहले अपने स्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलें और अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
- अब अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें। जिसके बाद ऊपर आपको तीन लाइन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। जैसा के9 इमेज में देख पा रहे होंगे।

- जिसके बाद Your Activity का ऑप्शन मिलता है। उसपर क्लिक कर देना है।

- Your Activity सेटिंग में जाने के बाद Scroll Down करके नीचे जाना है नीचे Recent Deleted ऑप्शन मिल जाता है। उस पर क्लिक कर देना है।

- Recent Deleted वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डिलीट हुई फोटोस, reels वीडियो स्टोरी आ जाते हैं। अब यदि उसे रिकवर करना है तो उस पर क्लिक करें।

- जिसके बाद आप देख सकते है डिलीट हुए रिसेंट फोटोज वीडियो को देख सकते हैं। जिस भी Instagram Reels, Story and Photo Ko Recover करना है उस पर क्लिक करें। उसके बाद रिस्टोर का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करके आप उसे दोबारा रिकवर कर सकते हैं।
इसी तरह से Delete Instagram Photo recover हो जाता हैं। तो इसी तरह से यदि गलती से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई रील वीडियो फोटो स्टोरी डिलीट हो जाता है तो रिकवर कर सकते हैं।