WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » पैसा कमाएशॉपिंग टिप्स » Flipkart Shopsy App से पैसा कमाए फ्लिकार्ट से ऑर्डर करके पैसा कमाए

Flipkart Shopsy App से पैसा कमाए फ्लिकार्ट से ऑर्डर करके पैसा कमाए

Flipkart Shopsy आज की जानकारी में हम फ्लिपकार्ट के एक नए ऐप के बारे में बताने वाले हैं। जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं फ्लिपकार्ट ने अपनी इस सर्विस को अभी कुछ दिन पहले ही लांच किया है जहां से आप मोटी रकम कमा सकते हैं और उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। दोस्तों में भी इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा रहा हूं।

Shopsy-App-se-Earn-Money-in-hindi

Flipkart shopsy से यह अप्लीकेशन उन लोगों के लिए जहां तक इस्तेमाल किया गया है जो लोग फ्लिपकार्ट से आर्डर करके पैसा कमाना चाहते हैं आज मैं आपको इसी फ्लिपकार्ट शॉप्सी के बारे में बताऊंगा जिसके तहत आप ऑर्डर पैसा कमा सकते हैं।

Flipkart Shopsy App क्या है शॉप्सी एप से पैसा कैसे कमाए ?

यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमाना चाहते हैं। यदि आप यह एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप एक दुकानदार समझने और जिसके लिए आर्डर कर रहे हैं वह आपका कस्टमर हो जाता है। इसके द्वारा आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और किसी भी अन्य लोगों के लिए उनका आर्डर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

Flipkart Shopsy App क्या है ?

Flipkart shopsy App सेलर के लिए नया 0% कमीशन वाला प्लेटफार्म है यहां पर उन्हें लगभग 200 से 500 मिलियन बजट अनुकूल ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में सक्षम बनाता है।

Shopsy App के साथ विक्रेता उन विक्रेताओं के साथ उपभोक्ताओं की इस श्रृंखला को पूरा कर सकते हैं जिन पर उपभोक्ता भरोसा करते हैं और विश्वास आधारित बिक्री मंच के माध्यम से लाभ अर्जित कहते हैं पुनः विक्रेता और ग्राहकों के बीच एक

Shopsy App Download कैसे करें

शॉप्सी अब गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है आप चाहे तो हमें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Shopsy

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें यह आपके क्रोम ब्राउजर के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर में जाकर ओपन हो जाएगा जहां पर आपको इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

Shopsy app से पैसा कैसे कमाए?

इस प्रकार आप फ्लिपकार्ट से कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करते थे उसी प्रकार आपको शॉप सी पर भी किसी भी प्रोडक्ट को ऑर्डर करना होता है। क्योंकि यह फ्लिपकार्ट का ही ऐप है जो केवल सेलर के लिए पैसा कमाने के लिए बनाया गया है। तो जब भी आप कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करेंगे तो वहां पर आपको उस प्रोडक्ट के एक्स्ट्रा मार्जिन दिखाई देगा इसे आप उस प्रोडक्ट का कमीशन भी कह सकते हैं।

नीचे आपको शेयर बटन भी मिल जाएगा इस प्रोडक्ट को आप को आप अपने कस्टमर के साथ व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर कहीं भी शेयर कर सकते हैं। जब आप शेयर करेंगे तो प्रोडक्ट की इमेज और उसका डिस्क्रिप्शन, नाम प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी फोटो के साथ शेयर हो जाती है।

तो यदि आप कस्टमर कहता है कि यह उडक्ट ठीक है मेरे लिए ऑर्डर कर दीजिए यहां पर ध्यान देना है। कि वह इस प्रोडक्ट को आर्डर नहीं कर पाएगा और आपको ही करना होता है। अब आप वापस आएंगे शॉप सी एप्लीकेशन पर उस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर देंगे जब आप आर्डर करते हैं तो आपको एड्रेस में कस्टमर का एड्रेस डालना है और आर्डर करने के लिए सभी पेमेंट मेथड है किसी भी पेमेंट मेथड को सिलेक्ट करके आप आर्डर कर सकते हैं।

या तो आप कस्टमर से पैसा ले कर ऑर्डर कर दें या कैश ऑन डिलीवर उसके एड्रेस पर कर दें आपको उसका कमीशन आपके शॉप्सी वॉलेट में मिल जाता है। शॉप्सी पर आर्डर प्लेस हो जाने के बाद आपको एक लिंक भी मिलता है उस आर्डर का उस लिंक को आप कस्टमर के साथ शेयर कर सकते हैं कस्टमर उस लिंक पर क्लिक करके अपने ऑर्डर की स्थिति को आसानी से देख सकता है।

जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं आपको प्रोडक्ट का कमीशन कितना बन रहा है वह दिखाई दे रहा होगा यही कमीशन आपकी कमाई होती है यह लगभग फ्लिपकार्ट के सभी प्रोडक्ट पर है और जब भी आप कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो यह कमीशन आपकी My Earning सेक्शन में शॉप्सी वायलेट में आ जाता है।

Shopsy App पैसा Bank Transfer कैसे करें ?

