Skip to content
Hindihelp4u
  • My Best India
  • टेक्नोलॉजी टिप्स
  • डिजिटल इंडिया

Home - सोशल मीडिया - फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं (Create A Facebook Id in Hindi)?

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं (Create A Facebook Id in Hindi)?

May 12, 2022May 11, 2022 by Hindihelp4u

फेसबुक को लगभग सभी लोग जानते ही होंगे फेसबुक एक बहुत बड़ी ऑनलाइन सोशल साइट है। इसका इस्तेमाल पूरे विश्व में होता है। कुछ लोग जिन्हें फेसबुक के बारे में नहीं पता उन्होंने अभी भी फेसबुक अकाउंट नहीं बनाया है। तो आज मैं उनके लिए है जानकारी लेकर आया हूं। यदि आप अपना फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारी इस जानकारी को फॉलो करके अपना एक नया फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं।

विषय सूची देखे
1 फेसबुक क्या है (What is Facebook in Hindi) ?
1.1 हम फेसबुक में क्या-क्या कर सकते हैं ?
1.2 फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए क्या होना चाहिए
2 फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं (how to create a Facebook account)
फेसबुक-अकाउंट-कैसे-बनाएं

दोस्तों फेसबुक अकाउंट बनाना बहुत आसान है आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके अपना फेसबुक अकाउंट आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए फेसबुक अकाउंट बनाने से पहले हम पहले फेसबुक के बारे में जानते हैं कि फेसबुक क्या है फेसबुक के फाउंडर कौन है और फेसबुक को कब कहां बनाया गया।

  • प्रेगनेंसी में उल्टी कब कितने दिनों बाद होती है गरेलू उपाय ?
  • 9 अनोखी वेबसाइट-इंटरनेट पर दुनिया की रहस्यमई वेबसाइट ?

फेसबुक क्या है (What is Facebook in Hindi) ?

फेसबुक एक सोशल साइट है जिस पर हम अपने मित्रों और परिवार के साथ ऑनलाइन तरीके से जुड़े रहते हैं और उन्हें वीडियो कॉल ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं। हम फेसबुक पर अपनी जानकारी अपने कार्यकाल के बारे में भी भी शेयर कर सकते हैं और उस पर लोगों की टिप्पणी और विचार को प्राप्त कर सकते हैं।

  • फेसबुक के फाउंडर– मार्क जुकरबर्ग, डस्टिन मोस्कोवित्ज, एडुआर्डो सवेरिन, एंड्रयू मैकुलम, क्रिस हगीज है।
  • फेसबुक कब बनाया गया- फेसबुक को 4 फरवरी 2004 को कैंब्रिज, मैसाचुसेट्स यूनाइटेड स्टेट में
  • हेडक्वार्टर– फेसबुक का हेड क्वार्टर मेंलो पार्क कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेट में है।

हम फेसबुक में क्या-क्या कर सकते हैं ?

जैसा कि हमने ऊपर बताया फेसबुक एक सोशल साइट है, और इसमें क्या क्या कर सकते हैं उसके बारे में भी बात कर लेते हैं।

  • फोटो शेयर करना
  • वीडियो शेयर करना
  • वीडियो और ऑडियो कॉल करना
  • चैटिंग करना या मैसेज करना
  • टिप्पणी करना
  • मित्र बनाना
  • किसी की पोस्ट पर लाइक करना
  • इसके अलावा फेसबुक पर हम ग्रुप बना सकते हैं और पेज भी बना सकते हैं।
  • आजकल फेसबुक बिजनेस की तरह यूज किया जा रहा है। किसी भी बिजनेस ग्रोथ करने के लिए भी फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए क्या होना चाहिए

फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए ज्यादा प्रूफ की जरूरत नहीं है, आपके पास बस जिसका अकाउंट बनाना है उसका नाम मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जन्मतिथि डिटेल होना जरूरी है।

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं (how to create a Facebook account)

दोस्तों फेसबुक अकाउंट बनाना बहुत आसान है बस आपके पास एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर लैपटॉप में से कोई भी एक चीज हो और इंटरनेट होना जरूरी है। इतना सब कुछ होने के बाद अब आपको फेसबुक बनाने की जानकारी होनी बहुत जरूरी है क्योंकि बिना जानकारी के फेसबुक अकाउंट नहीं बना पाएंगे तो चलिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं फेसबुक अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

फेसबुक अकाउंट आप दो तरह से बना सकते हैं यदि आप मोबाइल यूजर है तो मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करके फेसबुक अकाउंट आसानी से बना सकते हैं यदि आप कंप्यूटर लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फेसबुक की वेबसाइट पर यही जाकर स्टेप फॉलो करके फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं।

स्टेप.1 Download Facebook app- सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद तो उसे आपको ओपन करना है।

स्टेप.2 Create New Facebook account- अब यहां पर आप देख सकते हैं आपको फोन नंबर और पासवर्ड मांगा जा रहा होगा लेकिन यह यदि आप अकाउंट बना हुआ है उसके लिए है लेकिन हमें एक नया अकाउंट बनाना है तो हमें उसके नीचे दिए गए क्रिएट न्यू फेसबुक अकाउंट पर जाना है।

