Home » मोबाइल टिप्स » मोटरोला फोन में Call Record कैसे करें

मोटरोला फोन में Call Record कैसे करें

हेलो दोस्तों आज की जानकारी में हम बात करने वाले मोटरोला फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे की जाती है इसके बारे में आजकल जो भी फोन आ रहे हैं सभी मैं गूगल डालर दिया जा रहा है जबकि आपको पता है इसमें गूगल का Stock android आता है तो उसमें भी आपको गूगल का डालर मिल जाता है। और यदि आप अपने मोटरोला फोन में कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे बताएंगे तारिक को फॉल करके ने मोटोरोला फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

मोटरोला-फोन-में-कॉल-रिकॉर्डिंग-कैसे-करते-हैं

दोस्तों कॉल रिकॉर्डिंग बहुत जरूरी है आज के धोखाधड़ी दुनिया में कॉल रिकॉर्डिंग एक बहुत ही उम्दा सुबूत हो जाता है किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए आप कॉल को रिकॉर्ड जरूर करें जो एक महत्वपूर्ण सबूत होता है और आज के इस जानकारी में हम मोटरोला फोन में कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में जाने वाले हैं।

मोटरोला फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं (How to Record a Call In Motorola phone)

1. सबसे पहले आपको अपने मोटरोला फोन के कॉल डायलर ओपन करना है। मोबाइल कॉल डायलर ओपन होने के बाद ऊपर आप 3dot (•••) देख सकते हैं उस पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे इमेज में भी आप देख सकते हैं।

Motorola-phone-Me-call-Recording

अब आपको सेक्शन आ जाएगा जिसमें सेटिंग का ऑप्शन मिलता है आपको सेटिंग में जाना है।

2.सेटिंग में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाता है आपको कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

Motorola-phone-Me-call-Recording

3.मोटरोला फोन कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको यहां पर कॉल रिकॉर्डिंग के सभी फचर मिल जाते हैं जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।

Motorola-phone-call-recording-features

चलिए इन सभी फ्यूचर के बारे में जान लेते हैं

  • Delete Recordings-सबसे पहला ऑप्शन है डिलीट रिकॉर्डिंग यहां पर आपने जो भी अपने मोटरोला फोन से कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं उसको आप ऑटोमेटेकली डिलीट करना चाहते हैं। या नहीं जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।
Motorola-auto-call-recording
  • उसमें Never, After 7days, After 40days, After 30days का ऑप्शन मिलता है यदि आप ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग को डिलीट करना चाहते हैं तो कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं यदि ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट नहीं करना चाहते तो नेवर पर क्लिक करके सेव कर दे।
  • Delete All Call Recording– दूसरे नंबर पर डिलीट ऑल कॉल रिकॉर्डिंग यदि आप वनक्लिक में जितने भी रिकॉर्डिंग है उसे डिलीट करना चाहते हैं तो आप इस पर क्लिक करके सभी रिकॉर्डिंग को एक क्लिक में ही डिलीट कर सकते हैं।
  • Number Not in Your Contacts- यदि आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल फोन में जो नंबर सेव नहीं है उसकी कॉल आते ही ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड होने लगे तो आप इसे ऑन कर दें जब भी कोई अननोन नंबर से कॉल आएगा तो ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड होने लगेगा।
  • Selected Number-यदि आप चाहते हैं कि हमारे फोन में सेव जितने भी नंबर है उनमें से कुछ चुने हुए नंबर की ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग हो तो वह फोन नंबर को यहां से सिलेक्ट करके ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं।

आपने मोटरोला फोन में कॉल रिकॉर्डिंग के सभी फीचर के बारे में जान लिया है अब चलिए जान लेते हैं यदि हमें मैनुअली कॉल रिकॉर्ड करना है तो कैसे करते हैं और किसी रिकॉर्डिंग को सुनना है कहीं शेयर करना है तो कैसे भेजते हैं।

4. मोटरोला फोन में वाली कॉल रिकॉर्डिंग के लिए जब भी आप कहीं भी कॉल लगाते हैं और जब कॉल रिसीव हो जाता है तो कॉल नहीं आपको एक बटन मिल जाता है रिकॉर्डिंग का इस पर आप क्लिक करके कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।


Motorola-auto-call-recording-button

और कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए फिर से उसी बटन पर क्लिक करके कॉल रिकॉर्डिंग बंद कर सकते हैं यह एक मैनुअली प्रक्रिया है।

5. मोटरोला फोन में कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के लिए आपको डायलर में जाना होता है डॉलर में आप जिस नंबर पर हुए कॉल रिकॉर्डिंग को सुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करना होता है उसके बाद नीचे कॉल रिकॉर्डिंग आ जाएगा। जहां से आप उसे सुन सकते हैं या फिर यहां से आप कहीं भी शेयर भी कर सकते हैं।

और यहां भी आप उस कॉल रिकॉर्डिंग को डिलीट करने का ऑप्शन देख सकते हैं पहले साइड में दिया हुआ है उस पर क्लिक करके इसका रिकॉर्डिंग को डिलीट भी कर सकते हैं।

Motorola-me-call-record-kaise-hota-hai

तो आपने इस जानकारी में मोटरोला फोन में कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में जाने दोस्तों आप सभी फोन में गूगल डायलर के साथ आ रहा है और इसमें Call Recording के लिए गूगल अपना ही फीचर दिया है और जब भी आप कॉल रिकॉर्ड करते हैं तो एक वॉइस आपको मिलता है कॉल Call Recording Have been Enabled और कॉल रिकॉर्डिंग बंद होते समय फिर से एक Voice Command मिलता है Call Recording Have been Ended, तो दोस्तों आप गूगल के इस फीचर से सहमत हैं या नहीं मैं कमेंट करके जरूर बताएं।

Share on:

Leave a Comment