Gmail Account Hack होने से कैसे बचाए Email Ultimate Security Tips ?

Gmail Account hack होने से बचाएं  हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका हमारे इस हिंदी ब्लॉग हिंदी हेल्प ऑडियो में आज की इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं ईमेल हैक होने से कैसे बचाया जाता है। आज की जानकारी एक सिक्योरिटी परपज के लिए बनाया गया है ई-मेल का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं लेकिन सिक्योरिटी के बारे में लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं ऐसा बिल्कुल गलत है क्योंकि ईमेल सिक्योर रखना बहुत जरूरी है।

Gmail Account hack होने से ही मोबाइल और इमेल से जुड़े सोशल अकाउंट भी हैक जाते हैं।

For you-

  • New Hindi Whatsapp Tips and Tricks
  • YouTube se paisa kaise kamaye Hindi me jane ( full guide)

दोस्तों एक मोबाइल स्मार्टफोन तो हर किसी के पास होगा और मोबाइल फोन बिना किसी ईमेल आईडी के एक्सेस नहीं करता है इस स्मार्टफोन में आपको ईमेल तो डालना ही पड़ता है ईमेल बहुत तरह के होते हैं जैसे एक गूगल मेल हॉटमेल याहू मेल आउटलुक मेल इन सभी ईमेल में से आपको कोई ना कोई ईमेल अपने स्मार्टफोन में लॉगिन जरूर करना होता है जिससे आपका स्मार्टफोन चलता है।

Gmail Account hack होने से कैसे बचाया जाता है (Gmail security features)

आपने कई बार सुना होगा ईमेल एक होने की न्यूज़ हैकर ईमेल को हैक करके किसी की पूरी इंफॉर्मेशन निकाल लेते हैं लेकिन यदि आप अपने ईमेल आईडी को प्रोटेक्ट कर लेते हैं तो हैकर आपके ईमेल आईडी को हैक नहीं कर पाएंगे तो आप हमारी इस जानकारी को पूरा पढ़ कर अपनी ईमेल आईडी को पूरी तरह से सिक्योर और सरक्षित बना सकते हैं

जिसके बाद आपकी ईमेल आईडी को कोई हैकर हैक नहीं कर पाएगा।

1.E-mail 2 Factor Authentication Enable करें

यदि आप अपने Gmail Account Hack होने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बड़ा कदम है अपने ईमेल अकाउंट में Two Factor Authentication को एक्टिवेट करना यह सबसे महत्वपूर्ण सिक्योरिटी फीचर है यदि आप Security Features को अपने ईमेल आईडी पर इनेबल कर लेते हैं तो कोई भी आपके अकाउंट का पासवर्ड जानते हुए भी लॉगिन नहीं कर पाएगा।

Email-2-step-varification-on

क्योंकि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करने के बाद अकाउंट को लोगिन करने के लिए कोड की आवश्यकता होती है और वह कोड आपके मोबाइल नंबर पर आता है। या आपके द्वारा रजिस्ट्री किए गए ऑथेंटिकेशन ऐप में आता है। यदि आप अपने ईमेल आईडी में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो हमने इसके बारे में पूरी जानकारी बताई है इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्टेप बाय स्टेप जान सकते हैं ईमेल आईडी में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कैसे किया जाता है।

2.E-mail में Strong Password set करें

ईमेल आईडी बनाते समय आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना चाहिए, यदि आप अपने ईमेल पासवर्ड में 12345 या अपना मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड बनाते हैं तो यह बिल्कुल गलत है इस तरह के पासवर्ड बहुत जल्दी है हैक जाते हैं।

आपको अपनी ईमेल आईडी के लिए एक Strong Password जिसमें नंबर (12345) स्पेशल कैरेक्टर (@#₹&) वर्ल्ड (AaBbCc) इन तीनों चीजों से मिलकर बना हो। इसके साथ-साथ अपने ईमेल पासवर्ड में स्मॉल और कैपिटल लेटर का इस्तेमाल भी करना चाहिए।

4.Use Your Phone To sign in

यह ईमेल आईडी का बहुत ही अच्छा है सिक्योरिटी किधर है यदि आप चाहते हैं। आपका जब भी ईमेल अकाउंट लॉगिन हो तो उसके लिए आपके फोन में एक परमिशन का पॉप अप मैसेज आए। तो आप इस सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे इनेबल करने के बाद जब भी आप अपनी ईमेल आईडी को लॉगइन करेंगे। किसी डिवाइस में जैसे लैपटॉप कंप्यूटर में तो आपके मोबाइल फोन में एक पॉप अप परमिशन का मैसेज आएगा यदि आप इस परमिशन को एलाऊ करते हैं तो आपका ईमेल अकाउंट वहां पर लॉगिन होगा यदि अलाव नहीं करते हैं तो ईमेल अकाउंट वहां पर लॉग इन नहीं हो पाएगा।