Create-a-New-Facebook-account-in-Hindi

स्टेप.3 Enter Your Name- क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करने के बाद सीधा फेसबुक के अकाउंट बनाने का ऑप्शन आ जाता है उसके लिए जॉइन फेसबुक का डैशबोर्ड आ जाता है, यहां पर आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है एलाऊ मांग रहा है जो कि कांटेक्ट का है आपको यहां पर अलाव कर देना है और यहां पर अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डालना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।

Enter-Your-Name-in-Facebook

स्टेप.4 Whats Your Birthday- फर्स्ट नेम लास्ट नेम डालने के बाद अब नेक्स्ट कर देना है नेक्स्ट करने के बाद आपको यहां पर अपना डेट ऑफ बर्थ डालना है जन्मतिथि यहां पर पूरा अपना सिलेक्ट कर ले उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।

facebook-account-banaye

स्टेप.5 Select Your Gender- जन्मतिथि डालने के बाद अब नेक्स्ट जेंडर सिलेक्ट करना है मेल या फीमेल अपना जेंडर चुन करके नेक्स्ट कर दें।

स्टेप.6 Enter Your Mobile Number- अब नेक्स्ट आपको इंटर योर मोबाइल नंबर का ऑप्शन आता है यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो नीचे आपको साइन अप विद ईमेल ऐड्रेस का ऑप्शन मिलेगा यहां पर क्लिक करने के बाद आप ईमेल आईडी द्वारा फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं।

facebook-me-Mobile-number-jode

स्टेप.7 मुझे मोबाइल नंबर से बनाना है तो मैं अपना मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक कर दूंगा लेकिन यहां पर आपको ध्यान देना है आपके मोबाइल नंबर डाल रहे हैं वह मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि उस पर एक ओटीपी जाता है।

स्टेप.8 Create Facebook Password- अब नेक्स्ट हमें एक पासवर्ड बनाना है आप देख सकते हैं यूजर पासवर्ड का ऑप्शन मिलता है यहां पर एक पासवर्ड डालना है।

facebook-password-banaye

पासवर्ड आप जो भी बनाए उसे याद रखना है क्युकी अगर आप फेसबुक पासवर्ड भूल जाते है तो आपको रिसेट करना होता है।

स्टेप.9 Add Your Email id- पासवर्ड बनाने के बाद अब आपको ऐड ईमेल का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको यदि ईमेल जोड़ना है तो यहां से जुड़ सकते हैं यदि नहीं जोड़ना चाहते हैं तो नीचे स्किप बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

facebook-me-email-jode

स्टेप.10 Finished Setup- स्कीप करने के बाद हमारा फेसबुक अकाउंट बन जाता है अब हमें फेसबुक फिनिश्ड साइनअप का ऑप्शन मिलेगा जिसमे साइनअप पर क्लिक करें और आपका अकाउंट को साइन इन करना है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है।

facebook-account-ban-gya

नोट कृपया आपने जो भी फेसबुक पासवर्ड बनाया है उसको कहीं सेव कर ले या फिर याद कर ले, यदि पासवर्ड भूल जाएंगे तो आपको दोबारा रिसेट करना पड़ेगा।

स्टेप.11 Add Facebook Profile- फेसबुक साइन इन होने के बाद अब आपको प्रोफाइल पिक्चर लगाना है आप गैलरी में से कोई अपना फोटो यहां पर लगा सकते हैं या फिर उसे स्किप कर दें फोटो को आप बाद में भी लगा सकते हैं।

add-profile-photo-in-facebook

दोस्तों आपने अपना फेसबुक अकाउंट बना लिया है, यदि आपको फेसबुक अकाउंट बनाने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Latest Posts

  • All Realme Phone Unlock- किसी भी रियल मोबाइल लॉक भूल जाने पर येसे खोले?
  • Instagram Reels Video, Photo, Story Download कैसे करें
  • Bhim App Register कैसे बनाए Bhim UPI ID and PIN कैसे बनाते है?
  • Google Pay UPI ID और UPI PIN कैसे बनाए Gpay Register कैसे करें?
  • Temporary and Permanently Instagram Account Delete कैसे करें?

All Categories

  • Uncategorized
  • ऐप्स और गेम
  • कंप्यूटर जानकारी
  • गूगल एडसेंस
  • टेक्नोलॉजी टिप्स
  • डिजिटल इंडिया
  • पैसा कमाए
  • बैंकिंग
  • ब्लॉगर
  • मोबाइल टिप्स
  • यूट्यूब
  • वर्डप्रेस
  • वेब सीईओ
  • शेयर मार्केट
  • शॉपिंग टिप्स
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सेलिब्रिटी
  • सोशल मीडिया
Enter your Email Address join with us अपना ईमेल डालकर ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें

    2022 © About Us》 Contact Us》 Privacy Policy》 Comment Policy》 Disclaimer》