Google Chromecast से साधारण टीवी को Smart TV कैसे बनाये ?

Google Chromecast-Hello दोस्तों Hindi Help 4u में आपका स्वागत है। आज इस जानकारी में Google क्रोमकास्ट के बारे में बताने वाले हैं गूगल क्रोमकास्ट क्या है। और किस लिए बनाया गया है। सोचो अगर आपके Tv में Internet चलने लगे जो कि आप अपने छोटे स्मार्टफोन में देखा करते थे।

अब आप एक बड़े Screen पर Youtube, online Videos, TV show अपने Mobile से Casting करके चलने लगे, तो कितना मज़ा आएगा।

गूगल के पास भी Video Streaming Service के लिए Device उपलब्ध है। कंपनी ने 2014 में ही क्रोमकास्ट को भारत में लांच किया था लेकिन अब इसका Advanced Version आ चुका है। यह पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और कहीं ज्यादा कंटेंट के साथ उपलब्ध है।

Amazon Fire TV Stick की तरह यह भी इंटरनेट पर ही कार्य करता है। और इसे भी आपको पहले अपने टीवी पर कास्ट करना होगा।

Google chromecast detail info6 1
Google chromecast detail info6 1

दोस्तों Technology के इस दुनिया मे Daily New New Gadgets Market में Launch होते रहते है। और Google Baba की तो बात ही अलग है, Google Baba अपने Customer की Problems को देखकर कुछ न कुछ नया करते ही रहते है। To ज्यादा समय न लेते हुए गूगल chromecast के बारे में जानते है।

Google Chromecast Information Details in Hindi

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने टीवी में क्रोमकास्ट को कनेक्ट करना होगा इसे टीवी के HDMi port से Connect करना होगा। आप tv input में जाकर इसे HDMI mode पर लाएं जिस पर Chromecast Connect है। अब आप अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम Application Download करें याद रहेगी यह तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल टेबलेट दोनों समान वाईफाई नेटवर्क पर हो।

आपको Google chrome home app के Setting में जाकर Add Device करना है। जैसे ही यह कनेक्ट होगा इसके बाद कुछ प्रोसेस होगा और फिर आपको अपने गूगल अकाउंट में Signup करना होगा। सेट अप पूरा होते ही आप के मुख्य पेज पर आ जाएगा सेटअप पूरा होने के बाद आप का काम हो जाएगा।

अब आप अपने फोन से कौन कास्ट का उपयोग कर सकते हैं और आपका साधना Tv Smart TV बन जाएगा। हालांकि Amazon fire tv stick से यह थोड़ा अलग है इसमें आपको अलग से Remote नहीं मिलता है आपको अपने फोन से ही अपडेट करना होगा।

Google Chromecast क्या है?

यह गूगल की एक कचट है जो एक पेन ड्राइव की तरह होता है। इसके हेल्प से अपने टीवी में Internet का पूरा मजा ले सकते हैं। गूगल क्रोमकास्ट से आप अपने टीवी को Digital tv की तरह बना सकते हैं इसे आप HDMI Port में Connect कर कर Use करते हैं।

  • 1st Generation Chromecast- The 1st Generation Chromecast 24 July 2013 में Announced हुआ था जो को Video Streaming (Video Casting ) के लिए बनाया गया था।
  • 2nd Generation & audio-2nd Gen. की Display 1080p and 29 September 2015 में लॉन्च किया गया था।
  • Ultra – Ultra नाम से ही पता चलता है इसमें 4k Ultra HD Display update किया गया है जोकि 6 November 2016 को लॉन्च किया गया था।

Chromecast क्यों बनाया गया है?

Google Chromecast इसलिए बनाया गया कि आप इंटरनेट का मजा आपने टीवी पर भी ले सकते हैं अभी तक आप Online Movie, Youtube, Browsing अपने Computer Laptop या Mobile में किया करते थे बट अब आप अपने टीवी में भी ऐसा बहुत आसानी से कर सकते हैं

अब तो बहुत ऐसे Digital tv Market में आ गए हैं। जिसमें हम इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। But इसके लिए आपके पास Digital tv नहीं है वह गूगल क्रोमकास्ट गजट के द्वारा अपने टीवी को Digital बना सकते हैं।