ऊपर हमने शॉप्सी से प्रोडक्ट कार्य करने के तरीके बारे में बता दिया है यदि आप किस तरह से अपने कस्टमर के लिए प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो आपको उसका कमीशन सबसे आपके माय अर्निंग सेक्शन में मिल जाता है तो सबसे पहले अपनी अर्निंग को चेक करने के लिए शॉप्सी ओपन करना है और माय अर्निंग सेक्शन पर क्लिक करना है।

मैं माय अर्निंग सेक्शन में आप देख सकते हैं आपने जितना कमीशन कमाया है। सब दिखाई देगा यहां पर यदि आपने कोई आर्डर किया है। वह ऑर्डर अभी तक डिलीवर नहीं हुआ है तो उसका कमीशन पेंडिंग सेक्शन में दिखाई देगा। जैसे आपने कोई मोबाइल आर्डर किया, वह मोबाइल अभी ऑर्डर कस्टमर तक पहुंचा नहीं है।

Flipkart-Shopsy-Earning-Money

तो उसका जो कमीशन रहेगा वह आपको पेंडिंग में दिखाई देगा जब यह आर्डर पूरी तरह से कस्टमर के पास डिलीवरी हो जाता है। उसके 24 से 48 घंटों के बाद पेंडिंग में हुआ पैसा वायलेट बैलेंस में जुड़ जाता है और यदि कस्टमर उस प्रोडक्ट को रिटर्न या कैंसिल करते हैं तो कमीशन भी रिटर्न हो जाता है।

शॉप्सी एप्स पैसे क्यों आप बैंक में डाल सकते हैं इसके लिए पहले आपको अपना बैंक अकाउंट से Shopsy App के द्वारा लिंक करना होगा शॉप्सी अब से बैंक अकाउंट लिंक कैसे किया जाता है चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

Shopsy App से Bank Account Link कैसे करें

  • शॉप्सी ऐप में अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आप My Account सेक्शन में जाना है।
  • अब My Bank Account का अवसर मिलता है उस पर क्लिक कर देना है।
  • अपने Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Flipkart-Shopsy-App-Bank-account-link

अब आगे आपको अपने बैंक का डिटेल सही से भरना है। बैंक अकाउंट सही से भरने के बाद Save कर देना है। बस आपका काम हो जाता हैं। आपने Shopsy App पैसा बैंक में ट्रांसफर करने के लिए बैंक डिटेल्स जोड़ लिए है।अब जब आपके Shopsy App में Earning होगी तो अपने बैंक में उसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

Shopsy App पैसा Bank में ट्रांसफर कैसे करें

जब आपके शोप्सी में कुछ पैसा इकट्ठा हो जाता है, तो उसे आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपका बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।

  • My Earnings-पैसे को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए My Earnings Section में जाएं
  • Withdraw-माइनिंग सेक्शन में आपको withdraw कब से मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Flipkart Shopsy Referal Earning Program क्या है ?

SHOPSY APP REFERAL PROGRAM से भी आप पैसा कमा सकते हैं इस ऐप को अपने फ्रेंड को रिफरल करके आप 150 रुपया रिवॉर्ड एक रेफरल से कमा सकते हैं। चलिए जान लेते हैं किसी Friend को Refer कैसे करते हैं।

Shopsy-App-Refer-kaise-karen

Shopsy App Refer कैसे करें

Shopsy App को अपने फ्रेंड के साथ साझा करके 150 रुपया रिवॉर्ड कमा सकते हैं।

  • किसी फ्रेंड को सबसे अब रेफर करने के लिए माय अकाउंट सेक्शन में जाना है।
  • माय अकाउंट सेक्शन में आपको रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
https://shopsy.app.link/c34rkZNuPkb

यदि आपके द्वारा रेफर किया गया लिंक से आपका मित्र साक्षी ऐप इंस्टॉल करके रजिस्टर कर लेता है तो जब वह शॉप सी ऐप द्वारा पहला आर्डर करता है तो उस ऑर्डर को सक्सेसफुली डिलीवरी होने के बाद आपको ₹150 रिवॉर्ड मिलता है। इसी तरह से आप सब से अप्रैल से और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

रेफरल पैसा आपको तभी मिलेगा जब आपका फ्रेंड अपना पहला आर्डर कम से कम ₹300 से अधिक का करेगा

सबसे आफ डिफरेंट प्रोग्राम्स की सबसे खास बात यह है कि यह हमेशा एक नए रिफंड रजिस्ट्रेशन पर आपको 150 रियोर्ड मिलता है।

Shopsy App Referral Reward पाने के लिए क्या करना होगा

Shopsy App पैसा पाने के लिए अपने मित्र को सबसे लिंक करना है और जब आपका मित्र शख्सियत द्वारा पहला आर्डर कम से कम ₹300 का करता है तो आपको 150 रिवॉर्ड का रिवॉर्ड मिलता है।

Shopsy App से Referral करके कितना पैसा कमा सकते है।

Shopsy App से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है यह हर एक रेफरल पर आपको 150 रिवॉर्ड मिलता है।

फ्लिपकार्ट शोप्सी एप Referral Reward कहां मिलेगा

Shopsy App Referal Rewords आपको Referal and Earn Program पेज पर मिलेगा

Shopsy Customer Support Service

  • Shopsy Email Contact– support@shopsy.in
  • Flipkart Shopsy Contact Number– 1800-208-9898
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

1 thought on “Flipkart Shopsy App से पैसा कमाए फ्लिकार्ट से ऑर्डर करके पैसा कमाए”

  1. Shopsy App से पैसे कैसे कमाए ओर अधिक जानकारी के लिए

    Reply

Leave a Comment