हेलो फ्रेंड्स यदि आप अपने Paytm Password को भूल गए हैं। तो आप बहुत आसान तरीका से रीसेट कर सकते हैं, कुछ लोगो को ये समस्या आ रही है जब भी वो पेटीएम आईडी पासवर्ड बदलने का नंबर डायल करता है बार बार में व्यस्त आ रहा है , तो आपको परशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बस हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
पहले तो आप आम तौर पर पेटीएम के पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं। लेकिन पेटीएम के नए अपडेट आने के बाद आपको अपने रजिस्टर नंबर से कॉल करके रीसेट करना होता है। आज हम आपको इज़ ट्यूटोरियल मी Paytm id Password को रीसेट करने की पूरी स्टेप्स बताने वाले है। पहले हम जान लेते हैं, पेटीएम पासवर्ड को चेंज कैसे करते हैं।
Paytm password Change पेटीएम पासवर्ड को कैसे बदले?
Paytm password Change और Reset करना अलग बात होती है। यानी कि Paytm को बदलना और के Paytm Password Reset करना इस जानकारी में हम दोनों आपको बताएंगे।
अगर आप अपने पेटीएम का पासवर्ड भूले नहीं है लेकिन उसे बदलना चाहते हैं को आपको ये नीचे स्टेप फॉलो करना होगा।
Step.1 सबसे पहले आपको जाना है पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट और याद रखें ऐप के मध्यम से चेंज करना चाहते हैं तो लॉग इन ऑप्शन पर जाना है। अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है, अगर ये स्टेप्स कर चुके हैं तो नेक्स्ट स्टेप फॉलो करें।
Step.2 पेटीएम लॉगिन होने के बाद अब ऊपर कॉर्नर में स्माइल आइकॉन कर जाना है, उसपर क्लिक करेंगे तो आपका पुरा अकाउंट सेटिंग ओपन हो जाता है, जिसमे आपको पुरा ऑप्शन मिल जाता है।
Step.3 अब नीचे जाने पर Security और सेटिंग सेक्शन में Change Password का Option दिया गया है। सिंपल उसपर क्लिक करना है।
Step.4 अब आगे आपको तीन Blank Tab मिलेगा 1st में अपना Paytm Password डालें और 2nd and 3rd में नया पासवर्ड डालें जो बनाना चाहते हैं।
उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें कर दे बीएस आपके पेटीएम का पासवर्ड सक्सेसफुली चेंज हो जाएगा। याद आप पेटीएम आईडी पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे भी आशा से रीसेट कर सकते हैं। उसके लिए अच्छे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Paytm Password Reset पेटीएम पासवर्ड भूल जाने पर दुबारा कैसे बनाये?
पेटीएम अब और भी सिक्योर हो गया है, जहां पैसे का लेने दें होता है, वहा सिक्योर तो होना ही चाहिए, पहले आप सिंपल ओटीपी से पेटीएम का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। लेकिन आए न्यू पेटीएम अपडेट पर ये और भी सिक्योर कर दिया गया है। अब Paytm Password Reset करने के लिए आपको अपना पेटीएम से पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा, तबी आपका पेटीएम पासवर्ड रीसेट हो सकता है।
Step.1 पहले आपको जाना है पेटीएम वेबसाइट या फिर पेटीएम ऐप को ओपन करना है। जहां पर आप पासवर्ड दर्ज करें उसके बाद पासवर्ड दर्ज करें पासवर्ड का विकल्प है उसपर क्लिक करें।
Step.2 जैसे ही आप पासवर्ड भूल जाओ पर क्लिक करते हैं तो नए आपके सामने एक मोबाइल नंबर आ जाता है, अब आपको मोबाइल नंबर पर कॉल करना है।
ध्यान दे- कॉल करें उसी नंबर से करें जिसे आपका पेटीएम अकाउंट बना हुआ है।
Step.3 अब कॉल करने पर इंस्ट्रक्शन में बताये गए Paytm Password भूल जाने पर रीसेट करने के लिए बस आपको वही विकल्प चुनना है।
Step.4 अब पेटीएम के द्वारा आपके पेटीएम पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा जिसमे पासवर्ड रीसेट करने का लिंक दिया रहता है।
- बैंक से पेटीएम में पैसा जोड़ें कैसे करें?
पासवर्ड रीसेट नंबर व्यस्त बताएं क्या करें?
याद बार बार Paytm Password Reset कॉल नंबर डायल करने पर व्यस्त आ रहा है, टेंशन लेने की कोई बात नहीं आपको दिए गए नंबर को अपने रजिस्टर पेटीएम मोबाइल नंबर से डायल करना है। और paytm Password Reset कर देना है।
Paytm password Reset और 24×7 हेल्प कॉल नंबर
आला Paytm Password Reset करने का 2 मोबाइल नंबर दिया गया है दोनो ट्राई करें पेटीएम आईडी पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
- कॉल- 01133996699
- कॉल- 01203888388
बैंक, वॉलेट और पेमेंट इश्यू हेल्पलाइन नंबर-
Bank , Payment या Wallet से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नीचे दिए गए नंबर पर फोन करें।
- कॉल- 01133996699
पेटीएम मॉल और ऑर्डर हेल्पलाइन नंबर-
याद आप पेटीएम मॉल से शॉपिंग करते हैं, अपने ऑर्डर को स्टेटस जनना चाहते हैं तो नंबर पर कॉल करें।
- कॉल- 011 3377 6677
पेटीएम फ्लाइट, बस और ट्रेन टिकट हेल्पलाइन नंबर-
- उड़ान- 9916899168
- बस- 9555123123
- ट्रेन- 9555395553
तो क्या आप अपने भूल गए पेटीएम पासवर्ड को बदल सकते हैं, याद आप हमारी है जानकर अच्छी लगी तो शेयर करें। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी अगर आपको पेटीएम से संबंधित कोई समस्या हो तो कमेंट करके बताएं।
Mera BSNL ka number dono nubmer per call nhi ho rhi 2 week se jayad time ho gya ha. Har baar call karne per busy hi aata. Pls help me
Aap Is 01133996699 Number par Try karen