5.Complete Security Checkup

यदि आपको लगता है हमारे अकाउंट किसी और डिवाइस में लॉगइन है या किसी Third Party apps या Website से कनेक्टेड है जो आपके अकाउंट के लिए हार्मफुल है तो जीमेल अकाउंट का सिक्योरिटी चेकअप जरूरी है अपने Gmail Account के Security Checkup के लिए My account में जाए ऊपर ही आपको सिक्योरिटी चेक करने का ऑप्शन मिल जाता है।

सिक्योरिटी पर क्लिक करके अपने जीमेल आईडी की सिक्योरिटी के बारे में पूरी जानकारी को एक बार रिव्यु करके चेक कर लेना है यदि कोई समस्या है तो आपकी ईमेल आईडी में उसे हटाने के बारे में नोटिफिकेशन मिलेगा।

3.Check Recovery Account

अपने जीमेल अकाउंट में अकाउंट रिकवरी को जरूर चेक करें इसके लिए आप अपने जीमेल के My account settings में जाएंगे तो वहां पर आपको अकाउंट रिकवरी का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन होगा जिसमें आप देख सकते हैं। यदि आपने कोई रिकवरी अकाउंट ऐड किया है तो यहां पर देख सकते हैं यदि कोई ऐसा ईमेल आईडी आपके रिकवरी अकाउंट में ऐड है जो आपने रिकवरी में ऐड नहीं किया था तो उसे यहां से तुरंत रिमूव कर दें।

क्योंकि हैकर रिकवरी अकाउंट से ही आपका है ईमेल अकाउंट पासवर्ड को चेंज कर सकता है। यदि किसी के पासवर्ड को बदलना है तो रिकवरी अकाउंट के जरिए आसानी से पासवर्ड बदल सकते हैं ऐसे में अपने रिकवरी अकाउंट से लिंक थर्ड पार्टी ईमेल को रिमूव कर दें।

3.Check My Account Settings :

अगर आपको अपने Gmail Account hack होने से बचाना है तो आप हमेशा माय अकाउंट को चेक करते रहे माय अकाउंट पर आप को कंट्रोल प्रोटेक्ट और सिक्योर अकाउंट के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसीलिए इस आसन को हमेशा चेक करते रहे कि कोई वायरस तो नहीं आपके ईमेल अकाउंट में आ गया है या कोई Third Party website आपके ईमेल सेलिंग तो नहीं है यदि ऐसा कुछ है तो आप अपने पासवर्ड को तुरंत चेंज कर सकते हैं।

4.Check Third Party apps with Account access

आजकल बहुत से ऐसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मौजूद है जो आपके Gmail Account Access को ले लेते हैं और मैं आपके जीमेल अकाउंट का पूरा एक्सेस अपने कंट्रोल में लेकर काम करते हैं इसीलिए आपको इस ऑप्शन में जाकर ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट को रिमूव कर देना है जो जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं और जो आपके सिक्योरिटी के लिए ठीक ना हो।

जैसे ही आप अपने जीमेल अकाउंट के अंदर इस ऑप्शन पर जाते हैं आपको अपने जीमेल अकाउंट से कनेक्टेड सारे एप्लीकेशन की लिस्ट सामने आ जाती है यदि आपको लगता है कि यह एप्लीकेशन आपने लिंक नहीं किया है अपने जीमेल आईडी से तो ऐसे एप्लीकेशन को आप तुरंत वहां से रिमूव कर दें।

अपने जीमेल आईडी से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को रिमूव करने के लिए उस एप्लीकेशन पर जाएं और नीचे दिए गए रिमूव बटन पर क्लिक करके रिमूव कर दें।

5.Grant access to your account Check :

अगर आपको लगता है कि आपका ईमेल अकाउंट हैक हो गया है तो इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आप अपने अकाउंट की सेटिंग में जाएं उसके बाद एक अकाउंट एंड इंपोर्ट हो जाए उसके बाद आपको ग्रांट एक्सेस टू अकाउंट के ऑप्शन पर जाना है जहां पर आप देख सकते हैं यदि कोई अन्य अकाउंट आपके इस ईमेल अकाउंट से लिंक होगा तो यहां पर उसकी लिस्ट दिखाई देगी।

6.Account को हमेशा Logout करें :

कई ईमेल यूजर ऐसे होते हैं जो अपने अकाउंट को कहीं भी किसी के डिवाइस में लॉगिन कर देते हैं और वहां से लॉगआउट नहीं करते हैं यह बिल्कुल गलत बात है यदि आप किसी अन्य डिवाइस में अपने ईमेल अकाउंट को लॉगइन करके छोड़ देते हैं। तो वह वही अकाउंट में लॉगइन होकर रहता है। तो कोई भी आपके उस ईमेल आईडी को पूरी सेटिंग को देख सकता है इसमें वह आपकी ईमेल आईडी के पासवर्ड को भी बदल सकता है।

तो जब भी अब कभी किसी के डिवाइस में अपनी ईमेल आईडी को लॉग इन करें तो काम हो जाने के बाद अपनी ईमेल आईडी को लॉगआउट करना ना भूले

Final words-तो आज की जानकारी में हमने Gmail Account hack होने से कैसे बचाएं इसके बारे में जाना यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आए तो नीचे कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दें और यदि आपको इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो भी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उनसे इसके बारे में सवाल पूछ सकते हैं