Chromecast 2 HDMi किस किस Device में use कर सकते है।

Chromecast Plugin iphone,ipad, Android Mobile and Tablet Windows laptop and Chromebook में Use कर सकते हैं। इसका यूज करने के लिए आपको अपने Device में App Download करना पड़ेगा। और PC में Google Chromecast Login Bookmarks करना होगा। क्रोम कास्टिंग के अब आपको Google Play Store पर मिल जाएगा।

India me Chromecast की Price क्या है।

इस गजट को शुरुआत में जब बनाया गया था तो US में इसकी कीमत थी $35 अभी इंडिया में भी आ गई है इसकी Price है 3399 पर जो आपको Flipkart, Snapdeal, से ऑनलाइन Order कर सकते हैं

Google Chromecast Setup कैसे करें।

Google cast technology streaming करने के लिए दो तरीके हैं ।

Step1.

सबसे पहले आप इस gadgets को अपने मे Plugin करदन होगा जैदी की Pendrive लगते है।

Step2. अब आप Mobile Casting करके Chromecasting का use करना चाहते है। तो पहले अपने Mobile में Casting Support app को Download करके Install करना होगा। या आप ऐसा भी कर सकते है अपने PC में Chromecast Plugin install करके भी Cast कर सकते है।

Download Google Cast app

Step.3.Chromcast को Tv में लगा देने के बाद अपने mobile का में Cast app Open करने पर I See The Code का option मिलेगा अगर वो कोड आपके TV में भी दिख रही है तो उस option पर click कर देना है।

Step.4. अब Next में आपको एक username Add करके Next कर देना है, अब WIFi का Setup Option आ जायेगा, जिसमे अपने WIFi का Password डालकर Connect Button पर click कर देना है।

Step.5 अब कुछ Sec. के बाद आपका TV इटरनेट से Direct Connect हो जाएगा। Ab जो भी Youtube Video को आप App के द्वरा play करेंगे आपको आपके Tv पर भी दिखेगा।

यदि आप चाहते है, आपका TV आपके Mobile को cast करे तो आपको उसका भो Option दिया है। जिससे आपके मोबाइल की पूरी Screen Tv पर Show होगी ?

Chromecast से क्या क्या कर सकते है।

इसके जरिए आप अपने टीवी में अपने मोबाइल के द्वारा Internet, YouTube, Movie and TV सबकुछ में स्मार्ट फोन से कनेक्ट करके अपनी टीवी पर चला सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं

Chromecast ka Use बैठे बैठे आसानी से कर सकते है, बस आपको अपने Tv के HDMi में Plugin करना होगा, और अपने Device से Connect करना होता है।

Chromecast Price और Buy कैसे करें ?

यदि आप चाहते हैं गूगल के इस लेटेस्ट बजट को Casting को खरीदना तो इस ऐप Online Flipkart ने के लिए Paytm के द्वारा ऑनलाइन होने कर सकते हैं अभी फिर कार पर 11% का डिस्काउंट चल रहा है जो आपको 2999 मिल जाएगा जिसकी Actual 3099 रुपये है।

Buy Now Chromecast 2

गूगल क्रोमकास्ट क्या है?

गूगल क्रोमकास्ट आपके टीवी पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वीडियो एप्लीकेशन और सारे बहुत सी सामग्री को इंटरनेट के जरिए टीवी पर चलाने का कार्य करता है?

मैं अपने टीवी को क्रोमकास्ट से कैसे जुड़े?

गूगल क्रोमकास्ट को टीवी से कनेक्ट करने के लिए क्रोमकास्ट में दिए गए केवल की मदद से अपने टीवी एचडीएमआई केबल से कनेक्ट करना है। जिसके बाद यह कनेक्ट होकर चलने लगता है।

क्या क्रोमकास्ट है सभी टीवी पर काम करता है?

जी हां यह सभी टीवी पर कार्य करता है लेकिन आपकी टीवी में एचडीएमआई प्लग इनपुटकनेक्शन होना चाहिए जिसका एचडीएमआई वर्जन 2.2 होना चाहिए।

गूगल क्रोमकास्ट वाईफाई या मोबाइल डेटा का उपयोग करता है?

जी हां गूगल क्रोमकास्ट मोबाइल डाटा या वाईफाई से कनेक्ट होने पर है स्ट्रीमिंग करता रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment